वेलेंटाइन डे शायरी हिंदी 💝(New 2025)| Valentine day Shayari

वेलेंटाइन डे शायरी – (Valentine’s Day Shayari in Hindi) – हर साल फरवरी (February 2026) के महीने में प्रेमियों (Couple) के लिए बहुत ही खास महीना होता है। 

महीने के सातवें दिन के बाद ही अपने प्यार को को जताने के लिए वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) की शुरुआत हो जाती है।

यह 7 फरवरी से 14 फरवरी तक रहता है। इसे सभी प्रेमी (Lover) अपनी प्रेमिका के साथ मानते है। 

प्यार एक पवित्र रिस्ता है ना कि दिखावा करने का। ( Valentine’s Day spacial for Couple bf ) इसीलिए अपने प्यार का दिखावा ना करें।

सच्चा प्यार वही होता है जो अपने रिश्ते का दिखवाना करके उसकी इज्जत करता है ।

यदि आप अपने  क्रश (crush) को सच्चे दिल से प्यार करते हैं। और आप ये चाहते हैं |

कि वो आपके साथ जन्मो जन्म तक ऐसे ही प्यार करते रहे तो उन्हें कुछ आज के दिन spacial Feel कराये।

तो दोस्तों वैलेंटाइन डे आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है। अपने प्यार को जाहिर करने के लिए |

हम  वेलेंटाइन डे शायरी दोस्ती ( Valentine’s Day Shayari in Hindi ) को लेकर आये है | जो आपके प्यार में चारचांद लगा देगा।

वेलेंटाइन डे शायरी -Valentine Day Shayari in Hindi New images
वेलेंटाइन डे शायरी -Valentine Day Shayari in Hindi New images

मेरे लबो पर ठहरी हंसी हो तुम,
मेरे दिल में धड़कती हुई धड़कन हो तुम,
तुम्हें अब में क्या बताऊं कि क्या हो तुम
सच तो यह है, कि मेरी जान हो तुम!!
Love You My Dear Valentine !!

हम तेरे साथ चलेंगे हरपल तू चले ना चले
तेरा हर दर्द सहेंगे चाहे तू कहे ना कहे,
हम चाहते तो है की तुम सदा खुश रहो
चाहे हम रहे न रहे !!

Valentine Day Shayari in Hindi New 2025 Photos

जिसे हर दम सपनों में अक्सर पाया है हमने
तुम्हारा ही ख्याल हर पल मन में आया है,
अब तो कहना ही पड़ेगा हमें
क्युकी वैलेंटाइन पर इजहार का मौका लाया है !!

ये भी पढ़ेहिंदी बीएफ शायरी हिंदी में

तुम्हारे नाम को अपने #होठों पर सजाया है मैंने
तुम्हारी रूह को भी दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया आपको ढूंढते -ढूंढते हो ही जाएगी पागल
दिल के किसी कोने में ऐसे छुपाया है मैने !!
Love You My Dear Valentine !!

Valentine Day Shayari in Hindi New Photos 2025

कोई तारीख हम भूल जाए अगर तो
थोड़ा हटकर हमें याद दिला देना बस रूठना मत,
चाहे हालात जैसे भी क्यों ना हो
मुझे मोहब्बत है तुमसे ये कभी भूलना मत !!
Happy Valentine Day Love !!

ये तोहफे भी मुझे देने नहीं आते
वह इसलिए की तुम हमसे मिलने अब नहीं आते
खुद की पसंद से तो अब बस गुलाब दे सकते है
क्युकी प्यार के मंजर दुनिया वालो को दिखाए नहीं जाते !!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डिअर

valentine’s day shayari in hindi

Valentine Day Shayari in Hindi New Mobile Photos 2025

आंखों की इन गहराई को समझ नहीं सकते
होठों से हम कुछ कह भी नहीं सकते,
कैसे बयां करें हम आपको ये दिल ए हाल मेरा
कि तुम ही हो जिसके बगैर अब हम रह नहीं सकते !!
Happy Valentine Day Love !!

