{New 2024} Instagram Captions in Hindi। इंस्टाग्राम कैप्श
Captions for instagram in hindi – आज के समय में सबसे बहेत्रिन वाले इंस्ट्रग्राम कैप्शंस जिन्हे लड़के और लड़कियां दोनों ही अपने वीडियो और फोटोज पे लगा सकते है। इससे पहले हम आपके लिए Boyfriend Shayari लाये थे।
और अब आपके लिए मार्किट में जो New है instagram Captions Hindi mein लेकर आये है। जैसा की सभी जानते है instagram एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है। जहा करोड़ो में Users है और हर तरह की Photos और वीडियोस डालते है।
अब इंस्टाग्राम पर हिंदी कैप्शंस डालने के लिए आपको कही और जाने की जरुरत नहीं है। क्युकी हम आपके लिए सबसे अच्छे वाले कैप्शंस यही लेकर आये है, Page को निचे की तरफ देखे।
Captions for instagram in hindi
आज तक कोई ऐसी रानी नहीं बनी, जो हमें अपना गुलाम बना सके !!
हम तो अपने ऐटिटूड में रहते हैं फिर चाहे, सामने कोई भी हो जरा भाव कम देते हैं !!
मैं बुरी आदत नही बस शोक रखता हूं , अच्छे अच्छो को में ब्लॉक ही रखता हूं !!
हम तो रॉयल ऐटिटूड रखते हैं और लोगों, को लगता है हमारी आदतें तो खराब हैं !!
मुझे मारना हो तो जरा छुप कर वार करना, क्यूंकि सामने से तो ,इ हज़ार पुर भारी हु !!
हम ऐटिटूड और तेवर दोनों दिखाना जानते है, मुसीबत आने पर भाईचारा निभाना भी जानते है !!
ना ऐसा कोई हुआ और न होगा, जो हमें चैलेंज करने के बाद जीतने का दम भी रखे !!
ख़ौफ़ तो अक्सर हम लोगो की आखो में रखा करते है, और हथियारों से दुश्मन की हड्डिया तोडा करते है !!
दाढ़ी रखने से तू हमे देवदास न समझ पगली दाढ़ी रखना भी बस हमारा एक Style है, वैसे हम तो शरीफ ही हैं बस कुछ अपनों ने यूही बदनाम कर रखा है !!
मंज़िल से नहीं अब मुझे तो राह से मिलना है दुनिया के साथ भला किसे जीना है, मुझे तो, ऐटिटूड में जीकर मुझे शान से मरना है !!
आज भी खून में उबाल खानदानी है दुनिया हमारे शौक की नहीं वो तो बस , हमारे इस ऐटिटूड की दिवानी है !!
ऐटिटूड तो एक नशा है पगली और और अपने बाप की इस नशे की फैक्ट्री का , इकलौता वारिस बस में ही हु !!
जरा औकात में रहो बेटे ऐटिटूड की शुरुआत तो हमारी हवेली से होती है, शक हो तो कभी आना हमारी हवेली पे !!
यह जो सर पर अपने घमंड का ताज रखते है सुन लो जरा दुनिया वालों हम, इनके भी ऐटिटूड में बाप ही लगते है !!
दुनिया में रहकर,दुनिया के साथ तो लोग रहा करते है हम तो ऐटिटूड में रहने वाले है, दुनिया में भी छाती ठोक कर चलते है !!
मेरे ऐटिटूड की बात न करना समझ नही आयेगा और दिल से मत समझना, वरना दिल ही बाहर निकल जायेगा !!
दुनिया तो जल चुकी है हमारी ऐटिटूड से अगर जलना बर्दास्त नहीं हो रहा है तो, हमारे पास आओ हम बुझाना भी बखूबी जानते हैं !!
तू जिस शहर में अकड़ दिखा रहा है न मैं उस शहर का नवाब हूं, छोटे तू अभी अभी बिगड़ा है, पर मैं बचपन से ख़राब हूं !!
हम तो आज भी बस अपने हुनर मे दम रखते है खिल जाते है फूल, जब हम कभी महफिल मे कदम रखते है !!
भीड़ में खड़ा होना तो मकसद नहीं है मेरा बल्कि भीड़ जिसके लिए हो कड़ी, वही बनना है मुझे !!
ना तो ब्लाक किया था और ना ही ब्लाक करेंगे तुझे तो हम अपना स्टेटस, और DP दिखा दिखा कर आउट ऑफ़ स्कोर करेंगे !!
अपना तो बस एक ही सपना है सर पे हो ताज़ एक मुमताज़, और फिर इस दुनिया पर राज़ !!
जली को आग और बुझी को हम राख कहते है और जिसका स्टेटस तुम अभी पढ़ रहे हो, उसे #ऐटिटूड का बाप कहते है !!
हम अपना ऐटिटूड तो वक्त आने पर ही दिखाएंगे शहर तो तू खरीद ले उस, पर राज़ हम करके दिखाएंगे !!
ऐटिटूड तो है अपना पर बिना किसी बात हम दिखाया नहीं करते,और #जरूरत, पड़ने पर मौका बेफिज़ूल गवाया नहीं करते !!
जिस दिन भी हमने अपने ऐटिटूड का अंदाज़ दिखाया उस दिन ये ऐटिटूड रखने वाली लड़किया, खड़े – खड़े ही ढेर हो जाएंगी !!
स्टाइल ये अपना सिर्फ शौक के लिए है वरना जमाने के लिए तो मेरी ये नशीली, आँखों के #इशारे ही काफी है !!
तू जहा कहेगा तेरा भाई वहां खड़ा है ! और गिनती भूल जायेगा तू भाईचारा, हमारा इतना बड़ा है !!
ऐटिटूड का जो नशा चढ़ा है मुझ पर जो अब ना उतरेगा, शख़्सियत भले ही मिट जाए मेरी, पर ये बन्दा अब किसी के आगे नहीं झुकेगा !!
तेरी ये मोहब्बत और मेरी फितरत में तो फर्क सिर्फ इतना है ,कि तेरा ये ऐटिटूड नहीं जाता, और मुझे किसी के भी सामने झुकना नहीं आता !!
वो है खूबसूरती की मल्लिका और मैं ऐटिटूड का राजा,खट्टी मीठी सी हमारी प्रेम कहानी, थोड़ी कम है थोड़ी ज्यादा !!
हमारे दुश्मन सिर्फ, थोड़ी सी आग से हीं नहीं जलते जलने वाले तो, हमारे ऐटिटूड के अंदाज से भी जल जाते है !!
आशा करता हु दोस्तों आपको Captions for instagram in hindi पसंद आया होगा | और आपने अपने Instagram पर स्टोरी और Photos साथ ही Bio में लगा दिया होगा।
आपको कोनसी वाली 2 line में short hindi captions for instagram पसंद आयी है हमें Comments करके जरूर बताये ताकि और भी अच्छे Bio वाले captions आपके लिए ला सकते।