99+ बेहतरीन लव शायरी हिंदी में | Love Shayari Hindi Mein

आज प्यार की गहराइयों से निकले हुए शब्दों में, hindibfshayari.com आपके लिए लेकर आया है आज तक की सबसे बेहतरीन और दिल को छू लेने वाली ❤️बेहतरीन लव शायरी हिंदी में  संग्रह। आपको इस Collection में एक से भेत्रिन एक शानदार ❤️Love Shayari, पढ़ने को मिल रही है। जो आपके दिल की बात को बेहद खूबसूरत अंदाज में बयां करेंगी।

आपको यहाँ पर हर एक अहसास और हर-पल के लिए अलग तरीके के Shayari मिलेगी, जो आपके रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बना देंगी। इन Shayari को पढ़कर आपका दिल भी जरूर धड़कने लगेगा और आपकी मोहब्बत में एक नया रंग भर देगा 😍।

चाहे आप अपने Love ( Boyfriend & Girlfriend) को अपने दिल की बात कहने के लिए शब्दो में लिखी गयी shayari खोज रहे हों, या फिर किसी खास मौके पर अपने प्यार भरे जज़्बातों को बयां करना चाहते हों, हमारी ये बहेतरीन Love Shayari आपके हर पल को एक अनोखा यादगार बना देगी।

यहाँ इस ( बेहतरीन लव शायरी हिंदी में ) संग्रह में आपको मिलेंगी बहेतरीन रोमांटिक, Heart Love दिलकश और भावपूर्ण शायरी, जो आपके प्यार को और भी ज्यादा पक्का कर देंगी। इन सभी शायरी की अद्भुत दुनिया में खोकर आप पाएंगे अपने दिल की हर एक धड़कन💕 का साथी। इन शायरियों को आप अपने Whatsapp Status, Instagram या Facebook Story pe आसानी से Share कर सकते हैं या फिर अपनी GF या BF को भी भेजकर प्यार का इज़हार कर सकते हैं।

behtarin love shayari hindi mein
behtarin love shayari hindi mein

अगर में बात करू सुकून की तो,
तुम्हारी आवाज़ ही मेरे लिए काफ़ी हैं !!

Agar Mein Baat Karu Sakoon Ki To,
Tumhari Aawaj Hi Mere Liye Kaafi Hai !!

new photo behtarin love shayari hindi mein
new photo behtarin love shayari hindi mein

हमने तुमको खुद से जोड़ दिया,
बाकी सब कुछ रब पर छोड़ दिया !!

Hamne Tumko Khud Se Jod DIya,
Baaki Sab Kuch Rab par Chod Diya !!

photo behtarin love shayari hindi mein

देखने को कायनात पड़ी है, लेकिन कम्बख्त इन आंखों को,
सुकून सिर्फ आपको देखने से ही मिलता है !!

Dekhne ko Kayanat Padi Hai, Lekin Kambakt In Aakho Ko,
Sakoon Sirf Aapko dekhne se hi Milti hai !!

हमें आदत है, लत है, या फिर खुमारी है,
दिन में एक बार तेरी तस्वीर देखने की हमें ये कैसी बीमारी है !!

Hame aadat hai, lat hai, ya fir khumari hai,
Din mein ek baar teri tasveer dekhne ki hame ye kaisi bimari Hai !!

2 line behtarin love shayari hindi mein

ये दिल भी तेरी यादों से हमेशा महकता रहेगा,
ये तो तेरा था, तेरा है और तेरा ही रहेगा।!!

Ye Dil Bhi Teri Yaado Se hamesha mahkta rahega,
ye to tera tha, tera hai or tera hi rahenga !!

लोग तो मरते हैं हसीनाओ पर हम तो, सीधी-सादी
40 किलो की दुबली लडक़ी पर दिल हार बैठे है !!

मुझे सबसे ज़्यादा खुशी तब मिलती है,
जब एक बार मेरी बात आपसे होती है !!

Mujhe sabse jyada khushi tab milti hai,
jab ek baar Meri baat aapse hoti hai !!

कितना “ज़ालिम” है ये मेरा दिल,
“धड़क रहा” है मेरे लिए पर तड़प रहा है सिर्फ तेरे लिए !!

Kitna Zaalim Hai Ye Mera dil,
Dharkta raha hai mere liye par tarpta hai sirf tere liye !!

कभी कभी तुम्हारी इतनी याद आती है की
तुम कही भी हो बस तुम्हारे पास आ जाऊ !!

Kabhi kabhi tumhari itni yaad aati hai ki,
Tum kahi bhi ho bas tumhare pass aa jaau !!

थोड़ा अपना भी तुम ध्यान रखा करो यार ये जिंदगी तो आपकी है,
पर जो तुम्हारे अंदर जान है वो सिर्फ़ मेरी है !!