मुझे खामोश रहने में तेरा ही साथ चाहिए
तनहा है ये दिल इसमें नाम तेरा चाहिए ,
हमारे इस जुनून ए इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए
मुझे जीने के लिए भी तेरी ही याद चाहिए !!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डिअर

Valentine Day Shayari in Hindi New Mobile images 2025

कसूर तो था ये निगाहों का
जो चुपके से तुम्हारा #दीदार कर बैठी ,
हमने तो बस खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा यह जुबान जाने क्यों इजहार कर बैठी !!
Happy Valentine Day Love !!

मेरी बस एक तमन्ना थी जो मेरी हसरत बन गयी
कभी तुमसे जो दोस्ती थी अब वो मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए हो तुम जिंदगी में की
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना यही अब मेरी आदत बन गयी !!
Happy Valentine Day Love !!

Valentine Day Shayari in Hindi New Mobile images

आपके आने से ये जिंदगी अब कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो बस आपकी ही ये सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे अब कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर बस आपकी जरूरत है !!
Happy Valentine’s Day !!

जिसको हम पा ना सके वो जनाब हो आप
मेरी जिंदगी का वो पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी क्यों न कहे आपको
लेकिन मेरे लिए तो बस सुन्दर सा गुलाब हो आप !!
Happy Valentine’s Day !!

वेलेंटाइन डे शायरी दोस्ती

Valentine Day Shayari in Hindi New Mobile Photos

मेरी दीवानगी की अब बची कोई हद नहीं
तेरी सूरत के सिवा अब कुछ याद नहीं,
मैं हूँ फूल तेरे ही गुलशन का
तेरे सिवा मुझ पे यु किसी का हक नहीं !!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डिअर

जी लिए , तनहा बहुत यु तझे याद करके
अब तेरे प्यार की बस एक नजर चाहते हैं,
सब कुछ लुटा देंगे अपना तेरे इकरार पर
मेरी जान तुझे हम दिलो जान से चाहते हैं !!
हैप्पी वैलेंटाइन डे

वो दर्द ही क्या जो हमारी आँखों से बह जाए
वो खुशी ही क्या जो होठों पर ही रह जाए,
कभी तो समझो हमारी भी खामोशी को
वो बात ही क्या जिन्हे लफ्ज भी आसानी से कह जाए !!
Happy Valentine’s Day !!

आपकी ये मुस्कान ही हमारी कमज़ोरी है
कह न पाना बस हमारी मज़बूरी है,
आप क्यों नहीं समझते हमारी इस #ख़ामोशी को
क्या ख़ामोशी को भी ज़ुबान देना ज़रूरी है !!

valentines day special wishes whatsapp Mobile Photos

हमारी आँखों से आँखें मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से यु दिल मिलाकर तो देखो,
सारे जहाँ की खुशियां भी तेरे दामन में रख देंगे
चाहे तो दो पल का प्यार हम पर लुटा कर तो देखो !!
Happy Valentine’s Day !!

14 फरवरी वेलेंटाइन डे शायरी

सूरज से पहले उठकर में तेरे लिए सजता हु
मैं अपने प्यार का इजहार सरेआम करता हूं,
की मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूँ !!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डिअर

जिंदगी आपकी वजह से महक सी गयी
मेरे दिल में जो बसी आस ठहर सी गयी
हर बात में आपकी ही बाते अटक सी गयी
बस प्यार इतना है तुमसे ये बात दिल में ही बस गयी
हैप्पी वैलेंटाइन डे

valentines day special wishes new whatsapp Mobile Photos

तेरे चेहरे पर सिर्फ मेरा ही नाम का नूर होगा
तेरी यादो में बस मेरे ही नाम का सुरूर होगा ,
ज्यादा सोचोगी तो भूल नहीं पाओगी
और हमारे प्यार को ठुकरा कर तुम जी नहीं पाओगी !!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डिअर

किसी को परेशान नहीं किया ,हद से ज्यादा
किसी पर जान नहीं छिड़का, तुमसे ज्यादा
हमें प्यार है तुमसे खुद से भी ज्यादा !!

valentines day special wishes new whatsapp Mobile images

तुम पूछते थे ना हमसे की कितना प्यार है तुमसे
लो गिन लो आज बारिश की सारी बुँदे
फिर खबर हो जाएगी तुम्हे हमारे प्यार की
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !!

