99+ किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी | जलाने attitude शायरी
आज तक का सबसे जबरदस्त किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी जो आपको हिंदी में पढ़ने को मिल रहा है। अगर आप तलाश कर रहे है Attitude shayari तो आप सही जगह पे आये है।
यहाँ पर आपको 2025 में नए तरीके से बनाये गए बहेतरीन Attitude Shayari मिल रहा है। साथ ही आपको किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी HD Photos भी देखने को मिल जाएगी, जिन्हे आप अपने दोस्तों और Family member को शेयर कर सकते है।
खो न जाये कही पहचान ये तेरी इतने रंग भी ना बदलो की लोग तुम्हे गिरगिट समझ ले !!
मैं अच्छा हूं या बुरा हूं वो बात अभी तू छोड़ दे, बस ध्यान रख बेवाज मैं किसी से उलझता नहीं !!
जब भी कभी तुम्हारा हौसला ऊंचे आसमान तक जाएगा, तब जलने वाला कोई न कोई तेरे पास खुद चला आयेगा !!
ख़ुदा भी सलामत रखे उन आँखों को, जिनमें आजकल हम चुभते बहुत तेज़ हैं !!
हमारी काबिलियत तुम क्या परखोगे साहब, छोटी सी उम्र में युही हजारों दिल जीत रखें है !!
कोई मुझसे जलता है देखो मुझे अपने आप ही पता चलता है !!
अपना अंदाज हम जरा अलग रखते हैं, तभी तो अक्सर हम लोगों को गलत लगते हैं !!
बस इतनी सी बात पर हमारी चर्चा हर बात होती है, हम उस रास्ते कभी नहीं जाते जो रास्ता सभी के लिए आम होता है !!
मुझमे तो बात ही कुछ ऐसी है, मुझसे जलने वालों की तो कहानी रोज एक जैसी है !!
ज़िन्दगी का अपने ये उसूल बना लो, हमसे जलने वालों को थोड़ा और जला दो !!
जलने और जलने का ये खेल थोड़ा निराला है हम उन्हें जलाते है और वो हम से जल जाते है !!
हम आज भी अपने हुनर का ही दम रखते हैं, होश उड़ जाते हैं लोगो के जब हम #महफ़िल मैं कदम रखते है !!
ज़िन्दगी तो हम अपने हिसाब से जीते है, औरो के कहने पर तो सर्कस में शेर नचा करते हैं !!
दुनिया की नजरो में तो मैं बुरा हूँ और मेरा गुनाह ये है कि सामने उनके न मैं कभी झुका हूं !!
इतना भी Attitude मत दिखा पगली, मेरे फोन की बैटरी भी न तुझसे ज्यादा हॉट है !!
दुश्मन को जलाने वाली शायरी हिंदी में 2 Line
अंदाज थोड़ा अलग है मेरे सोचने का मुझे मंजिलो का तो नहीं पर रास्तों का बेहद शौक है !!
अपने ही अब यु गैरो जैसा बरताव करने लगे है लगता है वह भी अब हम से जलने लगे है !!
तू हमारी #हैसियत की तो बात मत ही कर पगली, तेरी सारी उम्र भी कम पड़ जाएगी इससे समझने में !!
रहने दे पगली, तेरा ये चेहरा भी फीका पड़ जाएगा, तेरा ये हुस्न अभी नया नया है, पर मेरी अकड़ तो खानदानी है !!
हम तो जंगल के उस सूखे पत्ते जैसे है, जिस दिन जलेंगे तो साथ उस जंगल को भी जला देंगे !!
मिजाज़ भी अपना कुछ ऐसा बना लिया हमने तुम्हारे जलने से हमेअब मज़ा आने लगा है !!
हम कौन हैं क्या हैं और किस का क्या कर सकते हैं ये तो आपको आने वाला वक़्त ही बताएगा !!
लोग तो हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है यह तो ठीक है पर न जाने तेरे बारे में भी कितना बकवास कहते है !!
जलने वालो को तो अभी थोड़ा और जलना है, लगता है उन्हे जलने की प्यास है, अभी उनकी इस प्यास को भी तो बुझाना है !!
हमेशा ये याद रखो.. अगर किसी पर एहसान करो, तो फिर हिसाब मत करो, और हिसाब जो करो, तो फिर लिहाज मत करो !!
बड़े ही कमजोर हैं हमारे दुश्मन सारे हम से सिर्फ जल ही तो सकते है, पर कुछ कर नही सकते !!
वैसे तो मैं बहुत मासूम सा लड़का हूं, मुझसे जलने वालों के तो मैं बस सपनों में रोजाना आता हूं !!
यु अकड़ दिखाने वालों को, उनकी भी औकात दिखाने में हमें जरा देर नहीं लगती, वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलियां भी, जिनकी हमें छूने तक की औकात नहीं होती !!
बेटे ये आंखे जरा किसी और को दिखाना अगर इतना दम है तो परास्त कर हमें या फिर, चूड़ियां पहन और बर्दाश्त कर हमें !!
बड़े ही कमजोर हैं दुश्मन हमारे सारे हम से सिर्फ जल ही तो सकते है, पर चाह कर भी कुछ कर नही सकते !!
हम भी तो नवाब हैं, लोगों की अकड़ धुएं मैं ही उड़ाकर, औकात #सिगरेट की तरह ही छोटी कर देते हैं !!
चलो माना कि तुम्हे #भौंकना आता है लेकिन अगर औकात से बाहर भौंका, तो याद रखना मुझे ठोकना भी आता है !!
जलने वालों को कभी #ब्लॉक नही करता मैं आंखों में आंखे डाल के मैं, और भी ज्यादा #जलाता हूं !!
हमसे जलने वाले तो दुनिया में लाखो है, एक तेरे जलने से मेरा क्या नुक्सान।।
तुम्हारा भी नाम होगा, जब पूरा तुम्हारा काम होगा, अभी तो बस शुरू किया है देखते जा कहा तक तेरा नाम होगा।
शुरू किया तो पूरा भी करके जा, attitude थोड़ा मुझे काम दिया।
FAQ : –
Q: हम कैसे attitude शायरी बना सकते है ?
✅ अगर आप भी बनाना चाहते है एक भेत्रिन ऐटिटूड शायरी तो आपको पहले अपने अंदर ऐटिटूड लाना होगा, और फिर उसे अपने सब्दो में कुछ अलग अंदाज़ में लिखना होगा तब जाकर बनेगा आपका एक attitude शायरी।
Q: किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी सबसे अच्छी कोनसी है ?
✅ आप भी किसी को जलाने के लिए best attitude shayari देख रहे है तो वह यह रहा “बड़े ही कमजोर हैं दुश्मन हमारे सारे हम से सिर्फ जल ही तो सकते है, पर चाह कर भी कुछ कर नही सकते !! “
Q: हमें नए वाले Attitude Shayari कहा मिलेगी ?
✅आपको सबसे नए वाले attitude shayari सिर्फ hindibfshayari वाली वेबसाइट में देखने को मिलेंगे जहा हर दिन कुछ न कुछ नए अपडेट शायरी आती रहती है।
हेलो दोस्तों आशा करता हु आपको यह किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी पसंद आयी होगी और आपने अपने दोस्तों को भी share कर दिया होगा।
साथ ही आप हमें Comment करके बता सकते है, कि आपको कोनसी वाली जलाने attitude शायरी सबसे ज्यादा पसंद आयी है। इससे हमें काफी Motivate मिलेगा धन्यवाद !