उम्मीद टूटने पर शायरी – जब कोई इंसान किसी को धोका देता है तो उस समय सिर्फ उसी इंसान को पता होता है की अभी कितना दर्द होता है। इसलिए उम्मीद के टूटने से पहले ही दुसरो पर सोच समझकर उम्मीद करना चाहिए। आज के इस Post में हमने ummid par shayari बताई है।
उम्मीद टूटने पर शायरी
इन उम्मीदों से अब कोई और #उम्मीद नहीं है हमें बस अब नहीं #चाहती दिल को और तोडना !!
इस #जीवन में खुश रहना चाहते हो तो मदद सबकी करो और #उम्मीद सिर्फ खुद से करो !!
वक़्त के #गुजरने के बाद ऐसा ही हु में, तुमने क्या सोचा टूट #जाऊंगा में तुमसे एक हुनर तो_सीख लिया अब और नहीं #टूटना हमें !!
एक #छोटी सी मुस्कान भी_आपके दिन को अच्छा बना सकती है, ये टूटते हुवे #रिस्तो को बचा सकती है !!
थोड़ा #विश्वास करना चाहिए, पर किसी पर इतना भी मत_करना की वो #विश्वासघात करे जिसकी वजह से #आपका दिल टूट जाए !!
अपने उम्मीद के #दरवाजो को कभी बंद मत करना, क्या पता कभी उम्मीद आपको #सफलता दिला दे !!
एक आसमान से #तारा क्या टूट गया सबने सोच_लिया कि हमारी #किस्मत ही टूट गयी !!
किसी #इंसान से उम्मीद लगाना #छोड़ के देखो तब जान जाओगे कि #रिश्ता_निभाना कैसा होता है !!
हर एक #लम्हा गुजरने लगा है #उम्मीद कि तलाश में न जाने कब #लौटकर आएगा मेरे #आँगन में !!
किसी #व्यक्ति से उम्मीद रखना ही एक #समस्त दुखो का #कारण हो सकता है !!
जीवन में कुछ #सीखना है तो पीछे-मुड़ कर देखो और आगे #बढ़ना है तो #उम्मीद बना कर देंगे !!
जब प्यार हद से ज्यादा होने लगता है दिल से दिल मिलने लगता है, उस समय कोई इतना #भरोसा करे, की दिल ही तोड़ दे तो समझ जाना उसका #उम्मीद ही तोड़ दिया।
आशा करता हु दोस्तों आपको उम्मीद टूटने पर शायरी | 2 line umeed tootne par shayari पसंद आयी होगी। ऐसे ही और भी शायरी पढ़ने के लिए यहाँ बने रहे और हमें Comment करके बताये आपको कोनसी shayari पसंद है।