99+ BF Ki Shadi Sad Shayari 2025| दर्द भरी शादी शायरी

bf ki shadi sad shayari – शादी की दर्द भरी शायरी प्यार करने वाले प्रेमिका और प्रेमी की शादी हो जाती है। तो उनपे क्या बीतती है, तो सिर्फ वही जानते है । इस प्यार के दर्द को इस लिए इस दर्द को शायरी में लाये है।

तो अब सुरुवात करते है इस boyfriend shadi ki sad shayari को जो तुम्हे काफी पसंद आने वाली है। और आप इन्हे अपने प्यार को को भी शेयर कर सकते है।

कल रात से एक पैगाम ने #मुझको बहुत ही सताया है,
देखो मेरे सनम ने मुझे अपनी शादी का #पैगाम जो भिजवाया है !!

वो मिली भी तो क्या मिली बन के जो #बेवफा मिली,
इतने तो #गुनाह भी ना किये थे मैंने जितनी मुझे ये सजा मिली !!

bf ki shadi sad shayari New hd photos (1)

ख्वाब हमारे बस #ख्वाब बन कर ही रह गए हमारी इन आखों में,
उसके शादी के मंडप को जो हमने अपने #अश्क़ों से था सजाया !!

हम तो बस अकेले थे अकेले हैं और यूही #अकेले रह जायेंगे,
खुशियाँ जो मेरी थी आज उसी ने #दिल मेरा यु दुखाया है !!

सारी गलतिया भी तेरी #माफ़ की सब खताओं को तेरी हमने भुला दिया,
गम तो बस इतना है कि मेरे प्यार का तूने #बेवफा बनके सिला दिया !!

bf ki shadi sad shayari New hd photos 2024

मुझे आज भी उसके प्यार की वो #शिद्दत रोने नहीं देती यारों,
वो कहते थे की #मर जायेंगे हम तेरे आंसुओ के गिरने से पहले !!

सोचा था की एक दिन वो जरूर मेरी ही दुल्हन बन कर आएगी,
दुल्हन तो वो बन गयी पर कोई और आज उसे लेने आया है !!

जब जाना ही था तो क्यों उसने रातों का यु #ख्वाब सजाया था,
सिखाया था जिसने #हसना मुझे उसी ने आज हमको खूब रुलाया है !!

शादी मुबारक शायरी

जिनकी शायरी में अक्सर दर्द #बेशुमार होता है,
वो शायर नही बल्कि जरूर किसी बेवफा का #दीवाना होता है !!

मेरी ख्वाबो की रात अब वो किसी और के साथ #बिताएगी,
हम मनाएँगे #मातम बस अब ग़मो का हम पर साया जो दुखो का छाया है !!

ऐसे कैसे बुरा कह दूँ तेरी इस #बेवफाई को,
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है ज़माने में !!

bf ki shadi sad shayari hd images 2024

तू खुश रहे हमेशा #आबाद रहे चाहे कहीं पर भी तू,
तेरी ख़ुशी से ही खुश हूँ हमने तो बस तेरा साथ निभाया है !!

उम्मीद है अगर मर भी गए हम तुम जरूर आओगी,
आओ भी क्यू न लाल जोड़े से आज तुमने मेरा कफ़न जो बनाया है !!

जा कर उस खुदा के पास फिर से #तुझको ही मांगेंगे,
मिलेंगे अगले जन्म मैं फिर अब यह अरमान दिल में अपने जगाया है !!

bf ki shadi sad shayari hd photos 2024

इश्क में डूबी हुई कोई #ग़ज़ल उन्हें पसंद नहीं वैसे ,
बेवफाई के हर शेर पे वो अक्सर वाह-वाह किया करते हैं !!

हमारा हाल भी न जान सके वो यु हमे #बेहाल देखकर,
और हम कुछ भी न कह सके उन्हें इतना खुशहाल देखकर !!

मोहब्बत बिल्कुल #शतरंज उस खेल जैसी हैं,
सिर्फ़ एक गलत चाल ही काफी है और सीधे शादी !!

रुसवा क्यों करते हो तुम #इश्क़ को मेरे ए दुनिया वालो,
मेहबूब तो तुम्हारी बेवफा है तो #इश्क़ का इसमें क्या गुनाह !!

मेरी निगाहों में यु बहने वाले ये #आवारा से मेरे अश्क
पूछ रहे है मेरी #पलकों से तेरी वो हर जुदाई की वजह !!

शादी की दर्द भरी शायरी

love bf ki shadi sad shayari hd images 2024

वो देखा करती थी यु मेरे चेहरे को,
जैसे कोई माँ अपने बच्चे को एक टूक निहारती है !!

तुम क्या जानो बेवफाई की इस #हद को दोस्तों,
वो हमसे इश्क #सीखती रही वो भी किसी ओर के लिए !!

तेरी एक #मुस्कुराहट पर मैंने अपना ये जीवन वार दिया,
केवल तू ही थी जिससे मैंने इतना #ज्यादा प्यार किया !!

#हम जरा नाम कमाने में क्या #मशरूफ हुए,
तुम तो शादी करके हमको भूल ही गई !!

