99+ Bf के लिए शायरी 2 लाइन हिंदी । बीएफ Shayari 2025

Bf के लिए शायरी 2 लाइन – हिंदी में आज आपको एक दम new वाले bf ke liye shayari 2 line में पढ़ने को मिल रहे है। ये सभी Viral Bf shayari में से एक है जो आपको बहुत पसंद आने वाले है।

बहुत से Lovers 2 लाइन में BF और GF के लिए शायरी की तलाश करते है। और उन्हें हर जगह पे बेकार सी शायरी देखने को मिलती है। लेकिन यहाँ हमारे Website में सिर्फ आपको BF or GF के ऊपर ही शायरी पढ़ने को मिलेगी।

इसी लिए आज का पोस्ट 2 Line Shayari in Hindi हिंदी में लेकर आये है। जो बहुत ही भेत्रिन और Heart touching है। आपके बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को काफी पसंद आने वाला है, और आपके दिल का हाल वो समझ जायँगे तो उन्हें शेयर जरूर करे।

2 Line Shayari in Hindi
2 Line Shayari in Hindi

हर लम्हा मुझे तेरी यादो का पैगाम आ रहा है,
लगता है अब तो तेरा #इश्क मेरी जान ले रहा है !!

हम तो इश्क़ के वो #मुकाम पर खड़े है जनाब,
जहाँ दिल किसी और को चाहने लगे तो गुन्हा लगता है !!

bf ke liye shayari 2 line hindi mein Photos
bf ke liye shayari 2 line hindi mein Photos

तरस गये अब हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को,
प्यार की बात नहीं तो शिकायत ही कर दे हमारी !!

सच्ची मोहब्बत कभी भी खत्म नहीं होती,
क्युकी वक़्त के साथ ये खामोश हो जाती है !!

अगर हज़ार बार भी मुझसे रूठे तो मना लूँगा में,
पर शर्त इतनी की मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो !!

मरे होंगे कई लाखों तुझपर,
मैं तो बस तेरे साथ जीना रहना चाहता हूँ !!

2 Line Shayari in Hindi

ये तुमसे किसने कहा तुम #इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस #हल्का सा इशारा करना !!

ये हमारी #मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही हमें,
लेकिन जो तुम्हारे साथ है, वो किसी और से नही !!

bf ke liye shayari 2 line hindi mein new images 2024

न हमें चाँद की चाहत, ना ही तारों की फरमाइश,
हर पल रहे साथ तुम बस यही है मेरी ख्वाइश !!

वो हमसे #पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कह दे उनसे हमें #इश्क हुआ है !!

ये जिंदगी कितनी #खूबसूरत है,
बस तुम आओ हमें सिर्फ तुम्हारी ही जरूरत है !!

काश मिल जाये हमें भी कोई #हमसफ़र ऐसा,
जो हमें गले लगाकर हमसे कहे कभी रोना नहीं !!

दो लाइन शायरी लव रोमांटिक

bf ke liye shayari 2 line hindi mein photos 2024

तू पूछ लेना कभी सुबह से #यकीन न हो तो शाम से,
बस ये दिल धड़कता है तो सिर्फ तुम्हारे नाम से !!

कौन ये कहता है कि प्यार सिर्फ रुलाता है,
अगर सच्चे दिल से निभाओगे तो वही प्यार #जिंदगी बन जाता है।

bf ke liye shayari 2 line hindi mein images 2024

इस जिंदगी से कोई #दुश्मनी नही मेरी,
बस एक जिद है हमारी बिन तेरे एक पल रहना नहीं !!

बहुत ही #खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब जब तुम से #दिल की बातें होतीं हैं !!

तुम देखो या ना देखो इसका गम नही हमें,
पर तेरे इस तरह ना देखने की अदा देखने से कम नही !!

bf ke liye shayari 2 line hindi images 2024

अपने #प्यार में बस इतना सा उसूल है,
जब तुम कुबूल हो तो तेरा सब कुछ कुबूल है !!