वेलेंटाइन डे शायरी इन हिंदी

कितना प्यार है हमारे इस दिल में तुम्हारे लिए
डर लगता है अगर बयां कर दिया तो तुम नहीं
कही ये दुनिया दिवानी न हो जाये मेरी !!
Happy Valentine’s Day!

valentines day special wishes hindi mein new Mobile images 2024

मुस्कान हो तुम हमारे इन होठों की,
धड़कन हो तुम हमारे इस दिल की,
हंसी भी हो तुम हमारे इस चेहरे की,
जान हो तुम हमारी इस रूह की
Happy Valentine’s Day !!

लोग कहते हैं अक्सर कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो चांद का एक टुकड़ा है
पर हम कहते है कि हम जिससे प्यार करते है
चांद तो उसका एक टुकड़ा है !
Love You My Dear Valentine !!

एक बात, एक शाम और वो एक तुम्हारा साथ
एक दुआ, एक फ़रियाद, वो तुम्हारी याद और उसमे बसे तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून सब कुछ बस तुम और बस तुम
Love You My Dear Valentine !!

Love हैप्पी वेलेंटाइन डे शायरी

अरमान चाहे कितने भी क्यों न हो पर आरज़ू तो तुम ही हो
गुस्सा चाहे कितना भी हो, पर प्यार भी तुम ही हो,
ख्वाब चाहे कोई भी हो, उसमे में बसी तो तुम ही हो !!
Happy Valentine Day Love !!

चाहे कुछ भी सोचु पर अक्सर ख्याल तेरा ही हर बार आता है,
कुछ बोलू तो जुबा पर मेरे तेरा ही नाम आता है
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की ये बाते ,
अब तेरी हर एक अदा पे हमें कुछ यु प्यार आता है
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !!

वो पल हमारा बेहद खूबसूरत होता है, जब आप होते हैं साथ
करते हैं ये कामना कि आपके ही साथ हो हमारे दिन की शुरुआत !!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डिअर

यह जिन्दगी तो बस चल रही थी, पर तेरे आने से जीने लगे हम
जिन ख्वाबों को देखा तुमने , उन्ही को खुली आँखों से जीने लगे हम !!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डिअर

अब नहीं मेरे बस में ये हाल-ए-दिल अपना बयां करना,
बस ये समझ लो अब तुम, बाते कम और मोहब्बत ज्यादा है !!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डिअर

तेरी ही यादें तेरी ही बातें और बस तेरे ही फसाने हैं,
हाँ अब हम कुबूल करते हैं की हम तेरे दीवाने है !!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डिअर

love happy valentine’s day 2026

कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में मेरी ,
कि सिर्फ तुझे ही सोचते रहना ये आदत बन गई मेरी !!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डिअर

मेरी बस एक तमन्ना थी, जो अब हसरत बन गई,
कभी जो तुमसे दोस्ती थी, वो न जाने कब मोहब्बत बन गई !!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डिअर

छोटी सी ये लिस्ट है ख्वाहिशों की मेरी ,
पहली ख्वाहिश भी तुम ही हो और आखिरी भी तुम !!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डिअर

दोस्तों आपको यह वेलेंटाइन डे शायरी – (Valentine’s Day Shayari in Hindi) कैसे लगी। 

अपने Lover को भी आपने इन Wishes और photos को Share किया होगा।

और आपको वेलेंटाइन डे शायरी दोस्ती पसंद तो आयी होगी और ऐसे ही बहेत्रिन शायरी के लिए हमें –

Comment जरूर करे इससे हमें और लिखने के लिए काफी motivate मिलता है।

Scroll to Top