{New 2024} Instagram Captions in Hindi। इंस्टाग्राम कैप्श

Captions for instagram in hindi – आज के समय में सबसे बहेत्रिन वाले इंस्ट्रग्राम कैप्शंस जिन्हे लड़के और लड़कियां दोनों ही अपने वीडियो और फोटोज पे लगा सकते है। इससे पहले हम आपके लिए Boyfriend Shayari लाये थे।

और अब आपके लिए मार्किट में जो New है instagram Captions Hindi mein लेकर आये है। जैसा की सभी जानते है instagram एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है। जहा करोड़ो में Users है और हर तरह की Photos और वीडियोस डालते है।

अब इंस्टाग्राम पर हिंदी कैप्शंस डालने के लिए आपको कही और जाने की जरुरत नहीं है। क्युकी हम आपके लिए सबसे अच्छे वाले कैप्शंस यही लेकर आये है, Page को निचे की तरफ देखे।

Captions for instagram in hindi

Captions for instagram in hindi HD Photos
Captions for instagram in hindi HD Photos

आज तक कोई ऐसी रानी नहीं बनी,
जो हमें अपना गुलाम बना सके !!

हम तो अपने ऐटिटूड में रहते हैं फिर चाहे,
सामने कोई भी हो जरा भाव कम देते हैं !!

New Update के लिए Join करे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Captions for instagram in hindi HD images
Captions for instagram in hindi HD images

समझदार बनकर बहुत जिली जिंदगी,
पर मज़ा तो ऐटिटूड में रहकर जीने में आता है !!

टक्कर की बात तो मत करो हमसे जिस दिन,
सामना होगा उस दिन तुम्हारी हस्ती ही मिटा देंगे !!

यु तो हमारा कुछ उखाड़ तो नहीं सकते,
पर कोशिश करलो अपने दिल की तस्सली के लिए !!

मैं तो बस एक छोटा सा सवाल हू,
और दुनिया कहती है की तेरा कोई जवाब नही !!

ये भी पढ़े – हिंदी बीएफ शायरी हिंदी में

सुधरी है ,तो बस मेरी थोड़ी आदते वरना मेरे शौक,
वो तो आज भी तेरी औकात से कही ऊँचे हैं !!

Captions for instagram in hindi new Photos

DP बदलने से यु तो कुछ फर्क नहीं पड़ता,
पुर खुद की किस्मत बदलने से पड़ता है !!

चेहरा तो फिर भी एक चेहरा है,
मुझे तो तेरे नाम के लोगों तक से भी नफरत है !!

माचिस तो यूँ ही बदनाम है साहिब,
हमारे तेवर तो आज महफ़िलो में आग लगाते है !!

Short hindi captions for instagram

instagram Captions for boys in hindi new Photos

मुझे समझ पाना आज भी इतना आसान नही,
गहरा समुन्द्र हूँ ये खुला आसमान नही !!

बचपन से बस शौक था अच्छा इंसान बनने का,
बचपन खतम और मेरा शौक भी !!

इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद ले,
पर इतने गरीब भी नहीं है कि खुद ही बिक जाएँ !!

चाहे तो कुछ भी कर लो साथ हमारे,
लेकिन अपनी Ego हर्ट नही करने का !!

आज दिखा दी है औकात जिन्हें हम अपना मानत थे,
वो ही निकले बेवफा जिन्हें हम सनम मानते थे !!

सब गुरूर दिखा रहे थे अपनी ताकतों का,
हमने भी जरा दिमाग चलाकर सबका मुँह ही बंद कर दिया !!

instagram Captions for boys in hindi HD images

यु तो बदनाम बहुत हु मैं ज़माने में,
तू भी बता तेरे सुनने में क्या किस्सा आया है !!

मेरी DP पर तुम ज्यादा नज़र मत रखो,
वरना लोग तुम्हें मेरा Security Guard ही कहेंगे !!

अपनी हीरो वाली स्टाइल और गुंडों वाली हरकते,
हम अक्सर वक़्त आने पर ही दिखाते है !!