दिल पर जो आये #इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब तो ये लोग भी मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं !!

love shayari 2 line

bf ke liye shayari 2 line hindi photos 2024

पहली बार प्यार में दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो या न हो फिर भी दिल उसी को चुनता है !!

मैं तो तुम्हारे साथ अपनी इस जिंदगी को
गुजारना चाहती हूँ, इस वक्त को नही !!

2 line boyfriend ke liye shayari hindi photos

तुझे जब भी #हँसते हुए देखता हूँ मैं,
बस तू ही दुनिया है हमारी यही सोचता हूँ मैं !!

अगर में खोजूँ तो मुझे कोई मिल ही जाएगा,
लेकिन फिर तुम्हारे जैसे मुझे कौन चाहेगा !!

2 line boyfriend ke liye shayari hindi images

काश मेरी भी जिंदगी में वो दिन आये,
जब मैं खोलूँ अपनी आँखे तब तुम नज़र आये !!

मेरा तुमसे लड़ना तो सिर्फ एक बहाना है,
क्युकी मुझे तो तेरे साथ बस ये वक्त बिताना है !!

बिना तुम्हारे मेरी हर एक ख़ुशी अधूरी सी है,
जरा सोचो तुम मेरे लिए कितना ज़रूरी हो !!

bf ke liye shayari 2 line in hindi

2 line boyfriend ke liye shayari hindi images 2024

कितना चाहता हूँ में मुझे ये बताना नही आता,
बस इतना जानता हूँ में मुझे तेरे बिना रहना नही आता !!

वो bf/gf का प्यार ही क्या जो दिल
की बातें को अपने लफ़्ज़ों में बयां की जाए !!

2 line boyfriend ke liye shayari hindi photos 2024

मांग लूंगा अब तुझे तकदीर से,
क्योंकि मेरा मन नही भरता तेरी इस तस्वीर से !!

प्यार करना है, फिर से करना है, और बार बार करना है,
लेकिन सिर्फ तुम्ही सेहर बार करना है !!

ये भी पढ़ेbf Hindi Shayari love

तुम्हारे मोहब्बत से हमने एक बात सीखी है,
तुम्हारे बिना ये दुनिया फीकी लगती है !!

2 line boyfriend ke liye shayari hindi latest photos 2024

तुम सामने आये तो अजब #तमाशा हुआ,
हर #शिकायत ने जैसे खुद ही ख़ुशी करली !!

जिसे याद करते ही मेरे होठो पर मुस्कान आ जाए,
इसकी वजह है तुम्हारा ख्याल आना !!

तुमसे मिले हैं हम जबसे जी चाहता है,
कि अब हम सबसे बिछड़ जाएं !!

sad 2 line boyfriend ke liye shayari hindi latest photos

काश तुम हमसे पूछ लो की हम तुम्हारे क्या लगते हैं,
और हम तुम्हे गले से लगा कर कहे की सब कुछ !!

हमें चाहते तो बहुत लोग है,
लेकिन हम तो सिर्फ तुम्हे चाहते है !!

तुम्हारा साथ हम कुछ इस तरह से निभाएंगे,
बुढ़ापे मे हर कदम पर तुम्हारा साथ निभाएंगे !!

महोब्बत जो तुमसे की हमने
उसे हमेशा करते रहेंगे मेरी जान।।

आशा करता हु दोस्तों आपको Bf के लिए शायरी 2 लाइन हिंदी में बहुत पसंद आयी होगी। और आपने अपने BF को भी यह Love शायरी को शेयर कर दिया होगा। साथ ही आप इन्हे अपने FB और whatsapp के status पर लगा सकते है।

दोस्तों 2 Line Shayari in Hindi में आपको कोनसी वाली shayari सबसे ज्यादा पसंद आयी है हमें Comment करके जरूर बताये इससे हमें और भी लिखने के लिए काफी Motivate मिलता है। धन्यवाद

Scroll to Top