99+ Sad Shayari for boyfriend | बीएफ सैड लव शायरी 2025

Sad Shayari for boyfriend – इस दिल में कितना दर्द है, कैसे दिखाऊ मैं उसे और किस तरह से बताऊ उसे। 

आज इन सैड शायरी की मदत से आप अपने दिल की बात कह सकते है। जो की सबसे बहेतरीन है आज के समय में।

आप इन sad shayari 2 line heart touching को अपने BF या GF या आपका पार्टनर उसे शेयर कर सकते है। और ये Sad Shayari भेजने का यह सिलसिला बहुत पहले से चल रहा है। 

Love Life मैं लोग कितना परेशान और इमोशनल होते है | वो इस सैड शायरी फॉर बॉयफ्रेंड इन हिंदी का इस्तेमाल कर सकते है।

Sad Shayari for boyfriend hindi mein images
Sad Shayari for boyfriend hindi mein images

कभी भी किसी को इतना #Ignore मत करना,
की वो तुम्हारे #बिना जीना सिख जाए !!😔

तुम बदल गई तो #मजबूरियां थी
और जो हम बदले तो हम #बेवफा😔 हो गये !!

Sad Shayari for boyfriend hindi mein photos

सारे अपने #जज़्बात समेट कर रख दिये😔 सिरहाने हमने,
थोड़े सा सुकून के #हक़दार तो हम भी तो है !!

आसमान से टूटता हुआ #तारा? अक्सर.☹️
सुबह होने का #इंतजार नहीं करता दोस्त !!

Sad Shayari for boyfriend hindi mein new photos

मेरे मरने पर ज्यादा #फर्क नहीं पड़ेगा,
सिर्फ मेरी तन्हाई रोएगी कि मेरा #हमसफ़र चला गया !!😔

में #इमोशनल क्या हुआ,
तुमने तो #रास्ता ही बदल दिए !!😔

Sad Shayari for boyfriend hindi mein new images

मैं इस #वफादारी पर अब भी कायम हूँ
बस #मोहब्बत करना छोड़ दी है मैंने !!😔

अब किसी से भी मेरा #उलझने का मन नहीं करता
आप सही हो, मैं गलत हु, यही पर बात #ख़त्म !!😔

sad shayari 2 line heart touching

Sad Shayari for boyfriend hindi mein new images 2025

जरुरत पड़े मेरी तो #याद कर लेना
हम तुम्हारी तरह #नजरंदाज नहीं करते !! 😔

#खुश नहीं थी वो मेरे साथ,
इसलिए मैंने दूर जाना ही #ठीक समझा !!😔

लोग बनाते गए और हम भी #बनते गए
कभी #मजाक किया तो कभी तमाशा !! 😔

जिंदगी इमोशनल भरी #दुनिया ने एक बात तो अच्छे से सीखा दी,
हम #जिंदगी भर किसी के लिए खास नही रह सकते !!😔

Sad Shayari for boyfriend hindi mein new photos 2025

कुछ ख़्वाहिशों का #अधूरा रहना ही ठीक है,
कम से कम जिंदगी जीने की #चाहत तो बनी रहती है !!

सिर्फ #नफरत का एक मिनट में ,
प्यार के बहुत #साल भुला दिए जाते है !!

मेरे इस ग़म को कोई भी नहीं #समझ सका
क्युकी मुझे तो आदत थी #मुस्कराने की !!

love Sad Shayari for boyfriend hindi mein photos 2024

दोस्त जिनके 💗दिल बहुत #अच्छे होते हैं ना,
अक्सर उन्हीं लोगो की #किस्मत खराब होती है !!

ज्यादा बोलने से अच्छा #खामोश रहना ही बहेतर है दोस्त,
क्युकी अक्सर लोग गलत मतलब ही #निकाल लेते है !!

दिल पर लग जाती है जिन्हे #अक्सर हमारी बातें,
क्युकी वो कहते थे तुम कुछ भी हमें बोलो #बुरा नहीं लगता !!

सैड लव शायरी इन हिंदी

love Sad Shayari for boyfriend hindi mein images 2024

मेरे मरने पर तो #हजारों रोने वाले है,
हमें तो तलाश उनकी है जो सिर्फ मेरे #रोने से मर जाए !!💔

इस दुनिया में #अजनबी बन कर रहना ही ठीक है जनाब
लोग बहुत तकलीफ दे देते है, #अक्सर अपना बना कर !!😔

दर्द को सहते-सहते #इंसान,
सिर्फ #हसना नहीं रोना भी छोड़ देता है !!

love Sad Shayari for boyfriend hindi mein images

जिंदगी मै सिर्फ़ दो बार ही #नशा करना दोस्तों,
एक #जीने के लिए यार, और दूसरा मरने के लीये प्यार !!

ये लोगो से ठोकर खाया हुआ #दिल💔 है जनाब,
भीड़ से ज़्यादा हमें #तन्हाई अच्छी लगती है !!

जिनकी हम जितनी #Care करते हैं, अक्सर वही #हमें नहीं समझते !!

जिनकी हम जितनी #Care करते हैं,
अक्सर वही #हमें नहीं समझते !!

