Bf Ke Liye Shayari in Hindi 2025 | बीएफ के लिए शायरी हिंदी

Bf Ke Liye Shayari in Hindi – आज की इस पोस्ट में आपको सबसे अच्छे वाले बीएफ के लिए शायरी हिंदी में पढ़ने को मिल रहे है। ये सभी शायरी आपकी जिंदगी में खुशियाँ ला सकते है। अगर आपका प्यार Boyfriend खुश रहेगा तो आप भी खुश रहेंगे।

हमारी यही कोशिश है की आपका प्यार बना रहे और आप जिंदगी भर एक दूसरे के साथ रहे। और हमेशा हस्ते रहे वैसे तो बहुत से तरीके होते है | बीएफ को खुश रखने के लिए लेकिन हम 2025 में आपके लिए सबसे अच्छी वाली शायरी लेकर आये है। जो आपको और आपके Bf को बहुत पसंद आयंगे।

bf ke liye shayari in Hindi

bf-ke-liye-shayari-in-Hindi-Hd-images
bf-ke-liye-shayari-in-Hindi-Hd-images

एक तुम हो और तुम्हारा ये प्यार,
बस इतना ही काफी है मेरे लिए जिंदगी जीने के लिए !!

सिर्फ तुम्हारे यादों के सहारे ही कटता है मेरा दिन,
तुम नहीं होती तो कैसे रहता तुम्हारे बिन !!

बस चाहत हमारी थोड़ी सी पूरी हो जाए,
जन्म जन्मो का हमारा साथ हो जाए !!

New Update के लिए Join करे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बहुत दूर होकर भी तुमको इतना प्यार करते है
अगर तुम पास होती तुम्हे कितना प्यार करते !!

नहीं अच्छा लगता हमें अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा,
तुझे देखना और देखते ही रहना #दस्तूर बन गया है हमारा !!

आंखें जब भी मैं बंद करुं, तो तेरा ही चहेरा नजर आता है,
जुबा से कुछ भी में बोलू तो बस तेरा ही नाम आता है !!

बस यु ही तुम ऐसे ही मुस्कुराया करो मेरी बाबू,
क्योंकि तुम्हारी इस #Smile में ही तो मेरी जान बसी है !!

मुझे नहीं पता कि लोग प्यार को क्या-क्या नाम देते हैं,
हम तो आपके नाम को ही अपनी #मोहब्बत मानते हैं !!

bf ke liye shayari in hindi text

bf-ke-liye-shayari-in-Hindi-mein-new-Hd-images

तुम्हें इस तरह देख कर मुझे भी यकीन हो गया है कि,
ये दुनिया सच में बहुत ज्यादा खूबसूरत है !!

ये भी पढ़े – बीएफ स्टेटस इन हिंदी

तेरा ये दिल कि धड़कन ही #जिंदगी का एक किस्सा है,
तुम ही मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा हो !!

bf-ke-liye-shayari-in-Hindi-mein-new-Hd-photos

मेरी ये मोहब्बत तुमसे सिर्फ लफ्जों का नहीं,
तेरी इस रूह से रूह तक का #रिश्ता है मेरा !!

ये मुमकिन नही अब कि हम किसी और से दिल लगा ले,
क्यूकी अब ये दिल धड़कता जोरो से है तो सिर्फ तुम्हारे नाम से !!

मेरे इश्क के रंग में वो खूबसूरत सी लगने लगी है,
मेरी हर एक सांस में वो, #खुशबू सी महकने लगी है !!

bf-ke-liye-shayari-in-Hindi-mein-new-photos

एक लम्हे में आज पूरी #ज़िन्दगी जी ली हैं मैंने,
क्युकी आज कुछ पल सुकून के बिताए है उनकी बाहों में !!

तुम्ही से शुरु और तुम पर ही खत्म,
मेरा ये #गुस्सा भी और मेरा इश्क़ भी !!

कम्बख्त ये लोग तो सूरत पर मरते हैं होंगे,
हमें तो तुम्हारी Smile से ही प्यार हो गया है !!

bf-ke-liye-shayari-in-Hindi-mein-new-images

तुम हमें मिलो या नहीं #लेकिन आपको दुनिया की,
हर एक #ख़ुशी जरूर मिले यही #आरज़ू है हमारी !!

