99+ Sad BF Shayari । दर्द भरी BF शायरी – टूटे दिल का दर्द

प्यार में खुशी जितनी जरुरी होती है, उतना ही गहरा उसका दर्द होता है ! 💔 जब प्यार में दिल टूटता है या प्यार में कोई आपसे दूर चला जाता है, तो उसकी यादें हमें बहुत तड़पाती हैं। ऐसे में Sad BF Shayari जो आपके दिल के हालातों को शब्दों में बताने का सबसे बेहतरीन तरीका होता है।

अग़र आपका भी बॉयफ्रेंड या girlfriend आपसे रूठ गया है, या आपके प्यार में दूरियां आ गई हैं या आपका दिल टूट गया है। तो ये दर्द भरी shayari आपकी भावनाओं को सही तरीके से जाहिर करेंगी। क्युकी यहाँ हर एक शायरी यूनिक और गहरी फीलिंग्स से भरी हुयी है जो आपके दिल को छू लेने वाली है।

तो आइए दोस्तों आगे पढ़ते हैं, सबसे बेहतरीन Sad BF Shayari, जो आपके दिल के दर्द को दुसरो के सामने ज़ाहिर करने में मदद करेगी। 😢💔

Sad BF Shayari hindi

काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दूँ तेरे सितम गिना गिना कर…! 😢💔

शहर ज़ालिमों का है साहब, ज़रा सँभल कर चलना,
यहाँ गले लगाकर लोग दिल निकाल लेते हैं…! 💔🥀

best Sad BF Shayari hindi

मर जाता हूँ जब ये सोचता हूँ,
मैं तेरे बिना ही जी रहा था…! 😞💔

नखरे तो हम मरने के बाद भी करेंगे,
तुम ज़मीन पर चलोगे और हम अर्थी पर…! ☠️⚰️

तुम्हें तो ज़िंदगी का हर दुःख बताया था,
तुम्हारा तो हक नहीं था मुझे तन्हा करने का…! 💔😔

किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो, जो दौलत के आगे बिक जाती है…! 💸💔

सुना है कोई नहीं है तुम्हारे पास मन बहलाने को,
कहो तो भेज दूँ अपना दिल फिर से रुलाने को…! 💔🥀

इतने जालिम मत बनो, कुछ तो रहम करो,
तुम पे मरते हैं तो क्या खत्म ही कर दोगे…! 😢💘

कटी हुई टहनियाँ कहाँ छाँव देती हैं,
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा ग़म देती हैं…! 💔🍂

उसकी तस्वीर खो गई मुझसे,
हाय! वही gallery की जान थी…! 📸💔

अपनों से दिल लगाने की आदत नहीं रही,
अब हर वक्त मुस्कुराने की आदत नहीं रही…! 😔💔

अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना कर दिया,
भर गया दिल तो बहाना बना लिया…! 💔🥀

2 line Sad BF Shayari hindi

नींद में भी गिरते हैं मेरी आँखों से आँसू,
तुम ख़्वाब में भी मेरा साथ छोड़ देते हो…! 😞💔

कैसे भुला देते हैं लोग तेरी खुदाई को या रब,
मुझसे तो तेरा एक बंदा भुलाया न गया…! 😢🙏

Sad bf shayari image hindi

true Sad BF Shayari hindi

मुहब्बत की दुनिया में आया तो पता चला,
हर वो शख्स तन्हा है जिसने वफ़ा की थी….! 💔🥀

मेरी उदासियाँ तुम्हें कैसे नज़र आएंगी,
तुम्हें देखकर जो हम मुस्कुरा देते हैं…! 😔💘

मेरी आवारगी में कुछ दखल तेरी भी है,
जब तेरी याद आती है तो घर काटने लगता है…! 💔🥀

अब तेरी आरज़ू कहाँ मुझको,
मैं तेरी बात तक नहीं करता…! 😞💔

उसकी ख़ामोशी के निशान अभी तक बता रहे हैं,
कि उसने आवाज देकर मुझे बुलाया था…! 💔🥀

सैड शायरी इमेज

ज़िंदगी अब ऐसे ना रुलाया कर मुझे,
मेरी परवाह करने वाले कबके चले गए…! 😢💔

तेरे जाने के बाद मर भी नहीं सकता हूँ,
और इस दर्द से उभर भी नहीं सकता…! 💔😞

ना कुछ कहा ना बात की ना कोई जोर दिया,
मेरे आने से पहले उसने शहर छोड़ दिया…! 😞💔

मैं जिसकी मुस्कुराहटों पे जीता मरता था,
वही बिछड़ के कह रहा है “तू खुश तो है ना?”…! 😢💔