Thoda Apna bhi Tum Dhyaan rakha karo yaar ye Zindagi to aapki hai,
Par Jo Tumhare Andar Jaan Hai WO Sirf Meri Hai !!

best love shayari hindi for girlfriend 2 line

behtarin love shayari hindi mein Photo

जिस तरह #मछली तरसती है, पानी के बिना
उसी तरह से हम भी #तरसते है, तुम्हारे बिना !!

Jis Tarah Machli Tarsti Hai Paani Ke Bina,
Usi Tarah Se Ham Bhi Tarste Hai Tumhare Bina !!

छूने को तो #तुम्हारे हाथ को तरस गए हैं हम,
और ये दिल #ख़्वाहिश तुम्हारे होठों की कर बैठा है !!

Chune Ko To Tumhare Haath Ko Taras Gaye Hai Ham,
Or Ye Dil Khawaish Tumhare Hotho Ki Kar Betha Hai !!

अगर तुम याद नहीं आते तो दिमाग में रहते हो.
याद तो वो आते हैं, जो दिल में रहते हैं जैसे कि आप !!

Agar Tum Yaad Nahi Aate To Deemag Me rahete Ho,
Yaad to wo aate hai Jo dil mein rahete hai jaise ki aap !!

तुम मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा हो जिसे मैं हर समय,
अपने दिल में महसूस करता रहता हूँ !!

Tum meri zindagi ka hissa ho jise mein har samay,
apne dil mein mahesus karta raheta hu !!

ना कोई #वज़ह है, ना कोई शर्त, ना ही कोई हद,
ये प्यार मुझे #सिर्फ तुमसे है, और है बेहद !!

Na Koi wajah hai, na koi shart na hi koi had,
ye pyar mujhe sirf tumse hai or hai behad !!

आज-कल मुझे तुम्हारी #याद बहुत आती है,
लगता है शायद मुझे विटामिन you की कमी है !!

Aaj kal mujhe tumhari yaad bahut aati hai,
lagta hai shayad mujhe Vitamin You ki kami hai !!

आपके दिल मैं हमें उम्र कैद मिले,
थक जाएं सभी वकील पर मुझे ज़मानत ना मिले !!

दिन हुआ है अगर तो रात भी होगी,
तू टेंशन ना ले तेरी-मेरी मुलाकात भी रोज होगी !!

काश तुम मुझे कभी जोरो से गले लगाकर यह कहो
की डरते क्यों हो मेरे #पागल तुम्हारी ही तो हूं !!

ये दुनिया का क्या है #दुनिया तो कुछ भी कहेगी तुमसे,
तू तो मेरी लाडली है जान, ओर हमेशा मेरी ही रहेगी !!

बिना मिले भी किसी को #आदत हो सकती है,
ये मुझे तुमसे #बात करके पचा चला !!

कह नहीं पाएंगे असल में तुम मेरे लिए क्या हो,
तुम खुद ही समझ लो मेरी बेचैनियो की दवा ही तुम हो !!

लव शायरी हिंदी में

कैसे तुम्हे यकीन दिलो की तुम बहुत याद आते हो,
एहसास तुम हमारी समझते नहीं और ये अदाएं हमे आती नहीं !!

तुम्हारा साथ पाने को तरसे, तेरी बात को तरसे,
तेरे होकर भी हम तेरी एक मुलाकात को तरसे !!

चाहे मुझे लाखो देखते हो पर जिसे मेने देखा,
वो करोडो में सिर्फ एक है (सही समझे खडूस वो तो आप ही हो) !!

कभी सोचा ही नहीं था कि किसी से…
इतना प्यार हो जाएगा, कि उनसे बिना बात किए
एक दिन भी रहना #मुशकिल हो जाये !!

तुम हमारी पहेली या दूसरी #मोहब्बत नहीं हो,
तुम तो मेरी वो मोहब्बत हो जो ना तुमसे पहले किसी से हुई
और ना तुम्हारे बाद कभी किसी से होगी !!

मेरी वाली को तो Makeup करने की कोई जरूरत नहीं है,
वह एक छोटी सी बिंदी भी लगा ले तो प्यारी लगती है !!

सुहानी रात का मौसम हो, और नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो और Kiss हमारा हो !!

इतनी गहराई से लिखूँगा तुम्हे पन्नो में,
की पढ़ने वालों को लत लग जाएगी तुम्हे देखने की !!

1000 बार देखकर भी मन नहीं भरता हमारा,
हर बार लगता है, बस एक बार और देख लूं तुम्हें !!

जीवन में अच्छा जीवनसाथी मिलना बहुत मुश्किल है,
मैं ख़ुद हैरान हूं, कि मैंने आपको कैसे ढूंढ लिया !!

