रूप को देखा जाए तो हमारे कान्हा लगते हो तुम, किरदार को परखा जाए, तो बड़े प्यारे लगते हो तुम ! रोज मिलने के किस्से तो यूँ ही मशहूर है, हमसे वर्षो तक दूर रहकर भी हमारे लगते हो तुम !! ❣️
Roop Ko Dekha Jaye To Hamare Kanha Lagte Ho Tum, Kirdaae Ko Parkha Jaye To Badhe Pyare Lagte ho Tum ! Roj MIlne Ke Kisse To Yu hi Mashur Hai, Hamse Varsho YTak Door Rahkar Bhi Hamare Lagte Ho Tum !!
तेरा नाम अब भी मेरे साँसों में है, तू दूर रहकर भी मेरे, एहसासों में है !! 🥰
इस दौर का हाल कुछ यूँ कहा जा सकता है, आलम-ए-तन्हाई कब तक सहा जा सकता है ! बत्ती को लौ के समीप लाकर पूछते हो जलने से कैसे बचा जा सकता है !! 🌹
Is Dhor Ka Haal Kuch Yu Kaha Ja Sakta Hai, Aalam-E-Tanhai Kab Tak Saha Ja Sakta Hai ! Batti KO Low Ke Sameep Lakar Puchte Ho, Jalne Se Kaise Bacha Ja Sakta Hai !!
यूँ तो कद छोटा है तुम्हारा, पर नखरे बड़े दिखाती हो, डर तो लगता है तुमसे, लेकिन दिन बन जाता है जब तुम मुस्कुराते हुए दफ्तर आती हो !!
दिल ❤️ने कहा तुम्हें खुदा लिख दूँ, ज़हन में सवाल आया, क्या तुम इतने लायक हो…? हर सिज़दे में रब से बहस कर बैठे तुमसे प्रेम के गुनाह में, “ए-खुदा” तुम मेरे नायक हो, खलनायक हो? !!🥹
जिसे हमने खो दिया, वो कभी मेरा था ही नहीं, लेकिन फिर भी हम उसे अपना मानते हैं !!❣️
बातों से शुरू, जिस्म पर खत्म, जज़्बातों का समूह, रूह का मिलन, दोनों में बहुत फर्क है. राधा-कृष्ण का प्रेम इस संदर्भ में एक तर्क है !!🥰
Baato Se Shuru Jism Par Katm Jajbaato Ka Samooh, Rooh Ka Milan Dono Mein Bahut Fark Hai, Radha Krishn Ka Prem Is Sandarbh Mein EK Tark Hai !!
मेरे सब्र को आखिर क्यों आजमाते हो…, दूर जाने से पहले नज़दीक क्यों आते हो? ?🤗
Suno, kandha to do ek pal ka sukoon chahiye… Mehfil-e-shayri nhi bs tera junoon chahiye !! 😊
Kyuhi to tum bhi nhi muskurate the.. Kabhi to hum bhi tere dil ko lubhate the !!❣️
Yuh hade na do is aashiqu ko sahab Kisi din behad tootkar chur hota deh tum bhi ro jaoge, Khama kha meri tarah kambakht dil k masle sunaoge !!🌹
आज चांद से पूछा- हर रात क्यों आता है? बड़ा खूबसूरत जवाब था उसका भी उस गम से बचाता हूँ, जो हर रात तुझे घेरने आता है !!💞
जिसके कांधे पर सुकून था,वो शख़्स कौन था? आखिरी दफ़ा दफन करते हुए मेरी उम्मीदों को, जो मौन था !! 🥰
तुम्हारी रूह तक सुनने को तरस जायेगी, हम इस कदर सब्र अपनायेंगे….. सुनो आज की बात नहीं करते, पर यकीनन एक दिन तुम्हें बहुत याद आयेंगे, बहुत याद आयेंगे !!💞
जिम्मेदारियों का बोझ हर तन्हाई की दवा है… प्रकृति प्रेम में रम जाना सही लगता है, क्योंकि यहां हर शख्स हमसे खफ़ा है !!🥹
Jimedariyo Ka Bohj Har Tanhai Ki Dawa Hai. Parkti Mein Ram Jana Sahi Lagta Hai, Kyuki Yaha Har Saksh Hamse Khafa Hai !!
Emotional Heart Touching Shayari in Hindi
हमें भूलने वाले काफिर, हम नहीं तुम्हें याद करते हैं… जाओ आज तुम्हें इश्क की बंदिशों से आजाद करते हैं ।🌹
इन ज़िम्मेदारियों से मुझे मुक्त तो करो, मेरी भी मस्ती जिंदा है….. छोड़ तो दूं मैं निभाना इन्हें, पर दिल भी तो एक जज़्बाती परिंदा है !!❣️
तुमसे जो नाता है वो कही और कहां है मां, मैं साथ हूं तो, क्यों ढांढ़स खो रही हो. मुझे हिम्मत देने की बजाय आज क्यों मेरे ही कांधे पर रो रही हो मां !!💞
Tumse Jo Nata Hai WO Kahi Or Kaha Hai Maa, Mein Saath Hu To, Kyu Daadash Kho Rahi Ho Mujhe Himmat Dene Ki Bajaay Aaj Kyu Mere Hi Kande Par RO Rahi ho Maa !!