जिस दौर से भी हम गुजरे है ना बेटा,
अगर तुम गुजरे होते तो कबका गुजर गए होते !!

जिंदगी से हमें एक सबक मिला,
अकड़ में रहो तो लोग भी औकात में रहते हैं !!

अब भला मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो यूही मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते -करते !!

instagram Captions in hindi mein HD photos

वक़्त का जरा इंतज़ार कीजिए जनाब,
इस बार हम नहीं, आप खुदबखुद हमसे मिलने आएंगे !!

अगर किसी को भी उसकी औकात से ज्यादा इज्जत दे दो,
तो वो खुद को तुम्हारा बाप ही समझने लगता है !!

जिदगी तो बस अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो अक्सर शेर भी सरकस में नाचा करते है !!

instagram Captions in hindi mein HD images

अकेला ही रहता हूँ क्युकी की गेरो की तरह,
झुंड में रहकर कुत्ता बनने की हमें आदत नहीं !!

शिकार यु तो सभी करते है,
लेकिन नवाबों से बेहतर शिकार तो कोई नहीं करता !!

हमारा कत्ल करने की उनकी जरा साजिशे तो देखिये,
गुजरे जब हम करीब से तो चेहरे से पर्दा ही हटा लिया !!

Attitude captions for instagram in hindi

instagram Captions in hindi mein HD images 2024

अब हमारा नाम इतना भी कमज़ोर नहीं है,
कि दो चार कुत्तो के भोंकने से यूही बदनाम हो जाए !!

तुम तो बस थोड़ा सा इंतजार और करो,
तुम्हारी बदमाशी और अकड तो हम ही निकालेंगे !!

हम तो वो विलन है जो शराफत की उम्मीद,
खुद से भी नहीं रखते हैं तो तुम क्या हो !!

बराबरी तो सबके साथ करो,
बस एक अपने बाप के साथ नही !!

अरे सुन पगली मेरा फेस अपने अन्दर,
इनस्टॉल मत करना वरना तेरा दिल कही हैंग न हो जाये !!

मैं आदत नही बस थोड़ा शौक रखता हूं,
अच्छे- अच्छो को भी में ब्लॉक रखता हूं !!

instagram Captions in hindi mein New photos 2024

तेरा ये ‪Attitude मेरे सामने तो ‪‎चिल्लर है,
क्योकि मेरा Style उतना ही ‪Kιller है !!

ये तो हम हैं जो अभी भी अपना प्यार निभा रहे हैं,
जिस दिन छोड़कर चले गए न तो औकात पता चल जाएगी !!

हमारी नज़रो‬ से ज़्यादा उम्मीद‬ मत करना पगली‬,
क्योंकि ‎प्यार से देखना तो हमारी बचपन की पुरानी आदत ‬ है !!

instagram Captions in hindi mein New images 2024

ना अपने पास ही हूँ और ना तेरे ही साथ हूँ,
मैं कई दिनों से बस यूँही उदास हू !!

यु तो औकात नहीं रखते आँख से आँख मिलाने की,
और देखो बात करते हैं हमारा नाम मिटाने की !!

सुन बे छोरी मेरे पास तो Attitude है,
तेरे बाप का पैसा नहीं जो खत्म ही हो जाए !!

टक्कर की बात मत करो बस जिस दिन भी सामना होगा,
उस दिन तुम्हारी हस्ती ही मिटा देंगे !!

मेरा वक़्त तो बदलेगा, पर रुतबा नहीं,
तेरी क़िस्मत भी बदलेगी, पर औकात नहीं !!

attitude कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम इन हिंदी

hindi instagram Captions Bio New images 2024

दिल तो बस आशिक़ों के पास होता है हम,
तो ऐटिटूड वाले लोग हैं बस जिगरा रखते हैं !!

यु तो जमीन पर टिक नही सकते और देखो,
बाते आसमान की करते है !!