कुछ भी जाए मगर ना जाए आरज़ू तेरी,
शाम ढलते ही गूंजती है खुशबू तेरी…! 😞💘

सारे खिड़की दरवाज़े शम्मा भी बुझा लेता हूँ,
जब रोता हूँ तस्वीर तेरी गले लगा लेता हूँ…! 💔😢

कोई दुआ ना रोशनी ना भूख प्यास लगे,
मैं अपना साया भी देखूं तो आँखें नम हो जाए…! 😢💔

हम उस मोड़ पर हैं साहब,
जहाँ अपना अक्स भी पराया लगता है…! 💔🥀

वो रोते हुए हर बार बस एक ही बात कहते हैं,
“तुम पहले की तरह मुझे हँसा दो ना…”! 😞💔

तुम्हारे बाद अगर किसी ने मेरा साथ दिया है ना,
वो मेरी तन्हाई है जो हर पल मेरे साथ रहती है…! 💔😢

Sad bf shayari image love

आपको बहुत सारी यहाँ पर Sad BF Shayari पढ़ने को मिल रही है, आगे और भी ज्यादा सैड शायरी है जिन्हे पड़के आपके आखो से आशु भी निकल सकते है।

Sad-bf-shayari-image-in-hindi

कहती थी तुम मेरे चाँद हो,
अब मैं और मेरा चाँद एक-दूजे पे हँसते हैं…! 😞🌙💔

बस ख्वाब दिखाते रहे सोने नहीं दिया,
अच्छे तेरे ख्याल थे रोने नहीं दिया…! 😢💘

उसने तो मुझे खुश रहना कहकर छोड़ दिया,
बर्बाद तो मुझे उसकी यादों ने किया है…! 💔😞

2-line-Sad-bf-shayari-image-in-hindi

किसने कितने किए हैं गुनाह देखता है,
भरोसा तोड़ने वालों को खुदा देखता है…! 😞💔

अफ़सोस भी होगा तुझे मेरे इस हाल से,
मैं टूट कर तेरे ख्यालों में बिखर गया…! 💔🥀

मत किया कर किसी पर भी भरोसा ऐ दिल,
लोग खंजर लिए फिरते हैं फूल जैसे हाथों में…! 😢💔

तुम्हारे हर सवाल का जवाब हूँ मैं,
इश्क़ वालों,
किसी का टूटा हुआ ख्वाब हूँ मैं…! 💔😢

तुमसे बिछड़ने का डर था मुझे,
अब बिछड़ गया हूँ तो डर भी खत्म…! 😞💔

सैड शायरी इमेज

ये जो तुम बात-बात पर नाराज़ होते हो ना,
देख लेना मेरे बिना कोई मनाने नहीं आएगा…! 💔😢

जिसे हम सबसे ज्यादा प्यार किया करते थे,
एक दिन उसी को मुस्कुराकर छोड़ना पड़ा…! 😞💔

जो कहते हैं प्यार अगर सच्चा होता तो कभी बिछड़ते नहीं,
उन्हें बता देना प्यार सच्चा था मगर किस्मत बेवफा थी…! 💔😢

मैं अगर ख़ाक हो जाऊं तुझे याद करते-करते,
तो ये याद रखना याद बहुत आएगी मेरी…! 💔🥀

बहुत संगदिल हो तुम, मेरे बाद तुम्हें मेरे जैसा मिल भी गया तो क्या,
तुम एक रोज़ उसे भी छोड़ दोगे किसी तीसरे के लिए…! 😢💘

इस से ज्यादा मैं तुम्हें और क्या कह सकता हूँ,
घर मेरा जल गया तो फिर ये उदासी कैसी…! 💔🔥

लोग हँसते हैं मोहब्बत के मारों पर,
पर ये कोई नहीं सोचता कि उसके साथ मोहब्बत भी मर गई…! 😞💔

यूँ न खिलखिल के हँसाया कर उदास लोगों को ऐ दोस्त,
तेरे चेहरे की रंगत भी किसी दिन मोहब्बत उड़ा देगी…! 😢🌪️

वफ़ा की बात किया करते थे जो रात-दिन हमसे,
ख़फ़ा हुए तो मनाने भी नहीं आए…! 💔🥀

तू एक घर के टूटने का न अफ़सोस कर ऐ दोस्त,
यहाँ तो बस्तियाँ उजड़ी हैं दिल्लगी करके…! 😞🏚️