कलम से लिख नही सकते हम उदास दिल के अफसाने,
हम तुम्हे दिल से याद करते है, बाकी तुम्हारे दिल की खुदा जाने,

कुछ नहीं चाहिए बस तुम मिलने आ जाओ हमसे,
सच में जान बहुत मन कर रहा है तुम्हे सीने से लगने को !!

जब से मिले हो तुम हमें …
जिंदगी में कितना कुछ बदल गया है,
ये मुस्कान, ये खुशियाँ, ये सूकून सब दोगुना हो गया है !!

ये Dil बड़ा बेबस चिज़ है,
देखता सबको है पर ढूंढता सिर्फ तुम्हे है !!

मैं अब तुम्हारे लिए क्या हूं मुझे पता नहीं लेकिन मेरे लिए बेमिसाल हो तुम,
रातों की #तन्हाईयो में भी जिसे सोच कर मुस्कुरा दू वो #खूबसूरत ख्याल हो तुम।

रब से मिला सबसे खूबसूरत उपहार हो तुम,
एक बात कहूं मेरी जान सच्चा वाला प्यार हो तुम !!

बिना तुम्हारे मेरी हर खुशी अधूरी है,
जरा सोच तू मेरे लिए आखिर कितना जरूरी है !!

हम तुम्हें खोना नहीं चाहते और तुम्हारे अलावा
हम किसी और के होना नहीं चाहते !!

भले ही शादी ना हुई है आपसे,
लेकिन प्यार तो #बीबी मान कर करता हूं !!

बहुत #प्यार करते है हम आपसे
आपकी #नाराज़गी गुस्सा सब बरदास
कर सकते है पर आपसे बात किए #बिना नहीं रह सकते !!

अधूरा ही सही, पर #हमने तुम्हे पाया तो है
लिखने वाले ने तो लिखा ही नहीं किस्मत में,
मगर जिंदगी ने हमे तुमसे मिलाया तो है !!

तू रूठी-रूठी सी लगती है, कोई #तरकीब बता मानने की..*
मैं जिंदगी #गिरवी रख दूंगा, तू कीमत बता मुस्कुराने की !!

जरुरत भी तुम, चाहत भी तुम,
मेरी हसरत मेरी #मोहब्बत भी तुम,
सांसों में भी तुम, #धडकनों में भी तुम
मेरा ख्वाब, मेरी #हकीकत भी तुम !!

तेरे साथ से संवर गई #जिंदगी हमारी
हमारे लिए सबसे बढ़कर है #खुशियां तुम्हारी,
और ना कोई तमन्ना है ना कोई चाहत है
तुम बस साथ रहो यही #ख्वाहिश है हमारी !!

#उदास हो कभी तो मेरी हसी माग लेना
गम हो तो मेरी खुशी माग लेना
रब आपको लम्बी उम्र दे,
एक पल भी कम पड़े तो मेरी जिंदगी माग लेना !!

तेरी याद में बहुत #पैगाम लिखते है
तेरी यादों मे गुजरी वो शाम लिखते है,
वो कलम भी तेरी #दीवानी हो जाती है
जिस कलम से हम तेरा नाम लिखते हैं !!

रास्ता कोई भी #होमंजिल सिर्फ तुम हो
गुस्सा चाहे कितना भी हो #मोहब्बत सिर्फ तुम हो,
जिंदगी में दर्द कितना भी हो
#खुशियों की वजह सिर्फ तुम हो !!

जादू है #उसकी हर एक बात मे
याद बहुत आती है दिन और रात मे,
कल जब देखा था मैने #सपना रात मे
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ में !!

FAQ :

Q: लव शायरी किसे भेजते है ?

✅ आप लव वाली शायरी अपने प्यार को भेज सकते है, अपनी filling को उनके साथ share कर सकते है। इससे आपके love को काफी अच्छा लगेगा और वो आपके और करीब आ जाएँगी।

Q: क्या हम लव शायरी लिख सकते है ?

✅ बिलकुल आप भी लव शायरी को आसानी से लिख सकते है, लेकिन पहले आपको पता होना चाहिए की love filling कैसे होती है। उसी के बाद आपके अंदर से love shayari लिखने की filling आएगी।

Q: अच्छी वाली love शायरी कहा मिलेगी ?

✅ आपको love shayari सबसे अच्छी वाली hindibfshayari में देखने को मिलेगी यहाँ आपको एकदम latest वाली शायरी पढ़ने को मिल जाएगी और साथ ही Photos भी मिल जायेगे।

दोस्तों आशा करता हु आपको बेहतरीन लव शायरी हिंदी में | Love Shayari Hindi Mein पसंद आयी होगी। और आपने इसे अपने GF या BF के साथ share भी कर लिया होगा। ऐसे ही और shayari पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Scroll to Top