अपने कद का अंदाज़ा तो हमे भी है लाडले,
हम परछाई देखकर यु गुरुर नही करते !!

hindi instagram Captions Bio New photos 2024

ऐटिटूड तो सिर्फ उन्ही के लिए है,
जिन्हे तमीज समझ ही नही आती !!

किसी का दिमाग चलता है और चलता है किसी का सिक्का,
और हमारा तो बस ऐटिटूड का एक इक्का चलता है !!

तेरे ऐटिटूड से जला करते है लोग,
मगर मेरे ऐटिटूड पर तो लोग अक्सर मरते है !!

ये जरूरी नहीं कि लोग सिर्फ आग से जले ,
कुछ लोग तो हमारे नाम से भी जल जाया करते है !!

दुनिया कोई भाईचारे से नहीं बल्कि,
हमारे ऐटिटूड से चलती है !!

ग़लतफहमी में है तू बेटा, के हर जगह तेरा राज़ है,
आके देख ले यहाँ की कौन किसका बाप है !!

हम आग लगा देंगे उस महफ़िल को
जहाँ बगावत हमारे ही खिलाफ होगी !!

भाई का तो सिर्फ़ ऐटिटूड ही काफी है
किसी के दिल में अनलिमिटेड स्पेस बनाने के लिए !!

अभी जरा में अकड़ में चूर हूँ
शायद इसीलिए तो इतना मशहूर हूँ !!

बुरे है तभी तो राजा है वार्ना अच्छे,
लोगों को दुनिया बस नौकर समझती है !!

हमारा स्टाइल और ऐटिटूड दोनों ही कुछ अलग है ,
बराबरी करने लगोगे तो बिक ही जाओगे !!

बैठ के विचार करोगे तो ठीक रहेगा,
वार्ना समाधान हम जरूर कर ही देंगे !!

किसी का दिमाग चलता है तो चलता है किसी का ,
सिक्का हमारा तो बस चलने के लिए ऐटिटूड ही काफी है !!

कुछ हमें सही तो कुछ खराब कहते है अक्सर,
लोग हमे बाप का बिगड़ा हुआ नवाब कहते है !!

आप अगर ऐटिटूड में हो तो,हम ऐटिटूड,
में भी आपके बाप ही लगते हैं !!

सिर्फ ऐटिटूड होने से भी कुछ नही होता,
एक स्माइल ऐसी दो की लोगों के दिल जीत ले !!

माना की तू ऐटिटूड की रानी हें और तेरी ये क्यूटनेस खानदानी है,
पर फिर भी तुझ से ज्यादा तो मेरी ही ये दुनिया दिवानी है !!

हम तो बस अपने ऐटिटूड से ही चलते है लाडले, हम
पे हुकुम चलाने की तू गुस्ताखी मत करना !!

अपना ऐटिटूड भी उस रिवॉल्वर की तरह ही है,
जिसे देखते ही लोगों की अक्सर फट जाती हैं !!

बेशक ये खेल तुम्हारे होंगे,
लेकिन अब अंतिम चाल हमारी होगी !!

हम तो रॉयल ऐटिटूड ही रखते हैं और लोगों ,
को लगता है की हमारी आदतें ही खराब हैं !!

हमारे ऐटिटूड थोड़ा सा अलग है क्युकी हम,
उमीद पर नहीं बस अपनी ज़िद पर जीते हैं !!

लोग अक्सर कहते है की तुम बड़ा ऐटिटूड दिखते हो ,
देख बेटा ये भगवान कि देन है इसे छिपायेगे थोडी !!

अगर जिंदगी को थोड़ा शान से जीना है,
तो अपना ऐटिटूड दिखाना ही पड़ता है !!

जिन्हे आज तुम बदमाश समझते हो न
वो कभी चेले हुआ करते थे हमारे !!

हमारे साथ अगर रहोगे तो नाम तो होगा ही ,
और एक ही फोन में काम भी होगा !!

Captions for instagram in hindi for girl & Boy

हमारा स्टाइल और ऐटिटूड की बात ही कुछ अलग है ,
बराबरी करने लगोगे तो सर से पैर तक बिक जाओगे !!