मैं उसे याद करता हूँ तो उसे ख़बर हो जाती है,
वो बेचैन हो जाती है दर-ब-दर हो जाती है…! 💔🌪️

रोशनी आँखों से चली जाती तो फिर भी जी लेते,
तुम गए ज़िन्दगी से तो मेरी बेनाई खो गई…! 😢💘

तुम्हारे शहर में कुछ लोग मुझे जानते हैं,
आजकल उनसे भी मिलने के बहाने ढूँढता हूँ…! 💔🥀

मुझे मालूम है तुम उस जगह से जा चुके हो,
मगर मैं फिर भी वही पल पुराने ढूँढता हूँ…! 😞💘

ज़िन्दगी सैड शायरी

एक तुम ही तो थे जो मुझे समझते थे,
ये क्या हुआ कि तुम भी समझदार हो गए…! 😢💔

कोई था मैं जिसके लिए परेशान रहा करता था,
और वो अब किसी और के लिए परेशान रहता है…! 💔🥀

मैं उससे कहता रहा अपने दिल की बातें बेसबब,
और वो मेरे जज़्बात किसी और के साथ बाँटने लगा…! 😞💘

तुमने कुछ इतना अकेला कर दिया है मुझे,
कि मैं अपने आप से भी ख़फ़ा रहने लगा हूँ…! 💔🥀

मैं बोलते-बोलते चुप हो जाता हूँ अक्सर,
पता नहीं क्यों तुम्हारी याद मुझे ख़ामोश कर देती है…! 😢💘

जानता था कि बिछड़ोगे, पर इतना ग़म नहीं होता,
मौत से पहले ही बिछड़ना मौत से कम नहीं होता…! 💔😞

मुझे कितना डाँटा करते थे,
जब मैं कहता था कि एक दिन ऐसा आएगा कि तुम भी बदल जाओगे…! 😢💔

ये मोहब्बत किसी रोज़गार की तरह है,
इसमें रोने वालों की संख्या हमेशा ज़्यादा होगी…! 💔🥀

दिल टूट जाता, भरोसा टूट जाता, तो मैं तुम्हें फिर से मना लेता,
मेरी वो उम्मीद टूट गई जो मैंने तुमसे बाँधी थी…! 😞💔

बेवफ़ाई का हुनर ज़माने को सिखाया है,
उसने उदास बस्ती में आइना लगाया है…! 💔🥀

मत देखो मेरी आँखों में, बिल्कुल ख़ाली हैं दोस्त,
चंद ख़्वाब थे जिन्हें अभी दफ़ना के आया हूँ…! 😢💘

ये जो उदासी पल भर में ख़त्म हो जाएगी,
मैं अपने आप को ख़ामोश करने वाला हूँ…! 💔🥀

क्या हुआ अगर वो मेरा दिल तोड़कर चले गए,
आख़िर आज तक भी वो मेरे दिल में तो हैं…! 😞💘

दुनिया भर के रिश्ते निभाते-निभाते,
वो मेरा साथ निभाना भूल गए…! 💔🥀

तुम कितने खूबसूरत लगते थे,
जब कहते थे “जाओ, मुझे तुमसे बात नहीं करनी!”…! 😢💘

वो कहते थे कि तुम्हारे बिना जी नहीं सकते,
कम से कम मेरे मरने का इंतजार तो किया होता…! 💔🥀

तुम्हें अब शायद ये बात याद भी न हो,
मगर वो तुम्हीं थे न जो मेरे लिए रात-रात भर जागते थे…! 😞💘

तुम्हारी यादों में खूब रोने के बाद,
मैं अपनी बर्बादी पर जी भर के हँसा…! 💔🥀

बहुत अच्छा था वो मोहब्बत के खेल में,
मुझे हराने के बाद किसी और का दिल जीत लिया…! 😢💘

सब कुछ बदल गया धीरे-धीरे,
प्यार, वक़्त और वो शख़्स भी…! 💔🥀

अगर तुम हमसे बिछड़ने की दुआ करते हो,
तो खुदा करे कि हम कभी न मिलें…! 😢💘

बुरे वक़्त में कोई साथ देने वाला नहीं होता,
सिर्फ दो-चार जुगनुओं से उजाला नहीं होता…! 💔🥀