$हम चाह कर भी नहीं टूटते हर दफा,
होता यही है इश्क़ में तो भला #इश्क़ का क्या क़ायदा !!

दूर भी उनको किया जाता है जो बरसों के हो साथी,
और अनजान लोगों की आपस में करा दी जाती है शादी !!

दूल्हा-दूल्हन को अब नहीं #तकता कोई
क्यूँकि उस #बारात में एक और चाँद मौजूद है !!

new love bf ki shadi sad shayari hd photos

पहले थोड़ी मुश्किल तो होगी
आगे लेकिन मंज़िल #खूबसूरत होगी !!

न जाने किस #ख़ता की ये सज़ा दी गई हमें
की रिश्ता हमारा सरेआम #ठुकरा दिया !!

मौत के साथ हुई है मेरी #शादी,
उम्र के #आख़िरी लम्हो में जो निभाने है कुछ वचन !!

Boyfriend ki shadi sad status in hindi

new love bf ki shadi sad shayari hd images

होठ खामोश से थे उसकी की #शादी में
दर्द तो सारा इसी #रस्म को निभाने में था !!

अपनी #किस्मत को थोड़ा ख़ुद भी तो में आज़माऊँगी
मैं अपने हाथ से खुद उस की #दुल्हन सजाऊँगी !!

कहां रोते सुकून से भला उस #शादी के घर में
सो एक सूनी #सड़क पर ही आ गए हम दिल हल्का करने !!

new love bf ki shadi sad shayari hd images 2024

तड़पना जुदाई तक सीमित नहीं है मेरा ,
उसे अभी दुल्हन भी बनते देखना है !!

भुला के बैठा हु जिससे इस मंडप में,
वो चेहरा आखिरी फेरे में अचानक ही याद आ गया !!

ये भी पढ़े – Status for bf in hindi

मिसाल तो बहुत सी हैं #मगर हल बस एक है
सुबह से शाम तक बस दिल में मेरे #हलचल उसी के आने की है !!

विवाह शायरी इन हिंदी

new love bf ki shadi sad shayari hd photos 2024

जब तक शोर मेरे नाम का इस #दुनिया में गुंजेगा,
तब तक तो वो विदा हो जाएगी !!

वो सामने मेरे #दुल्हन की तरह सजी बैठी हैं
ख़्वाब तो अच्छा है मगर अब इन #ख्वाबो में भी क्या रखा है !!

मुबारक हो तुमको अब #शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो बस दुआ यही है हमारी !!

दुल्हन बनकर जिस दिन तू जा रही होगी
तेरे हाथों में #मेहँदी भी रचाई जा रही होगी,
उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए वो प्यार तो नही होगा
पर उस दिन के बाद तू भी मेरी मौत पर हर रोज #आंसू बहा रही होगी !!

मत रख यु हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम
हमने हर दफा #बेवफाई ही पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्मो के निशान तू
हमने हर चोट ये दिल पे #खायी है !!

तेरे माथे की ये #बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथों की मेहँदी भी महकती रहे,
तेरे जोड़े की रौनक सदा #सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा यूही खनकती रहे !!

जिनकी राहों में हमने बस #बिछाये थे सितारे,
रहते है हर पल उन्ही के सहारे,
हो गए है सारे #शिकवे गीले भी किनारे,
मगर फिर भी वो क्यों हुए न हमारे !!

भले ही जागीर किसी गैर की है तू,
पर ख्वाबों की मेरे #तस्वीर है तू,
मुझे मिलती भी तो कैसे मिलती,
किसी और के #हिस्से की जो तक़दीर है तू !!

#FAQ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-

  • शादी की बधाइयां कैसे दें?
    * अगर आपको किसी को शादी की बधाइयां देनी है तो आप उन्हें एक प्यारा सा message या शायरी लिख कर दे सकते है। या उन्हें कोई तोहफा दे सकते है जो उनके आगे भविष्य में काम आये।
  • शादी की मुबारकबाद पर शायरी?
    * जब किसी की शादी हो तो आप उन्हें एक अच्छा सा शायरी लिखकर send करे। जैसे यहाँ पर बहुत से शायरी है जो आप उन्हें भेज सकते है।
  • किसी को शादी की sad शायरी कैसे लिखकर दे ?
    * अगर आपको किसी को Sad शायरी लिखकर भेजनी है | तो आप उन्हें “कल रात से एक पैगाम ने #मुझको बहुत ही सताया है, देखो मेरे सनम ने मुझे अपनी शादी का #पैगाम जो भिजवाया है !! इस तरह के शायरी लिखकर दे सकते है।
  • शादी का स्टेटस कैसे लगाएं?
    * आप शादी का status अपने मोबाइल में whatsapp या फेसबुक पर लगा सकते है यह कैसे लगाए आप whatsapp या Facebbok पर जाये और status bar को देखे वह पर शायरी या image को पोस्ट करके status set कर सकते है।

आशा करता हु दोस्तों आपको यह bf ki shadi sad shayari पसंद आयी होगी। और आपने अपने दोस्तों और lover को भी शेयर कर दिया होगा। और हमें शादी की दर्द भरी शायरी किसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये।

Scroll to Top