99+ Romantic Boyfriend Love Shayari | हर Line दिल छू जाएगी

romantic boyfriend love shayari – प्यार एक ऐसा एहसास है होता है, जिसे हम कभी भी शब्दों में बया नहीं कर सकते और न ही यह आसान होता है। 

लेकिन जब बात अपने boyfriend (BF) से प्यार करने और उन्हें जताने की हो, तो romantic shayari एक प्यारा जरिया बन जाता है।

आप भी अपने BF को कुछ खास Filling करवाना चाहती हैं, तो ये romantic boyfriend shayari दिल की बात को कहने में काफी मदद करेगा।

यहाँ इस पोस्ट में आपको मिलेंगी वो प्यारी भरी शायरियाँ जो हर लाइन मेंएक अलग ही इमोशन भर देती हैं। जो आपके दिल को छू जाती हैं।

lover के साथ Long Distance Relationship में हों या आप रोज मिलते हो, तोइन शायरियों को WhatsApp, Instagram या Facebook पर भेज सकते है। ❤️

Romantic Boyfriend Love Shayari
Romantic Boyfriend Love Shayari

मैं नहीं जानती तुम मुझसे कितना प्यार करते हो
बस इतना पता है मुझे अब तुम्हारे बिना रह नहीं सकती

हज़ार बार निहारूं
फिर देखने की इच्छा करता है
कैसे समझा दूं इस दिल को
तुझ से मेरा जी नहीं उकता है

बहुत नसीब वाली हूँ मैं
जो मुझे तुम्हारा साथ मिला ||

हर लम्हा तुझे पास महसूस किया है
तुझे अपनी सांसों में रख लिया है,
मेरी दुनिया तुझसे शुरू–समाप्त
मैंने तुझको अपनी जगह बनाया है।।

बस एक छोटी सी ख्वाहिश है हमारी
कि तुम्हें चूमना चाहते हैं ।।

तू है तो पूरा है हर खुशी
तेरे बिना खुशी भी अधूरी है,
तेरा साथ मिले हर पल
ज़िंदगी में और कोई आरज़ू नहीं है ।।

तुम दूर से ही निहार कर मुस्कुरा देना
हमारे करीब आए तो हम जाने नहीं देंगे ।।

एक तू है जिसपे जुनून आता है
तू मेरे पास आ कर अपना एहसास जताता है,
मुझे प्यार का जज़्बा देता है
मैं कितना अहम हूँ ये बताता है ।।

love Romantic bf Shayari hindi mein

देख लेना आँसुओं से पुकारोगे
मुझे ज़रा दूर तो जाने दो ||

नहीं जानना तुम्हारे अतीत के बारे में
तुमने मुझे अपना कहा है अब बस हमेशा मेरे ही रहना ।।

तेरी हर बात पे दिल फ़िदा होता है
हर वक्त तुझे याद करता है,
मिल जाए तू कभी
तुझे पाने की चाह करता है ।।

अच्छा हुआ आपने अपना बना लिया
वरना हम तो खुद को भूलने वाले थे ।।

तुम्हें अपनी तरफ करके
तुमसे प्यार जताऊँ,
कर के बाहों में तुमको
अपने प्यार का हक जताऊँ ।।

खूबसूरत रोमांटिक शायरी

Hindi Love khubsurat Romantic bf Shayari

कितना सुकून है तेरी बाहों में
काश ऐसा हो कि ये पल थम जाए ।।

कुछ पल और देख लूं
तू मेरा हाथ पकड़ के ठहर जा,
करूं मैंने तुझसे मीठी-मीठी बातें
सिर तेरी गोद में हो, तू मेरे बाल सहलाए ।।

तुम्हारी प्यारी आंखों के सामने
ये दुनिया भी बेकार लगती है ।।

सिर्फ मेरे हो तुम
अब प्यार समझो या हक़ ।।

आंखों में देख कर
इनमें खो जाने को मन करता है,
तुम बन जाओ मेरी
सिर्फ तुम्हारे लिए ये दिल धड़कता है ।।

boyfriend khubsurat Love Romantic Shayari

पूरी दुनिया से बात करके मैं क्या करूंगा
बस तुमसे हो गई यही मेरे लिए काफी है ।।

बस तुझे ही चाहा है
दिल में तुझे ही रखा है,
तेरा साथ ही काफी है
बाकी सब तो गैर है ।।

तुम्हारे इश्क़ ने इस कदर
मेरी आदत बिगाड़ दी ।।

छोड़ कर जाने की तो बात दूर की है
मेरी मोहब्बत तुम पर मर के शुरू हुई ।।

बातें करते-करते
तेरी गोद में नींद आ जाएगी,
मैं सो जाऊंगा बातों में ही
तू माथा चूम कर मुझे सुला देगी ।।

मुझे आदत है उसे छेड़ने की
वो नाराज़ भी बड़े प्यार से होता है।।

बेकार नहीं है तू
जो ऐसे ही खो दूं तुझे ।।

उस गली से निकले हैं हम कई बार
जहां से तेरा आना-जाना होता है,
अब तो समझ ले मेरी चाहत को
हज़ारों की भीड़ में तेरा एक आशिक़ है ।।