मेरी तक़दीर बनाने के लिए वो आए थे,
रुख़्सत हुए तो और भी तबाह कर दिया…! 😞💘

यहाँ मैं खुद को खोजता हूँ दर-ब-दर होकर,
चिराग लेकर भी निकलूँ तो अँधेरा बहुत है…! 💔🥀

उनसे उम्मीद भी क्यों लगाई बैठा है दिल,
जो बात तक भी न करने की अदा रखते हैं…! 😢💘

चले गए हैं जो अब उनको याद क्या करना,
वो अपने होते तो शायद कभी नहीं जाते…! 💔🥀

हमसे जो मोहब्बत सीखी थी उसने,
न जाने अब किस पर लुटा रहे हैं…! 😢💘

मत पूछ मुझसे मेरी उदासी का सबब,
नाम तेरा भी आएगा मेरी रुसवाई में…! 💔🥀

सुना रहा था कोई अपने दर्द की दास्तान मुझको,
बहुत रोया जब मैंने उसे अपना हाल बताया…! 😞💘

जिस तरह तुझसे मोहब्बत की थी मैंने,
अब ऐसे तो किसी शख्स से कर भी नहीं सकता…! 💔💘

शाम होती है और मैं टूट जाता हूँ,
खुद अपने आप से बहुत ज्यादा रूठ जाता हूँ…! 😢🌙

बादल तो एक बार बरस के थम जाते हैं,
मेरी आँखे तेरी याद में हर रोज बरसती हैं…! 💧💔

दिल का टूट जाना बहुत दर्द देता है,
खुदा किसी के यार को कभी जुदा न करे…! 🙏💔

बहुत हँसते हो न तुम मेरी बर्बादी पर,
बताएँगे तुम्हें भी किसी रोज़ जब इश्क़ हो जाएगा…! 😢🔥

अजनबी समझ कर बात भी नहीं की हमसे,
क्या तुम ऐसे ही भुला देते हो अपनों को…! 😞💔

तुम्हारे साथ मेरी अच्छी दोस्ती थी,
प्यार करके वो दोस्ती भी खो गई…! 💔🥀

बदनामी का डर नहीं है मुझे,
मोहब्बत के नाम से डरता हूँ…! 😢🔥

मैं जिस शहर से तुम्हारी यादें लेकर आया था,
वो शहर मुझे आज भी याद आता है…! 🏙️💘

कुछ इस तरह से उदास मेरा मन रहता है,
किसी खंडहर में जिस तरह सुनापन रहता है…! 😞🏚️

तुम बेशक भुला चुके होंगे वो कसमें वो वादे,
मगर मैं आखिरी सांस तक तुम्हें याद रखूँगा…! 💔🥀

न करो इतनी मोहब्बत किसी से,
वरना वो बेवफा हो जाएगा…! 😞💘

न जाने अब किसकी जरूरत हो,
सुनो तुम बहुत खूबसूरत हो…! 💕✨

बिछड़ के तुमसे अगर किसी रोज़ मिलूँगा,
शायद साँसे थम जाएँगी मेरी…! 😢💔

बेवफाओं को मारने की जरूरत नहीं है दोस्त,
उन्हें अफ़सोस की ज़िन्दगी देकर छोड़ दिया जाए तो अच्छा है…! 💔🥀

मैं तो वैसा ही हूँ जैसा पहले था,तुमसे पहले भी,
तुम्हारे बाद भी…! 😞💘

ये बात करते-करते रात गुज़र जाती थी अपनी,
सुनो कल बात करते हैं, बहुत रात हो गई…! 💬💔

उसे देखा और बस देखते रह गए हम,
फिर पुरानी मोहब्बत का अंजाम बहुत याद आया…! 💘🔥

अक्सर इश्क में धोखा खाए लोग,
जल्दी से किसी पर भरोसा नहीं करते…! 😞💔

मैं चाँद पकड़ने की कोशिश में था,
मुट्ठी खोली तो चंद जुगनू हाथ लगे…! 🌙✨

मैंने खत में लिख दी हैं अपने दिल की बातें,
उसमें ये भी लिखा है इश्क का अंजाम क्या है…! 💌💔

मत करो मुझसे इतनी मोहब्बत ऐ दोस्त,
बहुत दर्द देती हैं ये यादें किसी के जाने के बाद…! 😢💘

