99+ चाँद शायरी २ लाइन । Bf Moon Shayari Hindi 2025

चाँद शायरी २ लाइन – सबसे खूबसूरत नाम है Chand क्युकी हर कोई अपने पार्टनर को चाँद ही समझता है। आज उसी चाँद पर सबसे बहेतरीन शायरी आपको यहाँ मिल रही है। जिन्हे आप अपने खूबसूरत चाँद भेज सकते है।

अगर चाँद पर दाग है तो वो भी किसी कारण से होगा क्युकी कला टिका भी उसी पे लगता है। जो सबसे खूबसूरत हो तो आपको उसी खूबसूरत पर Chand Shayari 2 line Hindi में शुरू करते है।

कोई आपको ऐसे HD Chand Shayari photos नहीं देगा जो आपको यहाँ मिलेंगे तो Moon Shayari in Hindi पे आपको Photos यही पर मिल जायँगे।

चाँद शायरी २ लाइन

chand shayari 2 line Hd Images

ना ही चाँद ना तारे और ना ही उनका आसमां चाहिए,
हमको तो बस हमारी मोहब्बत की सलामती चाहिए !!

चाहत तो हमारी भी कई सालो से थी,
पर ये चाँद कब किसी का हुआ है दोस्तों !!

इतिफाक से मेरी क़िस्मत में भी ऐसी शाम आ जाए,
एक चाँद आसमा पर निकला हो और एक गली में नजर आ जाए !!

chand shayari 2 line Hd photos

बिना बात के मुस्कुरा रहा है ये Chand,
लगता है हमसे कोई साजिश कर रहा है ये चाँद !!

ना ही सुबह में चैन हमें ना ही होश रातो में,
लगता है खो गया चाँद कही बादल के आगोश में !!

chand shayari 2 line Sad Hd photos 2024

बोला उसने कि आज चाँद निकलेगा,
इसी लिए #इंतिज़ार में बैठा हूँ शाम से ही मैं !!

चांद से तो हर #किसी को प्यार है,
मैं बहुत खुशनसीब हूं कि #चाँद को हमसे प्यार है !!

chand shayari 2 line Sad Hd images 2024

चाँद की खूबसूरती से हर कोई जलता है,
और हर कोई उसी चाँद पे ही मरता है !!

क्यों मेरी तरह रातों को होता है #परेशान,
ऐ चाँद_अब तो बता दे किस से तुम्हे इश्क़ हुवा है !!

Moon Shayari in Hindi

love chand shayari 2 line Sad Hd images

उसके चेहरे के सामने चाँद भी फीका लगा,
आज आसमाँ पर चाँद तो पूरा है मगर हमें वो आधा लगा !!

अपनी इन पलकों को #झुका कर यूं शरमाते हैं,
जब भी वो प्यार से हमें अपना जानू कहके बुलाते हैं !!

तुम भी बिलकुल उसी Chand की तरह हो,
जो खूबसूरत तो है पर बहुत दूर है !!

मत कर इतना गुरूर चाँद अपनी इस #खूबसूरती पर,
देख इसी लिए आज तू अकेला है इतनी #ऊंचाईयो पर !!

bewafa chand shayari 2 line Sad Hd photos

वो चाँद भी हमेशा से #खामोश रहा है,
शोर तो इन सितारों ने #टूटकर मचाया है !!

वो अपने दिन के चन्द_लम्हें #ठीक से दे नहीं पाता,
और बातें #चाँद तक साथ चलने की करता है !!

कही तो खोया है आजकल #सितारों की महफिल में,
लगता है मेरा चाँद मुझसे ही #बेवफाई कर बैठा है !!

Short chand Quotes in Hindi

चाँद ने भी आज #संगीत का दामन थाम लिया है,
लगता है आज उनका भी दिल टूटा हुवा है !!

चाँद से बात तुम्हारी हर एक #रोज करते हैं हम,
देखो दूर #होकर भी कितने_पास रहते है हम !!

ऐ चाँद अब तू चला जा क्यो आया है मेरे इस चौखट पर,
छोड गया वो शख्स जिसकी याद मे तुझे हम देखा करते थे !!

अगर चाँद नहीं आया तो क्या उसका #सुरूर आ रहा,
तुम नहीं तो क्या #तुम्हारी यादों से ही चेहरे पर नूर आ रहा !!

आसमा का चाँद भी आज खुद को #ग्रहण लगा बैठा है,
लगता है मेरे इस ज़मीन के चाँद से भी नजरे #मिलाये बैठा है !!