बैठ के थोड़ा सोच विचार कर लोगे तो ठीक ही होगा,
वार्ना समाधान तो हम निकलवा ही देंगे !!

कुछ अच्छा बताते है तो कुछ बुरा बताते है ,
लोग अक्सर हमे बड़े अदब से नवाब बताते है !!

अगर आप ऐटिटूड हो तो चलिए आप मानलीजिए की हम ऐटिटूड
में भी आपके बाप ही लगते हैं !!

देखि है मेने जिंदगी बहुत समझदार बनकर,
पुर ख़ुशी तो नासमझ बनकर ही मिलती है !!

हमसे टक्कर की बात जरा सोच कर किया करो,
जिस दिन भी दिमाग सनक गया न हमसे दूर भागते नज़र आओगे !!

कितनी अकड़ है आप मे,जो सोचते है की हमें मार सके,
इतना दम नही है किसी के भी बाप में !!

हमारी अफवाह के धुंए भी वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से ही आग लग जाती है !!

चाहने वाले यु तो हज़ार हैं मेरे,ये दो चार,
दुश्मनों से खास फर्क नहीं पड़ता मुझे !!

हम तो समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो,
अगर ज़रा सा मचल गये तो शहर ही ले डूबेंगे !!

यु तो मशहूर होने का शोक नहीं मुझे लेकिन क्या ,
करे लोग तो नाम से ही पहचान लेते है हमें !!

पढ़ते क्या हो ये आंखों में मेरी,
ऐटिटूड में रहना तो ये आदत है मेरी पुरानी !!

हम तो बस अपने ही ऐटिटूड में रहते हैं फिर ,
चाहे सामने हो कोई भी उसे भाव थोड़ा कम ही देते हैं !!

दिल तो प्यार करने वाले आशिक़ों के पास होता है हम
तो ऐटिटूड वाले लोग हैं जिगर के पास और दिल को थोड़ा रखते हैं !!

जो जमीनी रूह की हकीकत को न जान सके,
देखू तो वो आज आसमान की उड़ानों की बात करते है !!

ये भी पढ़े – चाँद शायरी २ लाइन

मैं बुरी आदत नही बस शोक रखता हूं ,
अच्छे अच्छो को में ब्लॉक ही रखता हूं !!

हम तो रॉयल ऐटिटूड रखते हैं और लोगों,
को लगता है हमारी आदतें तो खराब हैं !!

मुझे मारना हो तो जरा छुप कर वार करना,
क्यूंकि सामने से तो ,इ हज़ार पुर भारी हु !!

हम ऐटिटूड और तेवर दोनों दिखाना जानते है,
मुसीबत आने पर भाईचारा निभाना भी जानते है !!

ना ऐसा कोई हुआ और न होगा,
जो हमें चैलेंज करने के बाद जीतने का दम भी रखे !!

ख़ौफ़ तो अक्सर हम लोगो की आखो में रखा करते है,
और हथियारों से दुश्मन की हड्डिया तोडा करते है !!

दाढ़ी रखने से तू हमे देवदास न समझ पगली
दाढ़ी रखना भी बस हमारा एक Style है,
वैसे हम तो शरीफ ही हैं
बस कुछ अपनों ने यूही बदनाम कर रखा है !!

मंज़िल से नहीं अब मुझे तो राह से मिलना है
दुनिया के साथ भला किसे जीना है, मुझे तो,
ऐटिटूड में जीकर मुझे शान से मरना है !!

आज भी खून में उबाल खानदानी है
दुनिया हमारे शौक की नहीं वो तो बस ,
हमारे इस ऐटिटूड की दिवानी है !!

ऐटिटूड तो एक नशा है पगली और
और अपने बाप की इस नशे की फैक्ट्री का ,
इकलौता वारिस बस में ही हु !!

जरा औकात में रहो बेटे ऐटिटूड की
शुरुआत तो हमारी हवेली से होती है,
शक हो तो कभी आना हमारी हवेली पे !!