जो इंसान हर #वक़्त सच ही बोलता है,
सबसे अधिक नफऱत लोग उसी #इंसान से करते है !!

इंसान सिर्फ एक ही कारण से #अकेला पड़ता हैं,
जब उसके अपने ही उसे इंसान #गलत समझने लगते हैं !!

इस ज़िन्दगी को #जीते जीते,
कुछ ऐसे पल आते है जब हम #इमोशनल हो जाते है !!

अंदर से बहुत हद तक #तबाह कर देते हैं,
ये #अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते !!

ये भी पढ़े – Status for bf in Hindi

Sad Shayari for boyfriend Hindi Mein

सता ले मुझे ए जिंदगी चाहे जितना भी #सताना है,
कौनसा मुझे इस दुनिया में फिर #दुबारा आना है !!

ये कोई शिकायत नहीं #तजुर्बा है दोस्त की,
कदर करने वालो की कोई #कदर ही नहीं करता !!

ना किसी का साथ ना किसी का #सहारा है कोई,
ना हम #किसी के हैं ना ही हमारा है कोई !!💔

जिंदगी आज कल उस दौर से #गुज़र रही है😓
जहां किसी का #दिल 💔 दुखता है और किसी का चेहरा हंसता है !!

कभी अपनी मर्जी से भी दो-चार #कदम हमें चलने दें,
ऐ-जिन्दगी तेरे कहने पे तो #बरसों चलें हैं हम !!

चाहे जो कुछ भी हो मैं सहने को #हमेशा तैयार था,
पर तेरी एक #बेवफ़ाई ने मुझे मुजरिम ही बना दिया।😔

तू चिंता मत कर
अब दूर चला #जाऊंगा में तुझसे
वैसे भी अब तू #परेशान है मुझसे !!😔

कभी-कभी तो #Love Life
इस कदर हमें तन्हा कर देती है,
की फिर इस #जिन्दगी से प्यारी
मौत अच्छी लगने लगती है !!😔

Sad shayari for boyfriend in hindi

इस मासूम दिल ने ना जाने कितने
नुकसान #उठाये हैं ,
जो पीठ में खंज़र #घोंपने वाले थे
उन्ही को सिर पे #बिठाए हैं हमने !!😔

गुजरे हुए उस #वक्त की यादों का
आज #संदूक खोला था जब हमने,
बहुत सी #हंसी मिली हमें जो
कभी मेरा हुआ करती थी !!😔

मुझे #पढ़कर आज जो तुम
जवाब नहीं दे रहे हो न
याद करोगे एक #दिन जब हम तेरे लिए
लिखना #छोड़ देंगे !!😔

गलत ये #जिन्दगी नहीं गलत तो ये लोग हैं
नफरत भरी ये #दुनिया नहीं,
#नफरत भरे तो ये लोग हैं !!

पतझड़ में तो सिर्फ पत्ते ही #गिरते है,
नजरों से गिरने का तो कोई #मौसम ही
नहीं होता है #दोस्त !!

ये बात तो सच है दोस्त, जब किसी के #ज़िन्दगी में
कुछ नए लोग आने #लगते है तो वो पुराने लोगो
की #अहमियत को ही भूल जाते है !!

किसे अपना #सुनाये हम हाल-ए दिल
जिसे भी सुनाया वो यही #कहता है,
जो होता है वो #अच्छे के लिए ही होता है !!

#जिन्दगी में कभी-कभी बहुत कुछ
एक साथ ही #टूट जाते है,
रिश्ते-सपने और अपने भी !!

FAQ – अक्षर पूछे जाने वाले सवाल

Q1. सैड शायरी boyfriend के लिए क्यों भेजते हैं?

Ans: जब दिल में दर्द होता है हम साद होते है या हमारे रिश्ते में खटास आती है, तो उस समय Sad Shayari एक तरीका होता है। अपने दर्द को जाहिर करने का। जो सीधे दिल को छूती है और सामने वाले को आपके दर्द का अहसास कराती है।

Q2. क्या Boyfriend को Sad शायरी भेजना सही होता है?

Ans: यह तब भेजना सही है, जब आपका दिल भरा हुआ हो, और बातों से समझा नहीं पा रही हो, तो अपनी feelings बताने का। सबसे सही तरीका है, इससे उन्हें जल्दी समझ आएगा।

Q3. सबसे emotional Sad Shayari कौन सी होती है, बॉयफ्रेंड के लिए?

Ans: emotional शायरी वह है जिसमे दर्द और टूटे हुए दिल की आवाज़ हो। जैसे की – “कभी भी किसी को इतना #Ignore मत करना,
की वो तुम्हारे #बिना जीना सिख जाए !!😔” ऐसी Line से BF को आपकी Fillings का पता चलता है।

आशा करता हु दोस्त आपको ये Sad Shayari for boyfriend पसंद आयी होगी। और आपने अपने Love को भी sad shayari 2 line heart touching शेयर कर दिया होगा। 

तो हमें जरूर बताये आपको सैड शायरी फॉर बॉयफ्रेंड इन हिंदी में कोनसी shayari ज्यादा पसंद आयी।

Scroll to Top