होली की शुभकामनाएं संदेश (New 2024) भेत्रिन शायरी हिंदी

होली की शुभकामनाएं संदेश – Happy Holi 2024 Wishes, Shayari, Quotes, Photos Whatsapp Status : इंडिया में होली रंगों का उत्सव धार्मिक और पारंपरिक त्योहार है। जिसे धूम-धाम से मनाया जाता है । आज आपको यहाँ पर Happy Holi Wishes Images देकने को मिलेंगे और हमारी तरफ से आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

यह होली का त्योहार भाईचारा बढ़ाने में बढ़ावा देता है। और एक दूसरे को होली की मुबारक Message भेजते है। इस बार होली की शुभकामनाएं संदेश और होली शायरी दोस्तों के लिए भी दिए गए है।

होली की शुभकामनाएं संदेश

holi ki shubhkamnaye sandesh Hindi mein Photos
holi ki shubhkamnaye sandesh Hindi mein Photos

इस बार होली कुछ ऐसे मनाऊँगा,
खुद को करके लाल, काला, पीला,
तेरी गली फिर आऊंगा.. तू सोचती ही रह जाएगी,
और तेरे भाई के सामने ही तुझे रंग लगाऊंगा !!
Happy holi

ये भी पढ़ेहिंदी बीएफ शायरी हिंदी में

ए खुदा आज तो #इनपर रहम कर दे..
मेरे दोस्त आज रह नहीं पाएँगे,
लगवा दे किसी लड़की के हाथों इन्हे भी रंग,
ये कमीने फिर पूरे साल नहीं नहायेंगे Happy Holi !!

New Update के लिए Join करे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
holi ki shubhkamnaye sandesh Hindi mein images

भगवान् करे हर साल ये #चाँद बन के आये,
दिन का उजाला संग ले आए …
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से ये हँसी,
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आपके लिए आये !!
Happy Holi

रंग के इस त्यौहार में,
सभी रंगों की हो गयी भरमार,
ढेर सारी #खुशियों से भरा हो ये ,
आपका संसार ,यही दुआ है अब हमारी,
भगवान से हर बार #मुबारक हो होली का त्यौहार !!

दिलो को मिलाने का ये मौसम है,
दूरीयाँ मिटाने का भी मौसम है,
होली का त्यौहार ही तो ऐसा है,
रँगों में डूब जाने का यही मौसम है !!
HAPPY HOLI

गुलाल का हो रंग #गुब्बारों की पड़े मार,
सूरज की हो किरणे,खुशियों की हो बहार,
चाँद की भी हो #चांदनी और साथ हो अपनों का प्यार,
आओ मनाए मिलके रंगों का त्यौहार !!

holi ki shubhkamnaye sandesh Hindi mein photos 2024

मोहब्ब्बत के रंग हम तुम पर बरसा देंगे आज ,
अपने प्यार की #बौछार हम से तुम्हे भी भीगा देंगे
तुम ये बस निशान अब हमारे ही दिखेंगे
कुछ इस तरह #रंग तुम्हे लगा के जाएंगे होली के आज !!
Happy Holi Meri Jana

सब रंगो को थोड़ा सा मिला कर पानी में,
सतरंगी सी नदियाँ ये बहाई हैं…
कर देंगे सभी के चेहरों को हम लाल
होली की ये ऐसी खुमारी हमपर आज छायी है
लगा दो ये रंग आज सबको कोई बचके ना जाने पाए
क्युकी सबसे सतरंगी सी होली तो अब भी आयी है !!
हैप्पी होली दोस्तो

holi ki shubhkamnaye sandesh Hindi mein new photos 2024

दिल तो सपनो से अभी Housefull है,
पूरे होंगे वो अभी ये doubtful है,
इस दुनिया में हर चीज़ यु तो बहुत wonderful है,
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही हमारी बस colourful है !!

सूरज की पहली किरण में जो ये रंग हो
बागों में फूलों की खुशबू भी हमेशा संग हो,
आप जब भी खोलें अपनी इन प्यारी पलकों को
आपके चहरे पर होली के ये सभी रंग हो..Happy Holi !!

holi ki shubhkamnaye sandesh Hindi mein new images 2024

बदरी छाई है अब ये फागुन की,
फिर हुड़दंग हम मचाएंगे यु एक रंग में सबको रंग के ,
फिर से अब हम होली ये मनाएंगे… Happy Holi !!

भर-भर के हम जाम पिलाए ,
छंग और मृदंग ये सभी बजाए …
गिले -शिकवे अब सभी भूल ही जाए ,
मन गलियारें को अपने चेह्काये ….
ऐसी सतरंगी सी चादर ये फेहराये ,
आओ सब मिलकर ये होली हम मनाए !!

holi ki shubhkamnaye in hindi sandesh

त्यौहार ये रंग का #त्यौहार है ये भंग का,
मस्ती में मस्त हो जाओ #आज होली है आई,
होली में #दुगना मज़ा है यारो के संग का !!
होली मुबारक हो..