कैसे कह दूँ, कि तूने गलत समझाया है माँ…. तेरे कांधे पर ही तो मेरे आंसु गिरे हैं, जब भी बेगाना हुआ ये जहां !!🥹
आखिरी वक्त की बातों में भी बहानों का ही दौर था, जिसे हमने चाहा, शायद वो शख़्स कोई और था ।🌹
गर इरादा साथ छोड़ जाने का सखत है… “तन्हाइयों में बहने ही देना अश्रुओं को मेरे” बस यही दिल-ए-फख़त है।❣️
ख्वाहिशें भी मर मिटी, जब कैद परिंदा दिल की सलाखों से लिपटा, किसी और की यादों में खोया रहा…. वो बातें तेरी, वो तेरी हंसी,रब से तुझे मांगने का दौर… अश्क़ थम न सके,खुदा सोया रहा !! 🥹
दिन बीत रहे हैं, पार हर हद की गुंजाइश हो रही, तुम्हें हम भुला नहीं पा रहे हैं, कमबख़्त गर्मी के मौसम में भी बारिश हो रही है !!🌹
यूँ तो कद छोटा है तुम्हारा, पर नखरे बड़े दिखाती हो. डर तो लगता है तुमसे, लेकिन दिन बन जाता है, जब तुम मुस्कुराते हुए दफ़्तर आती हो !!🥹
मेरी तस्वीरों के संदर्भ से, मेरे सुख को आंकते हो तुम.. नींद खुलने पर मेरे आलिंगन को भी कांपते हो तुम ? !!🥰
ठिटोलियों को छोड़ो तुम रुखसत में आना.. रोते थे हम तो हंसता था जमाना, रुकना है तो स्वागत है तुम्हारे हर किरदार का, सुनो अब मुझे और न आजमाना !!🌹
आजमाइशों के दौर से गुजरते रहे वो. हम फिज़ूल में इसे प्रेम समझ रहे थे, जिनके लिए सज़दें किए हमने, वो किसी और पर मर रहे थे !!❣️
याद है क्या
बातें जब लबों पर आई तो हम थम गए, सोचकर अंजाम शायद हम हर बार मुकर गए… हमने तुझे तूने हमें एक अतीत बताया समझकर एक-दूजे को सहारा, फिर दोबारा आगे बढ़ने का मन बनाया….
लफ्ज़ों ने बयां तो करना चाहा मगर अतीत का डर हमेशा मन में रहा…. डर था कि तुम्हें खो देंगे……. हंसते हंसते फिर रो देंगे……. तुम चुप्पी को समझ न सके हम कहते कहते हर दफा खुद को रोक बैठे……
तेरा कहना था मैंने जन्मदिन खास बनाया था…. वो दिन याद है जब तेरी चोट पर मुझे रोना आया था? मेरे बाद भी क्या पतलु कहा तुम्हें किसी ने …? तुम बताओ क्या खुदा को हक है कि तुम्हें मुझसे छीने?
क्या फखत में तूने मेरा ज़िक्र किया होगा….? मेरी तरह तेरा एक भी अश्क बहा होगा? मुलाकात पहली थी या आखिरी …. मेरी तरह रब से तूने भी प्रश्न किया होगा….?
सब छोड़ो, तुम्हें याद है क्या……. जब प्रेम को मेरे तुमने दोस्ती बताया था….? कहो न इंतज़ार करू तुम्हारा या आगे बढ़ जाऊं क्या….? 🥹🌹🥹
FAQ :
Q: कैसे हम heart touching shayari लिख सकते है ?
Shayari को लिखना भी एक कला होती है, सिर्फ़ शब्द ही नहीं, ये दिल से निकले हुए जज़्बात होते हैं। अगर तुम भी लिखना चाहते हो तो, अपने दिल की आवाज सुनो और जो दिल में दर्द, प्यार, एहसास है। उसे एक कागज़ पर लिख दो।
Q: क्या हर कोई heart touching shayari लिख सकता है?
हां दोस्त हर कोई लिख सकता है, अगर आपके दिल में सच्ची फीलिंग्स हैं, तो आप कोई सी भी शायरी लिख सकते है। क्युकी शायरी अल्फ़ाज़ से नहीं, एक एहसास से बनती है।
Q: सबसे दर्दनाक शायरी कैसे लिखें?
सबसे दर्दनाक वाली शायरी वही लिख सकता है, जिसका प्यार में दिल टुटा हो या दर्द में हो। जब अपने टूटे हुए पलो को शब्दो में बना दे तो वही शब्द दूसरों का भी दर्द बोलने लगती है।
आशा करता हु आपको पिंकी के जड़वारा लिखी गयी बहेतरीन heart touching shayari in hindi पसंद आयी होगी। आप भी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और ऐसे ही आप भी अपनी शायरी हमें भेज सकते है।