99+ दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी 💔 | दिल टूटने वाली शायरी

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी 💔 शायद वही लोग सच में समझ पाते हैं, जिनका दिल किसी ने तोड़ा हो।

प्यार जब सच्चा हो और बदले में धोखा मिले, तो इंसान का पूरी दुनिया बदल जाती है |

उस दर्द को अपने शब्दों में बताना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन शायरी हमेशा दिल की गहराई को छू जाती है।

अगर आपका दिल भी टुटा है तो ये बेवफा शायरी आपके लिए एक आईना हो सकती है, जिसमें Bewafai का अपना दर्द झलकता है।

यहां आपको दिल छू जाने वाले heart touching धोखा शायरी, टूटे दिल की दर्द भरी शायरी |

और ऐसे New Bewafa shayari मिलेगी जो आपके दिल के जज्बातो को दूसरे के सामने बयां करेगी।

कभी किसी की याद रुला देती है, तो कभी किसी की बेवफाई हमारी सारी खुशिया छीन लेती है। ऐसे पलो में शायरी ही हमारा सहारा बनती है |

जो हमारे दिल को हल्का कर देती है। चाहे आप अपने जख्म बयां करना चाहें या किसी खास को अपना दर्द महसूस कराना चाहें –

यहाँ पर ये दर्द भरी बेवफा शायरियां आपके दिल की आवाज़ बन जाती है।

तो दोस्तों चलिए, आगे पढ़ते है वो bewafai वाली Shayari जो आपकी उदासी, दर्द और जुदाई की कसक को और गहराई से महसूस कराएगी ।

dard bhari bewafa shayari hindi
दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

मुझे किसी के बदल जाने का दुख नही,
बस कोई था जिस पर खुद से ज्यादा यकीन था.. !!

Mujhe Kisi Ke Badal Jaane Ka Dukh Nahi,
Bas Koi tha Jis Par Kudh Se Jyada Yakin Tha.. !!

new dard bhari bewafa shayari hindi

कभी मिले फुरसत तो इतना जरूर बता देना,
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे न दे पाए.. !!

Kabhi Mile Fursat To itna Jarur Bata Dena,
Wo Kon Si Mahobbat Thi Jo Ham Tumhe Na De Paye.. !!

याद हैं मुझे आज भी उसके आखिरी लफ्ज़,
जी सको तो जी लेना वरना मर जाओ तो बेहतर है.. !!

Yaad Hai Mujhe Aaj Bhi Uske Aakhri Lafz,
Ji Sako To Ji Lena Warna Mar Jaao To Bahetar Hai.. !!

best dard bhari bewafa shayari hindi

टूटा ये दिल मेरा उनकी बातों के जोर से,
जब पता चला कि उसे चाहत है किसी और से.. !!

Tuta Ye Dil Mera Unki Baato Ke Jor Se,
Jab Pata CHala Ki Use Chahat Hai Kisi Or Se.. !!

कोई ऐसा न मिला जिस पर दुनिया वार देते,
सबने धोखा दिया किस किस को भुला देते.. !!

Koi Yesa Na Mila Jis Par Duniya Waar Dete,
Sabne Dhokha Diya Kis Kis Ko Bhula Dete.. !!

new bewafa shayari dil tutne wali

जिसकी मोहब्बत में मरने को भी तैयार थे हम,
आज उसकी बेवफाई ने हमें जीना सीखा दिया.. !!

Jiski Mahobbat Mein Marne Ko Bhi Tahyaar The Ham,
Aaj Uski Bewafai Ne Hamne Jina Sikha Diya.. !!

वो कहता है.. कि मजबूरियां हैं ज्यादा…
साफ लफ्जों में खुद को बेवफा नही मानता.. !!

Wo Kahta Hai.. Ki Majburya Hai Jyada,
Saaf Labjo Mein Khud Ko Bewafa Nahi Maantaa.. !!

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

एक उम्र तक मैं जिसकी जरूरत बना रहा,
फिर यूँ हुआ की उसकी चाहत बदल गई.. !!

EK Umr Tak Mein Jiski Jarurt Bna Raha,
Fir Yu Huwa Ki Uski Chahat Badal gyi.. !!

