99+ बॉयफ्रेंड के लिए प्यार भरी शायरी 2025 | BF Shayari Hindi

बॉयफ्रेंड के लिए प्यार भरी शायरी – आप भी अपने bf को एक प्यार भरा Shayari भेज सकते है। आज के सबसे अच्छे वाले bf Love Shayari hindi में साथ ही हद images के साथ।

आपका bf है तो आप उन्हें ये भेत्रिन शायरी जरूर भेजे उन्हें ये पसंद आएगा और उनका प्यार आपके लिए और बढ़ेगा। हमारे इस Website पे आप सभी Hindi bf Shayari देखने को मिलेगा।

तो आप boyfriend ke liye pyar bhari shayari जरूर एक बार पढ़े। क्युकी यहाँ पर जितनी भी Shayari है। वो आज तक के सबसे Top शायरी में से है।

बॉयफ्रेंड के लिए प्यार भरी शायरी

Boyfriend-ke-liye-pyar-bhari-shayari-Hindi-mein-Hd-images-2024
बॉयफ्रेंड के लिए प्यार भरी शायरी

ये तो मालूम नहीं तुम मुझसे #कितना प्यार करते हो,
बस पता सिर्फ इतना है की तुम बिन जी नहीं सकते !!

प्यार तो बहुत किया है #तुमसे पर तुम्हे परवाह कहा
मंज़िल की तलाश थी हमे तो पर ये तुम्हें कहा पता !!

New Update के लिए Join करे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Boyfriend-ke-liye-pyar-bhari-shayari-Hindi-mein-images-2025
Boyfriend-ke-liye-pyar-bhari-shayari-Hindi-mein-images-2025

जब से देखा है बस देख ही रहे तुम्हे, एक छोटी सी Wish है हमारी,
की तुम्हे kiss करना चाहते है बस यही हमारी ख्वाइस है !!

तुम दूर से ही देख कर, मुस्कुरा देना,
क्युकी हमारे #करीब आए तो चाह कर भी नहीं जाने देंगे तुम्हे !!

Boyfriend-ke-liye-pyar-bhari-shayari-Hindi-images-2024

अगर हमें कुछ हो गया तो देख लेना तुम रो-रोकर पुकारोगे,
और हम न आए तो चाह कर भी भूल नहीं पाओगे !!

नही जानना तुम्हारे #गुजरे वक्त के बारे में,
तुमने मुझे जब से अपना कहा अब तुम मेरे ही रहना !!

अच्छा हुआ की आप ने हमे #अपना बना लिया,
वरना हम तो खुद को ही #भुलाने जा रहे थे !!

कितना सुकून है तेरे इन बाहों में,
काश ऐसा हो की ये वक्त यही पर रुक जाए,
और तेरी बाहों में मेरा पूरा #जीवन यही गुजर जाए !!

boyfriend ke liye pyar bhari shayari

Boyfriend-ke-liye-pyar-bhari-shayari-Photos-2024

तुम्हारी इन खूबसूरत #आंखों के आगे,
ये दुनिया #फिजूल लगती है तुम हो तो बहार है,
इस जीवन में नहीं तो #बर्बाद है हम !!

सिर्फ मेरे हो तुम ये तुमको बताना बहुत जरुरी है ,
अब प्यार समझो या #कब्जा यही हमारा फ़साना है !!

सारी दुनिया से बात करके #हमे क्या करना,
तुमसे हो गई बात तो हमारे लिए उतना ही काफी है !!

तुम्हारे प्यार ने,
मेरी आदत कुछ ऐसे खराब कर दी कि, हम कही भी चले जाए
तुम्हे देखे बिना हमें #नींद नहीं आती !!

तुम्हे छोड़कर जाने की बात तो दूर की है,
मेरी मोहब्बत तुम पर मरके शुरू और तुमपे मरकर ही ख़त्म है !!

मुझे अब आदत सी हो गई है उसे #छेड़ने की,
वो गुस्सा भी बड़े #प्यार से होता है !!

फिजूल नही है जान तू मेरे लिए ,
जो यूं ही गवा दू तुमको किसी और के लिए !!

sad-bf-ke-liye-pyar-bhari-shayari-hindi-Photos

आंखे भी सिर्फ उन्ही के लिए बरसती है,
जो हमें कभी अपना कहा करते थे !!

अभी तुम सिर्फ Boyfriend हो तो क्या हुआ,
बोहोत जल्द देखना Husband भी बना देंगे तुम्हे !!

बॉयफ्रेंड के लिए प्यार भरी शायरी 2 लाइन

sad-bf-ke-liye-pyar-bhari-shayari-images

तुम्हे तेरे प्यार में कुछ यु हद से गुजरना है !!
कोई हमें कितना भी कुछ कहे बस तुमपे ही मरना है !!

दीवाना मत समझा कर मुझे,क्युकी में तेरा आशिक़ हु,
मैं तो ये सब तुम्हारे लिए ही करता हु !!

तुमने मुझे मुड़कर भी नहीं देखा,
हम आए तो थे तुम्हे अपना बनाने के लिए !!

sad bf ke liye pyar bhari shayari images 2024

100 बार ये दिल तोड़ लो चाहे
फिर भी तुम्ही से प्यार रहेगा, हमारे इश्क़ की इंतहा लोगे तो
फिर भी तुम्हारा ही इंतज़ार रहेगा !!

प्यार तो सभी को बहुत आसानी से हो जाता है,
पर उसे संभालना किसी-किसी को ही आता है !!

नही जीना हमें तुम्हारे बिना,
यही जिद है हमारी जिसे पूरा हमें है करना !!

मैं जिसके लिए #जीता हु,
वो किसी और पे #मर गए हमें पता भी नहीं चला
और वो हमें #पराया कर गए !!

heart touching bf ke liye pyar bhari shayari images 2024

अगर मैं मर भी जाऊं, फिर
तुम्हारे लिए #लोट कर आऊंगी चाहे
मुश्किलें #हज़ार हो फिर भी तुम्हे ही चाहूंगा !!

क्या मुसीबत है ये #इश्क भी,
जिससे हुआ है उसे #परवाह नही पर जिसे परवाह है, उसे पता ही नही !!

ना जाया करो हमे ऐसे अकेला #छोड़कर,
इस टूटे हुए दिल को जरुरत बहुत है तुम्हारी !!

क्या कमाल का #हुनर है उसका,
हर चीज को बना लेता है अपना यही अदा है उसकी !!

उससे कोई कैसे #जीत सकता है ,
वो बस अपने बनाए हुए #खेल खेलता है और मज़ा तो तब आता है,
जब वो खुद ही हारते-हारते #जीत जाता है !!

वो नया है अभी #मोहब्बत में,
इसी लिए उसको मेरी इतनी #परवाह है शायद !!

बस एक #रात मिली थी हमें ,
और हमने अपना सब #कुछ उस पर ही लूटा दिया !!

तेरा प्यार एक अहसास सा है,
जब से मिले हो तुम सिर्फ तुम्ही से है !!

आशा करता हु दोस्तों आपको बॉयफ्रेंड के लिए प्यार भरी शायरी बहुत पसंद आयी होगी। और आपने इन पोस्ट को शेयर भी किया होगा और आपका बर्फ भी बहुत खुश हुवा होगा।

दोस्तों अगर आपको ऐसे ही और भी hindi bf Shayari पढ़नी है तो हमें एक Comment करके जरूर बताये इससे हमें और भी लिखने के लिए काफी मोटीवेट मिलता है।

Leave a comment