2 line Sad bf shayari

सब अच्छा लगता था जब तक वो मेरे साथ था,
बिछड़ गया है तो हर चीज बुरी लगती है…! 💔🥀

मेरा इश्क़ बस इसलिए नाकाम हो गया,
एक छोटा सा घर था जिसमें मैं रहता था…! 🏚️💔

मैं भी दूँगा तेरा साथ ऐ दिल,
तू किसी और का होने की हिम्मत तो कर…! 💘🔥

कैसे जीतते हम उनसे इश्क़ की बाज़ी ऐ दोस्त,
वो प्यार का खेल खेलने में बहुत माहिर थे…! 🎭💔

अब कोई कंधा नहीं है सर रखने के लिए,
मेरे आँसू मेरे दामन ही गिर जाते हैं…! 😢🥀

भूलकर भी इश्क करने की कोशिश न करते,
अगर पता होता मोहब्बत इतना दर्द देती है…! 💔🔥

मैं मर भी जाऊँ तो कफ़न से आती रहेगी,
उसकी खुशबू मेरे बदन से आती रहेगी…! 😞🌹

काश ये बात तुम्हें भी याद होती,
तुम मेरे सिवा किसी और के मत हो जाना…! 💘💔

अपनी बातों को मनवाने के लिए लड़ता हूँ,
मैं आज भी छोटा बच्चा हूँ, रो पड़ता हूँ…! 😢👶

मेरे दुःख का अंदाज़ा बस इसी से लगा लो,
मेरे सामने ग़म का एक सागर है दोस्त…! 🌊💔

तुम अमीर हो, तुम क्या जानो,
गरीबी मुस्कान छीन लेती है चेहरे की…! 😞💰

मेरा होना तो उसके वास्ते फ़साना है,
हमारा इश्क़ किसी और का दीवाना है…! 💔🥀

तुझे तकलीफ अगर है मेरी सूरत से जाना,
ये शहर छोड़ देता हूँ तेरी ख़ुशी के लिए…! 😢🚶‍♂️

धीरे-धीरे ही सही हम जानेमन मर तो रहे हैं,
तुम्हारी याद के सहारे दिन गुज़र तो रहे हैं…! 💔⏳

चली जाती है हवा मेरी बस्ती से चुपचाप,
उसे मालूम है चिराग जलने वाले नहीं रहे…! 😞🕯️

अक्सर मैं अकेला सोचता रहता हूँ,
तुम किस हाल में होंगे…!! 💭💘

ज़िन्दगी बस इतना सा वादा कर मुझसे,
उसके बाद तुझे मेरा साथ देना होगा…! 💔🤝

अब मेरे आँगन में फूल नहीं खिलते,
तेरे जाने के बाद पौधों का ख्याल कौन रखता…! 🌿💔

बहुत बेगाना कर दिया है तेरी याद ने मुझे,
कहीं ऐसा न हो कि मैं पागल हो जाऊँ…! 😢🥀

मत उड़ा परिंदों को हवा में ऐ दोस्त,
कभी-कभी लौट कर आना बहुत मुश्किल होता है…! 🕊️💔

मजबूरियाँ हर इंसान को जीना सीखा देती हैं,
किसी को दर्द देती हैं तो किसी को नशा देती हैं…! 🍷😞

आपको यह Sad BF Shayari कैसे लगी आपने सभी तरह की दर्द भरी shayari को पढ़ लिया होगा। आपको कोनसी वाली सैड शायरी सबसे ज्यादा पसंद आयी है हमें comment करके जरूर बताये।

FAQ

Sad Shayari कैसे लिखें?

Sad Shayari लिखने के लिए सबसे पहले अपने Filling को समझना बहुत जरूरी होता है। कुछ खास शब्द को एक साथ करें और उन्हें दो पंक्तियों में इस तरह बनाये कि वे सीधा दिल तक पहुंच जाये । इस तरह आप भी sad Shayari बना सकते है।

सबसे Best Sad Shayari कौन-सी है ?

अगर 2025 की बात करें तो एक बेहद ही मशहूर और दमदार Sad Shayari है –
“शहर #ज़ालिमों का है साहब, ज़रा सँभल कर चलना,
यहाँ गले लगाकर लोग #दिल निकाल लेते हैं ! 💔”

आखिर में Sad Shayari का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

Sad Shayari के कुछ शब्दों का ऐसा उदाहरण है, जिससे लोग अपने दिल की उदासी को महसूस कर सकते हैं। ये सैड शायरी टूटे दिलों की आवाज होती है, जिसे पढ़कर कोई भी अपने दर्द से जुड़ा हुवा महसूस कर सकता है।

Scroll to Top