यह जो सर पर अपने घमंड का ताज रखते है
सुन लो जरा दुनिया वालों हम,
इनके भी ऐटिटूड में बाप ही लगते है !!

दुनिया में रहकर,दुनिया के साथ तो लोग रहा करते है
हम तो ऐटिटूड में रहने वाले है,
दुनिया में भी छाती ठोक कर चलते है !!

मेरे ऐटिटूड की बात न करना
समझ नही आयेगा और दिल से मत समझना,
वरना दिल ही बाहर निकल जायेगा !!

दुनिया तो जल चुकी है हमारी ऐटिटूड से
अगर जलना बर्दास्त नहीं हो रहा है तो,
हमारे पास आओ हम बुझाना भी बखूबी जानते हैं !!

तू जिस शहर में अकड़ दिखा रहा है न मैं
उस शहर का नवाब हूं, छोटे तू अभी अभी बिगड़ा है,
पर मैं बचपन से ख़राब हूं !!

हम तो आज भी बस अपने हुनर मे दम रखते है
खिल जाते है फूल,
जब हम कभी महफिल मे कदम रखते है !!

भीड़ में खड़ा होना तो मकसद नहीं है मेरा
बल्कि भीड़ जिसके लिए हो कड़ी,
वही बनना है मुझे !!

ना तो ब्लाक किया था और ना ही ब्लाक करेंगे
तुझे तो हम अपना स्टेटस,
और DP दिखा दिखा कर आउट ऑफ़ स्कोर करेंगे !!

अपना तो बस एक ही सपना है
सर पे हो ताज़ एक मुमताज़,
और फिर इस दुनिया पर राज़ !!

जली को आग और बुझी को हम राख कहते है
और जिसका स्टेटस तुम अभी पढ़ रहे हो,
उसे #ऐटिटूड का बाप कहते है !!

हम अपना ऐटिटूड तो वक्त आने पर ही दिखाएंगे
शहर तो तू खरीद ले उस,
पर राज़ हम करके दिखाएंगे !!

ऐटिटूड तो है अपना पर बिना किसी बात हम
दिखाया नहीं करते,और #जरूरत,
पड़ने पर मौका बेफिज़ूल गवाया नहीं करते !!

जिस दिन भी हमने अपने ऐटिटूड का अंदाज़ दिखाया
उस दिन ये ऐटिटूड रखने वाली लड़किया,
खड़े – खड़े ही ढेर हो जाएंगी !!

स्टाइल ये अपना सिर्फ शौक के लिए है
वरना जमाने के लिए तो मेरी ये नशीली,
आँखों के #इशारे ही काफी है !!

तू जहा कहेगा तेरा भाई वहां खड़ा है !
और गिनती भूल जायेगा तू भाईचारा,
हमारा इतना बड़ा है !!

ऐटिटूड का जो नशा चढ़ा है मुझ पर जो अब
ना उतरेगा, शख़्सियत भले ही मिट जाए मेरी,
पर ये बन्दा अब किसी के आगे नहीं झुकेगा !!

तेरी ये मोहब्बत और मेरी फितरत में तो फर्क
सिर्फ इतना है ,कि तेरा ये ऐटिटूड नहीं जाता,
और मुझे किसी के भी सामने झुकना नहीं आता !!

वो है खूबसूरती की मल्लिका और मैं ऐटिटूड
का राजा,खट्टी मीठी सी हमारी प्रेम कहानी,
थोड़ी कम है थोड़ी ज्यादा !!

हमारे दुश्मन सिर्फ, थोड़ी सी आग से हीं नहीं जलते
जलने वाले तो,
हमारे ऐटिटूड के अंदाज से भी जल जाते है !!

आशा करता हु दोस्तों आपको Captions for instagram in hindi पसंद आया होगा | और आपने अपने Instagram पर स्टोरी और Photos साथ ही Bio में लगा दिया होगा।

आपको कोनसी वाली 2 line में short hindi captions for instagram पसंद आयी है हमें Comments करके जरूर बताये ताकि और भी अच्छे Bio वाले captions आपके लिए ला सकते।

Leave a comment