बेवफ़ा वक्त था, तुम थे या था नसीब मेरा,
बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला.. !!

Bewafa Waqt Tha, Tum The Ya Tha Nasib Mera,
Baat Itni hi Hai Ki Anjaam Judai Nikla.. !!

best heart touching bewafa shayari dil tutne wali boy

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफ़ा मैंने तुझको भुलाया नही अभी.. !!

Tera Khyal Dil Se Mitaya Nahi Abhi,
Bewafa Maine Tujhko Bhulaya Nahi Abhi.. !!

तुमसे मोहब्बत करके, बस यही गलती कर दी,
तुम्हारे लिए दुनिया से जुदा हो गए, और तुमने हमें ही जुदा कर दिया.. !!

Tumse Mahobbat Karke, Bas Yahi Galti Kar di,
Tumhare Liye Duniya Se Juda Ho gaye,
Or Tumne Hame hi Juda Kar Diya.. !!

कैसे बुरा कह दूं तेरी बेवफाई को,
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है.. !!

Kaise Bura Kah Du Teri Bewfai Ko,
Yahi To Hai Jisne Mujhe Mashoor Kiya Hai.. !!

हमें तो कब से पता था की तू बेवफ़ा है
तुझे चाहा इसलिए कि शायद तेरी,
फितरत बदल जाए.. !!

हम तो जल गए उस की मोहब्बत में
दीपक की तरह…
अगर फिर भी वो हमें बेवफा कहे तो
उसकी वफ़ा को सलाम.. !!

खतरनाक बेवफाई शायरी

एक जरा सी भूल खता बन गई
मेरी वफा मेरी सज़ा बन गई,
दिल दिया और खेल कर तोड़ दिया उसने,
हमारी जान गई और उनकी अदा बन गई.. !!

ये मोहब्बत के सदमे अक्सर
दिलों को तोड़ देते हैं,
आप मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में छोड़ देते हैं.. !!

तक की कहानी लिखूंगा मैं,
इन होठों को हंसाने से लेकर इन आंखों को
रुलाने तक की दास्तान लिखूंगा मैं,
तुझे भी ख्वाहिश होगी बार-बार पढ़ने की,
कुछ शायरी इस तरह लिखूंगा मैं.. !!

new bewafa shayari 2 line

एक ही इंसान था जिंदगी में मेरी,
जिसपर मैंने खुद से ज्यादा भरोसा किया था,
किस्मत तो देखिए मेरी
वो भी मतलबी बेवफा निकला.. !!

दुनिया में मैं अपनी कमी छोड़ जाऊंगा
राहों पर इंतजार की लकीरें छोड़ जाऊंगा,
याद रखना एक दिन मुझे ढूंढते फिरोगे
आँखों में आपके मैं नमी छोड़ जाऊंगा.. !!

तमन्ना होनी चाहिए किसी को याद करने की
लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं,
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछी को
याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं.. !!

मेरे हिस्से में आँधी, तेरे हिस्से में सुकून लिखीं
मैंने खुद को मिटाकर तेरे हिस्से में दुआएं लिखीं,
और न जाने तेरी नजर कमजोर थी या नीयत खराब
तूने तब-तब बेवफ़ा पढ़ा, मैने जब जब वफाएं लिखीं.. !!

जिसने हक दिया मुझे मुस्कुराने का
उसे आदत है अब मुझे रुलाने का,
जो लहरों से छीन कर लाया था किनारे पर
इंतजार है उसे अब मेरे डूब जाने का.. !!

ऐ बेवफा तेरी बेवफाई में दिल बेकरार ना करूं
अगर तू कह दे तो तेरा इंतजार ही ना करूं,
तू बेवफा है तो कुछ इस कदर बेवफाई कर
कि तेरे बाद किसी से मोहब्बत ही ना करूं.. !!

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी 2 line

दिल से रोये मगर होठों से हंस बैठे,
यूं ही हम किसी से वफा निभा बैठे,
वो हमें एक लम्हा ना दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे.. !!

कितनी जल्दी जिंदगी गुज़र जाती है
प्यास बुझती नही बरसात ढल जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है
नीद आती नही मगर रात गुजर जाती है.. !!

ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम
शहर में भीड़ इतनी भी न थी,
पर रोक दी तलाश हमने
क्योंकि वो खोये नही थे, बदल गए थे.. !!

heart touching bewafa shayari 2 line

सच कहा था किसी ने
तन्हाई में जीना सीख लो
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो
साथ छोड़ ही जाती है.. !!

उल्फत का अक्सर यही रिवाज होता है
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,
दिल टूट कर बिखरता है इस कदर
जैसे कोई शीशे का खिलौना चूर-चूर होता है.. !!

तुम क्या जानो मोहब्बत किसी का
तुम्हे तो खेलना आता है सिर्फ जज़्बातों के साथ,
घुट-घुट कर तो हम मर रहे हैं यहाँ
जिसने कसम खाई थी तुम्हें पाने की ख्वाहिशों के साथ.. !!

वो रात ग़म सितम की रात होगी
जिस दिन रुख़्सत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हूं नींद से अक्सर ये सोचकर
कि एक गैर की बाँहों में मेरी सारी कायनात होगी.. !!

वफ़ा करने से थक गया है दिल
अब मोहब्बत करने से डर गया है दिल
अब किसी सहारे की बात मत करना
झूठे दिलासों से अब भर गया है दिल.. !!

girlfriend or boyfriend heart touching bewafa shayari 2 line

मज़ा चख लेने दो उसे
ग़ैरों की चाहत का भी,
इतनी मोहब्बत के बाद जो मेरा न हुआ
वो औरों का क्या होगा.. !!

हर काम किया मैंने उसकी खुशी के लिए
फिर भी न जाने क्यों बेवफ़ा कहलाता हूँ,
मौत से पहले उसके दीदार की तमन्ना है मेरी
बस इसलिए ज़िंदगी का साथ निभाता हूँ.. !!

तुझसे मोहब्बत की थी,
ये मेरी सबसे बड़ी भूल थी..
तुझसे वफ़ा की आस की थी,
ये मेरी चाहत की अधूरी धूल थी.. !!

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी 2 line copy paste

दिल में दर्द का तूफान छुपाए बैठे हैं,
उसकी बेवफाई का खंजर उठाए बैठे हैं..
अब हमें मोहब्बत से डर लगने लगा है,
क्योंकि धोखे का ज़ख्म दिल में दबाए बैठे हैं.. !!

तेरी बेवफाई ने ये एहसास करा दिया,
कि प्यार में सिर्फ दर्द और छल मिलता है..
अब किसी पर भरोसा करने का सवाल ही नहीं,
क्योंकि दिल को बस ग़म का फल मिलता है.. !!

तेरे झूठे प्यार की हकीकत जब सामने आई,
तो जिंदगी में बस वीरानी ही छाई..
धोखे की ऐसी मार पड़ी हमें,
कि अब किसी से भी चाहत करने में डर समाई.. !!

वो जो कभी मेरे दिल के पास था,
आज बेवफ़ा बनकर दूरियों में खो गया..
जिसपे जान लुटाई थी मैंने कभी,
उसी ने मुझे तन्हाइयों में छोड़ दिया.. !!

वफ़ा के नाम पर बेवफ़ाई दे गए,
खुशियों के बदले तन्हाई दे गए,
मेरे दिल को वो क्या समझेंगे,
जो किसी और को देख मुस्कुराहट दे गए.. !!

दिल से खेलना तुम्हारी फितरत थी,
तुमने बेवफ़ाई का हुनर बड़ी खूबसूरती से दिखाया,
हमने जान लगा दी तुम्हें चाहने में,
और तुमने हमें छोड़कर किसी और को अपना बनाया.. !!

वो कहती थी साथ निभाएँगे उम्रभर,
पर उनके वादे धोखा निकले,
आज जो हाथ में किसी और का हाथ है,
कभी वो मेरे साथ ख्वाबों में चलते थे.. !!

दिल से रोए मगर होंठों से हँसते रहे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभाते रहे,
वो हमें एक लम्हा न दे सके अपने प्यार का,
और हम उनके लिए ज़िन्दगी लुटाते रहे.. !!