तेरी एक ख़ुशी पर मैं खुद को लुटा दूँ,
जितना तू सोच भी न सके में इतना प्यार दूँ !!

खुदा को #याद करू या तुम #याद करू,
तुम ही ज़र्रे-ज़र्रे में और हमारे कतरे-कतरे में भी तुम !!

cute shayari for bf in hindi

bf-ke-liye-shayari-in-Hindi-mein-best-images

तुम्हे इस कदर कोई और भी देखे तो ये #दिल जलता है,
पर गर्व है हमें इस बात का कि हर कोई मेरे ही #पसंद पे मरता है !!

इंतजार है बस तुम्हे पाने की,
और कोई हसरत नहीं रही #तुम्हारे इस दीवाने की,
शिकवा तो मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी तुम्हे इतना #ख़ूबसूरत बनाने की !!

तुम्हारी एक आवाज के लिए #दिल तड़पता है
तुम्हारी एक झलक के लिए दिल #मचलता है,
क्या करें इस #पागल दिल का
हमारा #होकर भी ये सिर्फ आपके लिए ही #धड़कता है !!

दिल को सुकून मिलता है जब भी उनसे बात होती है
कई रातों में वो सिर्फ एक yesi #रात होती है,
निगाहें उठाकर जब #देखते हैं वो हमारी तरफ
तो मेरे लिए वो पल पूरी #कायनात होती हैं !!

कहा किसने की फूलों से #दिल लगाऊ मैं
अगर तेरा ख्याल ना सोचु तो मर जाऊं मैं,
मागो ना मुझसे हिसाब मेरी #मोहब्बत का
आ जाओ पास तो हद से #गुजर जाऊं मैं !!

फूलों से भी खूबसूरत चेहरा हैं तुम्हारा,
हर एक दिल दिवाना है तुम्हारा,
लोग तो ये भी कहते है चाँद का #टुकडा हो तुम,
लेकिन हम तो कहते है #चाँद टुकडा है तुम्हारा !!

बिना तेरे #जीने मे क्या रखा है,
अब खोने को और कुछ बाकि नही रखा है,
जिंदा हु अभी भी सिर्फ #तुझे पाने के लिऐ,
वरना ये #जहर पीने मे क्या रखा है !!

मेरी बस एक ही #तमन्ना थी जो हसरत बन गई है,
कभी तुमसे दोस्ती थी जो अब मोहब्बत बन गई,
कुछ इस तरह से शामिल हुए हो तुम #ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही #सोचते रहना मेरी अब आदत बन गई !!

लम्बी #सुहानी शाम हो ना हो,
और कल जैसी कोई #बात हो ना हो,
तुमसे प्यार मुझे हमेशा रहेगा,
चाहे उम्र-भर हमारी #मुलाकात हो ना हो !!

दिल की साड़ी #हसरते जुबां पर आने लगी,
तुमको देखा और ये ज़िन्दगी भी #मुस्कुराने लगी,
ये दोस्ती की #इंतिहान था, या मेरी दीवानगी,
हर सूरत में अब सूरत तेरी ही #नज़र आने लगी !!

ऐसा कौन कहता है कि ये प्यार बर्बाद करता है,
अगर तुम जैसा कोई निभाने वाला मिल जाये,
तो ये संसार भी याद करता है !!

जब भी हसु तुम्हे देख कर
चाहत है मेरी ख्वाहिश तुम्हें बना कर,
हम अब नहीं रह सकते तुम्हारे बिन,
रहना है पूरी ज़िन्दगी तुम्हारे संग !!

आशा करता हु दोस्तों आपको यह Bf Ke Liye Shayari in Hindi पसंद आया होगा। और आपने अपने Boyfriend या girlfriend को भी शराब कर दिया होगा। साथ ही अपने मित्रो के साथ भी शेयर किया होगा।

दोस्तों आपको इनमे से कोनसी वाली बीएफ के लिए शायरी हिंदी में पसंद आयी है। हमें एक बार comment करके जरूर बताये ताकि हम आपके लिए ऐसे ही और भी भेत्रिन वाले bf Shayari लेकर आये।

ये भी पढ़े – Status for bf in hindi

Leave a comment