मुमकिन है उसमे #दाग़ हो,
क्युकी उसमे चाँद बनने की #ख़्वाहिश जो थी !!

हर एक खवाइश पूरी हो और हर एक दुआ कबूल हो,
तुम्हारी इस खूबसूरत चाँद से चेहरे पर मुस्कान हमेशा हो !!

खुद को ही जलाये रखता है #सूरज जहा को रोशन करने,
लेकिन फिर भी #मोहब्बत तो लोग चाँद से ही करते हैं !!

एक चाँद वो आसमान में बैठा हुवा है, जो मुझे दूर रह कर भी दिखता है,
और एक चाँद ये ज़मीन पर है, जो मेरे पास होकर भी हमसे रूठा हुआ है !!

चाँद शायरी २ लाइन Attitude

New chand shayari 2 line hindi Hd photos 2024

क्या करूँ मैं अब शिकायत इस Chand की,
इस चाँद से भी ज्यादा #इंतज़ार, तो तुम करवाते हो !!

तस्वीर बना कर तेरी आसमान पे लटका आया हूँ,
और लोग हमसे पूछते हैं की #आज चाँद इतना #बेदाग़ क्यों है !!

तलब तो सबको है ये चाँद #निहारने की,
हम तो कहते है उनके लिए कभी रात ही न हो !!

अगर वो चाँद है तो क्या #हुआ जनाब,
हम भी उनके #अक्स को दिल में उतार लेते है !!

वो चाँद को #देखती रह गयी और हम उसे देखते रहे,
और गली के सारे #लोग बस हमें ही देखते रहे !!

चाँद_तारे का एक दूसरे के साथ होने का #आभास होता है,
बस कुछ वैसा ही #किस्सा हमारे साथ होने का भी है !!

ख़ुशनशीब है कि चाँद के साथ हमारी बात होती है,
बदनसीब है की हमारी #चाँद के बिना ही रात होती है !!

New chand shayari 2 line hindi latest images 2024

मत पूछो तुम मेरे इस तरह रत को जागने की वजह ऐ चाँद,
तेरा ही एक हमशक्ल है जो हमें रत को सोने नही देती !!

चाँद आज रोशनी कि गीत गुनगुनाते हुए आ रही है,
देखो तेरी #ज़ुल्फ़ों से आज वो चाँद भी_नूर #बरसा रही है !!

अरे आसमाँ से आज कहि चाँद लापता हैं,
और मेरी इन आँखों में से नींद गायब है !!

आज-कल ये शहर मुझे #अंजान लग रहा है,
लगता है की चाँद में #दाग आज ज्यादा लग रहा है !!

Moon shayari in hindi for instagram

New chand shayari 2 line hindi latest photos 2024

इतना #खूबसूरत इत्तेफाक़ था कि,
रात #अमावस्या की थी और वो चाँद मेरे साथ था !!

ये रातें मुझे अब उन #रातों जैसी नहीं लगतीं,
ना सितारे होते हैं पास हमारे ना चाँद होता है !!

इस रात की #आदत भी कुछ मेरे मेहबूब जैसी है,
सुबह होते ही ये अपने चाँद को #भूल जाती है !!

chand shayari 2 line hindi latest photos 2024

ओढ़ लिया है आज चाँद ने #बादलो की चादर,
लगता है किसी के लिए अपने #अश्कों को छुपा रही है !!

प्यार करना है अगर तो_उस #रात की तरह करो,
जिन्हे चाँद भी #क़ुबूल है और उसपे लगा दाग भी क़ुबूल है !!

मोहब्बत ने तो मांग करी #सितारों की,
लेकिन हमने उन्हें #आइने में ही चाँद दिखा दिया !!

तुम ही मेरी moon हो तुम्ही मेरी जान,
तुम्हारे बिना ये chand भी है फीका तुम ही हो मेरी महबूबा।।

आशा करता हु दोस्तों आपको चाँद शायरी २ लाइन पसंद आया होगा। और दर्द भरी चाँद की खूबसूरती शायरी में आपको कोनसा वाला शायरी photos पसंद आये आप उन्हें Share कर सकते है।

आप हमें Comment करके जरूर बताये दोस्तों आपको कोनसा वाला चाँद पर शायरी पसंद आया है। इससे हमें और भी लिखने के लिए काफी motivate मिलता है।

Leave a comment