Bf Ke Liye Shayari in Hindi 2024 | बीएफ के लिए शायरी हिंदी
Bf Ke Liye Shayari in Hindi – आज की इस पोस्ट में आपको सबसे अच्छे वाले बीएफ के लिए शायरी हिंदी में पढ़ने को मिल रहे है। ये सभी शायरी आपकी जिंदगी में खुशियाँ ला सकते है। अगर आपका प्यार Boyfriend खुश रहेगा तो आप भी खुश रहेंगे।
हमारी यही कोशिश है की आपका प्यार बना रहे और आप जिंदगी भर एक दूसरे के साथ रहे। और हमेशा हस्ते रहे वैसे तो बहुत से तरीके होते है | बीएफ को खुश रखने के लिए लेकिन हम 2024 में आपके लिए सबसे अच्छी वाली शायरी लेकर आये है। जो आपको और आपके Bf को बहुत पसंद आयंगे।
खुदा को #याद करू या तुम #याद करू, तुम ही ज़र्रे-ज़र्रे में और हमारे कतरे-कतरे में भी तुम !!
तुम्हे इस कदर कोई और भी देखे तो ये #दिल जलता है, पर गर्व है हमें इस बात का कि हर कोई मेरे ही #पसंद पे मरता है !!
इंतजार है बस तुम्हे पाने की, और कोई हसरत नहीं रही #तुम्हारे इस दीवाने की, शिकवा तो मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी तुम्हे इतना #ख़ूबसूरत बनाने की !!
तुम्हारी एक आवाज के लिए #दिल तड़पता है तुम्हारी एक झलक के लिए दिल #मचलता है, क्या करें इस #पागल दिल का हमारा #होकर भी ये सिर्फ आपके लिए ही #धड़कता है !!
दिल को सुकून मिलता है जब भी उनसे बात होती है कई रातों में वो सिर्फ एक yesi #रात होती है, निगाहें उठाकर जब #देखते हैं वो हमारी तरफ तो मेरे लिए वो पल पूरी #कायनात होती हैं !!
कहा किसने की फूलों से #दिल लगाऊ मैं अगर तेरा ख्याल ना सोचु तो मर जाऊं मैं, मागो ना मुझसे हिसाब मेरी #मोहब्बत का आ जाओ पास तो हद से #गुजर जाऊं मैं !!
फूलों से भी खूबसूरत चेहरा हैं तुम्हारा, हर एक दिल दिवाना है तुम्हारा, लोग तो ये भी कहते है चाँद का #टुकडा हो तुम, लेकिन हम तो कहते है #चाँद टुकडा है तुम्हारा !!
बिना तेरे #जीने मे क्या रखा है, अब खोने को और कुछ बाकि नही रखा है, जिंदा हु अभी भी सिर्फ #तुझे पाने के लिऐ, वरना ये #जहर पीने मे क्या रखा है !!
मेरी बस एक ही #तमन्ना थी जो हसरत बन गई है, कभी तुमसे दोस्ती थी जो अब मोहब्बत बन गई, कुछ इस तरह से शामिल हुए हो तुम #ज़िन्दगी में की, सिर्फ तुझे ही #सोचते रहना मेरी अब आदत बन गई !!
लम्बी #सुहानी शाम हो ना हो, और कल जैसी कोई #बात हो ना हो, तुमसे प्यार मुझे हमेशा रहेगा, चाहे उम्र-भर हमारी #मुलाकात हो ना हो !!
दिल की साड़ी #हसरते जुबां पर आने लगी, तुमको देखा और ये ज़िन्दगी भी #मुस्कुराने लगी, ये दोस्ती की #इंतिहान था, या मेरी दीवानगी, हर सूरत में अब सूरत तेरी ही #नज़र आने लगी !!
ऐसा कौन कहता है कि ये प्यार बर्बाद करता है, अगर तुम जैसा कोई निभाने वाला मिल जाये, तो ये संसार भी याद करता है !!
जब भी हसु तुम्हे देख कर चाहत है मेरी ख्वाहिश तुम्हें बना कर, हम अब नहीं रह सकते तुम्हारे बिन, रहना है पूरी ज़िन्दगी तुम्हारे संग !!
People ALso Ask – FAQ
बीएफ को शायरी क्यों भेजते है ?
अपने बीएफ को शायरी अगर आप भेजते है तो उन्हें काफी अच्छा लगता है। और वो इससे खुश हो सकते है साथ ही आप shayari भेज कर प्यार को और अच्छे से ज़ाहिर कर सकते है। इसी लिए दोस्तों बीएफ को शायरी बेजा जाता है।
क्या 2024 में भी बीएफ को शायरी भेज के मनाया जा सकता है ?
जरूर आप 2024 और आगे आने वाले समय कोई भी हो आप अपने Bf को प्यार वाली शायरी भेज सकते है। साथ ही आप उन्हें एक card में लिख कर साथ ही एक Rose देकर मन सकते है। उन्हें काफी पसंद आएगा और वो आपको छोड़ के कभी नहीं जायँगे।
आशा करता हु दोस्तों आपको यह Bf Ke Liye Shayari in Hindi पसंद आया होगा। और आपने अपने Boyfriend या girlfriend को भी शराब कर दिया होगा। साथ ही अपने मित्रो के साथ भी शेयर किया होगा।
दोस्तों आपको इनमे से कोनसी वाली बीएफ के लिए शायरी हिंदी में पसंद आयी है। हमें एक बार comment करके जरूर बताये ताकि हम आपके लिए ऐसे ही और भी भेत्रिन वाले bf Shayari लेकर आये।