#होली आयी संग रंगों की #बहार लाई,
रंग से बचने सब खेले देखो #आँख मिचोली,
कोई हम से बच न पायेगा अब ये है,
रंग भरी #रंगों की होली..होली मुबारक हो !!

holi ki shubhkamnaye sandesh Hindi mein hd photos 2024

होली आती यही #याद दिलाती…
रंगो से बस तन मन सहलाती..
भीगे भीगे हमें_गीत सुनाती..
पिचकारी से यूही #रंग बरसाती !!
Happy Holi

रूठा है अगर कोई तो उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती ही #भूल जाओ,
लगा दो ये #दोस्ती का रंग आज सभी को यारो,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ की #चर्चा हो हज़ार !!
Happy Holi

holi ki shubhkamnaye sandesh Hindi mein hd photos

पूनम का हो #चाँद, हो रंगों की डोली,
चाँद से उसकी #चांदनी भी बोली,
खुशियों से भर दे अब सबकी झोली…
मुबारक हो आप #सभी को ये होली !!

सुना हैं की होली आ रही हैं,
गोपियों सुनो, हमसे जरा #संभल के रहना,
क्युकी हम #रंग तो गालो पर लगते है ,
पर दिल का रंग #चुरा ले जाते है !!

होली की शुभकामनाएं संदेश हिंदी में

holi ki shubhkamnaye sandesh Hindi mein new hd images

गलियों में निकलो बना के मस्तो की टोली,
हर भाभियो की #भीगा दो चोली,
जो मुस्कुराये उसे बस बाहों में भर लो,
वरना तो रंग #लगाओ और कह दो बस हैप्पी होली !!

#जो पूरी हाथ मुँह धो के गुजरे दिन
हो रही है अब उनको #तरोताज़ा करने की तैयारी,
अगर न निकले तुम घर से ,
घर में घूसकर खेलेंगे #गुब्बारों से होली !!
हेप्पी होली…

जो नहाये नहीं पूरी सर्दी,
हो रही उनको #नहलाने की अब तैयारी,
जो बाहर नहीं तुम आये तो,
घर में आकर ही मरेंगे #पिचकारी !!

##होली है देखो धूम मची है
भांग की #खुमारी छाई हर ओर है
तन में मस्ती, मन में भी मस्ती
फागुन की ये #मस्ती सब ओर छायी है !!

रंगो का ये त्यौहार आया है, हजारों #खुशिया साथ लाया है,
कोई हमसे पहले कही न कह दे आपको, इसलिये,
शुभकामनाओं के रंग हमने आपको #भिजवाया है !!

दिलों को मिलाने का आया है #मौसम,
दूरियाँ मिटाने का आया है मौसम,
होली का तो #त्यौहार ही ऐसा है,
बस रंगों में डूब जाने का आया है मौसम !!

हमेशा #मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से सभी भर जाए #आपकी झोली,
आप सबको #हमारी तरफ से,
हैप्पी होली !!

Happy Holi Wishes Hindi Mein

New holi ki shubhkamnaye sandesh Hindi mein images 2024

भरी है अभी #पिचकारी की धार,
करेंगे खूब गुलाल की #बौछार,
और मिलेगा सभी अपनों का प्यार,
देखो तो देखो तो आ गया #होली वाला त्यौहार !!
हैप्पी होली…

मछली को कहते हैं ‘फिश’
हम आपको बहुत ज्यादा करते हैं ‘Miss’
हमसे पहले कोई न कर दे कही आपको ‘विश’
इसलिए एक दिन पहले ही कर रहे है आपको ‘Wish’ !!
“हैप्पी होली”

New holi ki shubhkamnaye wishes Hindi mein photos 2024

लाल है #गुलाबी है रंग भरा है संसार,
खुशियों की बहार जो फैली है हर ओर,
चाँद भी है देख रहा #होली की मौज
Happy Holi

प्यार के रंग से भरो आज ये #पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो अब दुनिया सारी,
ये रंग भी #अनेक है इससे रंग दो दुनिया सारी
आपको एडवांस में हैप्पी होली।

होली की शुभकामनाएं संदेश हिंदी में फोटो

New holi ki shubhkamnaye wishes Hindi mein photos

दिल से देते है आपको दुआएं,
होली के प्यार का रंग आपके जीवन में भर जाएं,
आपके सभी सपने #चुटकियो में पूरे हो जाए
और आपके जीवन में दुःख कभी भी न आए !!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं..

सूरज की पहली #किरणें, खुशियों की बहार,
गुलाल के ढेरो रंग, ये गुब्बारों की मार,
चाँद की भी हो #चाँदनी हो अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको ये रंगों का त्यौहार !!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं..

जमाने के लिए #आज होली है,
मुझे तो_तेरी यादे #रोज ही रंग देती है !!
Happy Holi

आशा करता हु दोस्तों आपको होली की शुभकामनाएं संदेश और Happy Holi Wishes पसंद आये होंगे। और आपने अपने Friends को भी Wish करने के लिए शायरी, Photos शेयर कर दिए होंगे।

ऐसे ही होली शायरी दोस्तों के लिए और holi पर Poster Photos आपको पसंद आये होंगे। आप हमें Comment करके जरूर बताये इससे हमें और लिखने के लिए काफी मोटीवेट मिलता है

Leave a comment