Romantic boyfriend love shayari in hindi

आंखें उसके लिए भीगती हैं
जो कभी अपना कहा करते थे ।।

मुझे तू अपना लगने लगा
तेरे साथ हर ख्वाब सजने लगा,
पूरी ज़िंदगी बिताने का ख्वाब
तेरे साथ बसने लगा ।।

अभी बॉयफ्रेंड है तो क्या हुआ
बहुत जल्द जीवनसाथी बन जाएगा ।।

जब से हुआ इश्क़ तुझसे
ये मैंने समझा है,
तेरे बिना जीना है नामुमकिन
तुझे अपनी दुल्हन बनाना है ।।

मुझे तेरे प्यार में
हर हद से गुज़रना है ।।

दीवाना मत कहा कर मुझे
मैं ये सब तेरे लिए ही करता हूँ ।।

प्यार किया है तो उसे निभाओ
मेरे पास आओ, चाह कर दिखाओ,
समा लो मुझे खुद में पूरी तरह
मेरी बाहों में छिप जाओ ।।

तुमने पलट कर भी नहीं देखा
हम आए थे तुम्हें अपना बनाने ।।

सौ बार भी दिल तोड़ोगे
फिर भी तुम्हीं से लगाव रहेगा ।।

वो जो गलियों से गुज़रे
तेरी एक झलक पाने के लिए,
इतनी कोशिश की हमने
तेरा मेंहदी में अपना नाम लिखवाने के लिए ।।

stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ hindi

प्यार तो जल्दी हो जाता है
मगर निभाना हर किसी को नहीं आता ।।

नहीं जीना तुम्हारे बिना
यही जिद है मेरी, इसे सच कर दो ।।

आंखों में तेरी देखा
तू मुझे अपना लगने लगा
दिल में रख लिया इस तरह
हर सपना तेरे साथ सजने लगा ।।

मैं जिसके लिए जीता हूं
वो किसी और पर फिदा हो गए ।।

अगर मैं मर भी जाऊं
तुम्हारे लिए लौट कर आऊंगी ।।

गुज़र गया समय
फिर इज़हार हो गया,
जिसे देखता था दूर से
वो मेरे दिल के करीब हो गया ।।

क्या परेशानी है ये इश्क़
जिससे हुआ है उसे फिक्र नहीं, जिसे फिक्र है उसे खबर नहीं ।।

ना जाया करो यूं अकेला छोड़कर
इस टूटे दिल को तुम्हारी कमी बहुत है ।।

मुझे खुद में समेटा तुमने
अपना मुझे माना तुमने,
इतनी की परवाह मेरी
मुझे चाहना सिखाया तुमने ।।

क्या कमाल का अंदाज़ है उसका
हर चीज़ को अपना बना लेता है ।।

नई शायरी फोटो

कभी लगता था जो दूर
वो मेरे पास के करीब आने लगा है,
आज है वो मेरी बाहों में
दिल उसके नखरे सहने लगा है ।।

उससे कोई कैसे जीत सकता है साहब
वो बस अपने बनाए हुए खेल खेलता है ।।

दिल की धड़कन में महसूस किया
अपना दिल तुझको सौंपा है,
जिस पल तू साथ में होता है
उस पल मैंने खुल के जिया है ।।

जिस पल ना देखूं तुझे
दिल मेरा खाली होता है,
तेरे होने से मिलती है राहत
प्यारा-प्यारा एहसास होता है ।।

FAQ – पूछे जाने वाले सवाल

Q1. हमें Romantic boyfriend love shayari कब भेजनी चाहिए?

Ans: जब भी आप अपने boyfriend को अच्छा Fill कराना चाहती हैं, तब आप उन्हें romantic shayari भेज सकती है। क्युकी ये शायरी दिल से दिल तक पहुंचती है।

Q2. क्या हम ये shayari को WhatsApp और Instagram, facebook पर भेज सकते हैं?

Ans: जी हां दोस्त बिल्कुल, आप इन सभी romantic shayari को अपने WhatsApp, Instagram, Facebook या किसी भी सोशल मीडिया पर आसानी से शेयर कर सकती हैं।

Q3. अगर आपका boyfriend आपसे दूर रहता है, तो क्या ये shayari काम करेंगी?

Ans: जी हां क्यों नहीं, Long Distance Relationship में romantic love shayari और भी ज़्यादा अच्छे से काम करती है। जब आप अपने दिल की बात को शब्दों में भेजते हो, तो ये दूरिया भी प्यार को कम नहीं कर पाती है।

आशा करता हु आपको यह romantic boyfriend love shayari पसंद आयी होगी। और अपने दोस्तों के साथ Images और शायरी share भी कर दी होगी।

हमें comment करके जरूर बताये आपको कोनसी shayari ज्यादा पसंद आयी है। आगे और पढ़े bf love shayari हिंदी में।

Scroll to Top