99+ BF Ki Shadi Sad Shayari (New 2024)| दर्द भरी शादी शायरी
bf ki shadi sad shayari – शादी की दर्द भरी शायरी प्यार करने वाले प्रेमिका और प्रेमी की शादी हो जाती है। तो उनपे क्या बीतती है, तो सिर्फ वही जानते है । इस प्यार के दर्द को इस लिए इस दर्द को शायरी में लाये है।
तो अब सुरुवात करते है इस boyfriend shadi ki sad shayari को जो तुम्हे काफी पसंद आने वाली है। और आप इन्हे अपने प्यार को को भी शेयर कर सकते है।
bf ki shadi sad shayari
कल रात से एक पैगाम ने #मुझको बहुत ही सताया है, देखो मेरे सनम ने मुझे अपनी शादी का #पैगाम जो भिजवाया है !!
वो मिली भी तो क्या मिली बन के जो #बेवफा मिली, इतने तो #गुनाह भी ना किये थे मैंने जितनी मुझे ये सजा मिली !!
मिसाल तो बहुत सी हैं #मगर हल बस एक है सुबह से शाम तक बस दिल में मेरे #हलचल उसी के आने की है !!
प्यार किसी और से शादी किसी और से शायरी
जब तक शोर मेरे नाम का इस #दुनिया में गुंजेगा, तब तक तो वो विदा हो जाएगी !!
वो सामने मेरे #दुल्हन की तरह सजी बैठी हैं ख़्वाब तो अच्छा है मगर अब इन #ख्वाबो में भी क्या रखा है !!
मुबारक हो तुमको अब #शादी तुम्हारी सदा खुश रहो बस दुआ यही है हमारी !!
दुल्हन बनकर जिस दिन तू जा रही होगी तेरे हाथों में #मेहँदी भी रचाई जा रही होगी, उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए वो प्यार तो नही होगा पर उस दिन के बाद तू भी मेरी मौत पर हर रोज #आंसू बहा रही होगी !!
मत रख यु हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम हमने हर दफा #बेवफाई ही पायी है, मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्मो के निशान तू हमने हर चोट ये दिल पे #खायी है !!
तेरे माथे की ये #बिंदिया चमकती रहे तेरे हाथों की मेहँदी भी महकती रहे, तेरे जोड़े की रौनक सदा #सलामत रहे तेरी चूड़ी हमेशा यूही खनकती रहे !!
जिनकी राहों में हमने बस #बिछाये थे सितारे, रहते है हर पल उन्ही के सहारे, हो गए है सारे #शिकवे गीले भी किनारे, मगर फिर भी वो क्यों हुए न हमारे !!
भले ही जागीर किसी गैर की है तू, पर ख्वाबों की मेरे #तस्वीर है तू, मुझे मिलती भी तो कैसे मिलती, किसी और के #हिस्से की जो तक़दीर है तू !!
आशा करता हु दोस्तों आपको यह bf ki shadi sad shayari पसंद आयी होगी। और आपने अपने दोस्तों और lover को भी शेयर कर दिया होगा। और हमें शादी की दर्द भरी शायरी किसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये।