{New 2025} Love Shayari for bf in Hindi | प्यार वाली शायरी

Love shayari for bf in Hindi – ज़िन्दगी में प्यार ना मिले तो लोग तरसते है सच्चा प्यार पाने के लिए और जिन्हे मिलता है। वो कदर भी नहीं करते बस कुछ लोग होते है जो सच्चा प्यार करते है आज उन्ही के कुछ प्यार वाली शायरी लाये है।

अगर आप प्यार वाली शायरी पढ़ने और किसी को शेयर करने के लिए तलाश कर रहे है। तो आप सही जगह पे हो यहाँ आपको love shayari for bf in hindi फोटोज के साथ मिल जायँगे।

Love shayari for bf in Hindi images
Love shayari for bf in Hindi images

तू है मेरी जान और में हु तेरा शोना,
अब इतना भी न डर तुझे सिर्फ मेरा है होना !!

भी पढ़ेहिंदी बीएफ शायरी हिंदी में

यूँ पीला के लबो का जाम अपने,
कहते है वो नशे की आदत बुरी होती है !!

फ़िक्र सी ये अब हर पल रहने लगी है,
शायद बेपनाह मोहब्बत की यही हक्कीकत होती है !!

सुना है की चुना है तुमने हमें हज़ारो में
तो लाखो की भीड़ में भी तुम्हे खोने नहीं देंगे !!

Love shayari for bf in Hindi new photos

तुम पर शक नहीं बस थोड़ी फ़िक्र है,
कोई तुम्हे देखे बस इस बात का डर है !!

मेरे इस नाम को तेरे नाम का ये #सहारा चाहिए,
तुम समझ गए या अभी कोई और भी इशारा चाहिए !!

तेरी इस नाराजगी में भी हमारे लिए प्यार झलकता है,
बस यही सोच के हम खुश हो जाते है कोई हमारे लिए भी तरसता है !!

Love shayari for bf in Hindi new images

मोहब्बत को इज़हार की आवश्यकता नहीं होती,
ये प्यार है साहब ये लफ्ज़ो में बया नहीं होती !!

रातो को अक्सर हम जगा करते है,
तुम्हारी याद में हम तड़प उठते है !!

love shayari for bf in hindi images

Love shayari for bf in Hindi Best images

प्यार हमें तुमसे ये बेशुमार हो गया,
अब बस दिन रात तुम्हारा हमारे सर पर ये खुमार चढ़ गया !!

जबसे दुनिया हम तुम्हारी नज़रो से जीने लगे है,
न जाने क्यों इस सफर के भी मजे लेने लगे है !!

तुम्हारी इस मोहब्बत में इतनी ताकत है,
की तुमने इस झल्ले से लड़के को थोड़ा काबिल बना दिया !!

Love shayari for bf in Hindi Best photos

मोब्बत में तुम्हारी हम बहक से गए,
न जाने , हमारे लिए तुम इतने जरुरी कब से हो गए !!

तुम्हे देखकर मेरे दिल को थोड़ा सुकून मिलता है,
ये कहने से तुम्हे मेरा दिल रोज़ डरता है !!

फरमाइशें ये दिल तुमसे मिलने की हर रोज़ करता है
कही दुनिया वालो की नज़र न लग जाए इसलिए थोड़ा डरता है !!

2 line Shayari for boyfriend

Love shayari for bf in Hindi Best photos 2025

अपने हर ख्वाब में हमने तुम्हे बुलाया है,
न जाने कैसे तुम्हारा नाम हमारे लबो पर आया है !!

अपने इन होठो को जरा दुपट्टे से छुपा लिया करो,
हम थोड़ा गुस्ताख़ लोग है यूही अपनी नज़रो से चुम लिया करते है !!

साँस लेने तक की फुर्सत नहीं मिलती मुझे तेरे बिना,
और तूने सोचलिया की में जिंदगी गुजार लू तेरे बिना !!

Love shayari for bf in Hindi Best images 2025

जिंदगी की हर एक साँस में शामिल हो तुम,
चाह कर भी जो तुम्हे भुला न पाए मेरा वो एहसास हो तुम !!

दिल के जरा करीब आ इस दिल की आवाज सुनाऊ तुझको,
हर ज़र्रे- ज़र्रे में छुपा है नाम तेरा अब ये कैसे बताऊ तुझको !!

हमारे दिल को ये तेरे दिल का सहारा चाहिए,
हमें भी जीने के लिए तेरा सहारा चाहिए !!

अब हम मोहब्बत के उस मुकाम पर है
जहा दिल ये हमारा किसी को देखना भी,
चाहे तो गुनाह सा लगता है !!

हम दिल से प्यार करते है नज़रो से नहीं
आप हो नज़रो के सामने या हो नज़रो से दूर,
हम तो हर एक पल बस आपका ही दीदार करते है !!

लफ्ज़ भी अब हमारा साथ नहीं देते
मोहब्बत अपनी छुपाना हम चाहे जितना,
तुम्हारे सामने ये फिसल ही जाती है !!

heart touching deep love shayari

मेरी नज़रे दिन रात तलाशती है तुम्हे
अगर तुम दिख जाओ,
वो एहसास बता पाना थोड़ा मुश्किल है !!

फरमाइशें ये दिल हज़ार करता है
तुमसे मिलने की कोशिशे भी बार – बार करता है
बेचारा मेरा दिल तुम्हे पाने के लिए हर रोज़ यूही मरता है !!

तेरे लबो की मुस्कान भी अब मेरे लबो पर छाने लगी है
तुझे बार – बार देखकर भी दिल नहीं भरता
बस इसी चीज़ ने हमारी जान खाई है !!

एक नज़र देखने की चाहत थी तुम्हे,
पर खबर न थी हमें की तुम रग – रग में,
समा जाओगे हमारे !!

लबो के जाम न हमें यु पिलाया करो
नीदो में आके न हमें सताया करो,
प्यार बहुत करते है तुमसे यु न हमें आज़माया करो !!

पहली बार की मोहब्बत कुछ खास होती है
सनम हो न हो अपना,
पर दिल में कही न कही उससे पाने की प्यास होती है !!

चाहतो में उसकी हम जीने लगे है
सपनो में उसके हम खोने लगे है,
साँस भी नहीं लेते उसके बिना
उसी की धड़कनो में हम जीने लगे है !!

तुम्हे चाह कर भी अब हम भुला नहीं पाएंगे
और तेरा नाम अपने दिल से मिटा नहीं पाएंगे,
बस यही वादा करते है की इस वादे को हम जरूर निभाएंगे !!

जिंदगी जीने में मज़ा तो तब है जब सनम साथ हो अपने,
प्यार की इन मंज़िलो में बस एक साथी चाइये और नज़रो ने हमारे तुम्हे
ढूंढ लिया है !!

हेलो दोस्तों आशा करता हु आपको ये love shayari for bf in hindi पसंद आयी होगी। और आपने अपने प्यार के साथ शेयर भी कर दिया होगा।

आपको कोनसा वाला प्यार वाली शायरी सबसे ज्यादा पसंद आयी है। हमें Comment करके जरूर बताये इससे हमें और लिखने का उत्साह मिलता है।

Scroll to Top