99+ बीएफ के लिए शायरी हिंदी (New 2024) | bf Hindi Shayari
बीएफ के लिए शायरी हिंदी – अगर आप एक Lover है, तो ये BF Hindi Shayari आपके लिए बहुत ही खास है। ये अभी तक के Viral Boyfriend और Girlfriends Pyar से भरा BF Shayari है।
क्या आप भी अपने Bf को प्यार करते है ? आप उन्हें एक प्यारा सा Message भेजना चाहते है ? तो दोस्त आप सही जगह आये हो। यहाँ आपको आज तक के सबसे भेत्रिन वाले अपने बीएफ के लिए शायरी मिल जायँगे।
तेरी एक #मुस्कान पर मैं खुद को लुटा दूँ, तू सोच भी ना सके तुझे इतना में सँवार दू !!
तुम हमें मिलो या नहीं लेकिन आपको संसार की, हर वो ख़ुशी मिले बस यही आरज़ू है हमारी !!
कम्बख्त कौन कहता है कि ये प्यार अक्सर बर्बाद करता है, अगर तुम्हारे जैसा मिले कोई निभाने वाला तो, ये दुनिया भी आबाद करता है !!
हमें भी हसना है बस तुम्हे अपनी खुशी बना के हमें भी चाहते है अपनी #ख्वाहिश तुम्हें बनाना हम नहीं जी सकते है अब बिन तुम्हारे जीना है हमें तो सिर्फ अपनी #जिंदगी तुम्हें बना के !!
कुर्बान है तुम पर हर एक ये खुशी हमारी, ख़्वाइशें और तम्मनाए सारी हमारी , हमें और कुछ नहीं चाहिए सिवा तुम्हारे, क्योंकि सिर्फ अब तुम ही हो ये जीने की वजह हमारी !!
वो वक़्त ,वो लम्हे भी बड़े हसीन होंगे इस दुनिया में शायद हम खुशनसीब होंगे, दूर से ही तुमको इतना प्यार करते है अगर पास होते तुम हमारे तो कितना प्यार करते !!
Love बीएफ के लिए शायरी हिंदी 4 Line
मेरी जान तुम्हें इस कदर देख कर न जाने क्यों मुझे यकीन हो गया है कि, ये दुनिया सच में बहुत हसीन है !!
तुम्हारे दिल कि धड़कने ही #जिंदगी की दस्ता है हमारे तुम भी जिंदगी का अहम हिस्सा हो हमारे , हमारी मोह्हबत आपसे सिर्फ लफ्ज़ो की तो नहीं आपकी रूह से रूह तक का अब किस्सा है हमारा !!
इंतजार है बस तुम्हे पाने का , और कोई हसरत नहीं रही तुम्हारे इस दीवाने की, शिकवा तो हमें तुमसे नहीं उस खुदा से है, क्या ज़रूरत थी तुम्हे इतना हसींन बनाने की !!
आपकी एक #आवाज के लिए दिल बहुत तरसता है तुम्हारी एक झलक के लिए भी ये दिल मचलता है, क्या करें इस दिल का हम जो हमारा होकर भी, ये सिर्फ आप ही के लिए धड़कता है !!
दिल को सुकून मिलता है तब जब उनसे बात होती है कई रातों में वो एक ही रात होती है, निगाहें उठाकर जब भी वो देखते हैं बस मेरे लिए वो पल पूरी #कायनात होती हैं !!
कहा किसीने की फूलों से दिल लगाऊ मैं अगर तेरा ख्याल ना सोचु तो यूही मर जाऊं मैं, यु मागो ना मुझसे अब हिसाब मेरी मोहब्बत का अगर आ जाओ पास तो हद से भी गुजर जाऊं मैं !!
फूलों से भी ज्यादा मुस्कुराता चेहरा हैं तुम्हारा, हर एक दिल यूही दिवाना है तुम्हारा, लोग तो ये भी कहते है की चाँद का टुकडा हो तुम, लेकिन हम तो यही कहेंगे की चाँद टुकडा है तुम्हारा !!
बिना तेरे जीने मे अब क्या रखा है, अब खोने को और कुछ बाकि भी नही रखा है, जिंदा हु अभी भी सिर्फ तुझे ही पाने के लिऐ, वरना ये जहर पीने मे भला क्या रखा है !!
मेरी बस एक तमन्ना थी जो अब हसरत बन गई , कभी थी तुमसे दोस्ती, जो अब मोहब्बत बन गई, कुछ इस तरह से शामिल हुए तुम मेरी जिंदगी में की , सिर्फ सोचते तुझे रहना अब आदत बन गई मेरी !!
चाहे सुहानी रात हो न हो , चाहे कल जैसी कोई बात हो ना हो, तुमसे प्यार है हमें और हमेशा रहेगा, चाहे उम्र-भर हमारी आपसे मुलाकात हो ना हो !!
दिल की सभी हसरते अब जुबां पर आने लगी, तुम्हे देखकर ये जिंदगी भी कुछ यु मुस्कुराने लगी , ये था मेरी दोस्ती का इम्तहान या थी मेरी दीवानगी, न जाने क्यों हर सूरत में मुझे अब सूरत तेरी ही नज़र आने लगी !!
आशा करता हु दोस्तों आपको बीएफ के लिए शायरी हिंदी बहुत पसंद आयी होगी। और आप इन shayari को अपने BF के साथ शेयर भी किया होगा।
दोस्तों ऐसे ही और भी bf के लिए शायरी 2 लाइन पढ़नी है | तो हमें एक Comment करके जरूर बताये आपके एक Comment से हमें काफी मोटीवेट मिलता है।