कभी हम उनकी आँखों का ख्वाब थे,
आज उनकी यादों में भी जगह नहीं..
कभी हम उनके दिल के करीब थे,
और आज उनके दिल में कोई और है सही.. !!

हमने चाहा था तुम्हें दिल की गहराइयों से,
पर तुमने खेला मेरे अरमानों से,
बेवफ़ाई का इनाम तेरा ये प्यार था,
जिससे टूट गया मैं अंदर से.. !!

बेवफा शायरी इन हिंदी 2 लाइन

एक ख्वाब की तरह आए थे वो,
और हक़ीक़त में दर्द देकर चले गए..
हम तो आज भी उसी राह पर खड़े हैं,
जहां से वो हमें तन्हा छोड़कर गए.. !!

वो प्यार करने का दावा करते रहे,
और हम उनसे निष्ठा निभाते रहे..
पर जब वक्त आया सच्चाई दिखाने का,
वो हमें छोड़ किसी और के हो गए.. !!

चाहा था जिसे दिल-ओ-जान से,
वो ग़ैरों का हो गया अरमान से..
हमने वफ़ा निभाई हर मोड़ पर,
और वो बेवफ़ा हो गया आसानी से.. !!

हर रात को उनकी यादें सताती हैं,
दिल की गहराई में कसक बस जाती हैं..
वो बेवफ़ा बनकर खुश हैं अपनी दुनिया में,
और हम आज भी तन्हाई में रोते जाते हैं.. !!

ग़म की परछाइयाँ
यार की रुसवाईयाँ
वाह रे मोहब्बत! तेरे ही दर्द
और तेरी हो दवाइयाँ.. !!

इश्क़ किसी से जो करोगे रुसवाई ही मिलेगी
वफ़ा कर लो चाहे जितनी बेवफ़ाई ही मिलेगी
जितना मर्ज़ी किसी को अपना बना लो,
जब आँख खुलेगी तन्हाई ही मिलेगी.. !!

तेरी चाहत में रुसवा यूं
सरे-बाज़ार हो गए,
हमने ही दिल खोया और हम ही
गुनहगार हो गए.. !!

बड़े शौक से सजाया तुमने मेरे दिल में
अपना घर,
जब रहने की बारी आई तो तुमने
अपना रास्ता बदल लिया.. !!

ग़म ही ग़म है जिंदगी में
खुशी मुझे भाती नहीं,
मोहब्बत ऐसी से हुई जिससे मिलने
की कोई उम्मीद नहीं!!

इंसान के कंधों पर इंसान जा रहा था
कफ़न में लिपटा हुआ अरमान जा रहा था,
जिसे भी मिली बेवफ़ाई चाहत में
वफ़ा की तलाश में शमशान जा रहा था.. !!

bewafa shayari 2 line

याद में तेरी आँखें भरता है कोई
हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई,
मौत हक़ीक़त है एक रोज़ आनी है
लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज़ मरता है कोई.. !!

तेरी जुदाई का शिकवा करूँ भी
तो किससे करूँ,
यहाँ तो हर कोई अब भी मुझे
तेरा समझता है.. !!

वादे तो सभी करते हैं लेकिन
ज़िंदगी भर कोई साथ नहीं निभाता,
बेवफ़ा होकर अगर भुलाई जाती यादें
तो मुस्कुरा के कोई अपने ग़म नहीं छुपाता.. !!

हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आए थे
तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे,
किस बात की सज़ा दी तुमने हमको
बेवफ़ा हम तो तेरे दर्द को अपनाने आए थे.. !!

एक ही ख्वाब था जिंदगी का
बस तेरा प्यार पाने का,
मिल जाए अगर मोहब्बत तेरी तो
उसमें जिंदगी बसाने का,
ढूंढती हैं आँखें मेरी आज भी
दुनिया की भीड़ में तुझे,
नज़रों को आज भी इंतज़ार है तेरा
लौट आने का.. !!

जीने की तमन्ना में हर रोज़ मरते हैं
वो आए या न आए हम इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं.. !!

रब किसी को किसी पर फ़ना न करे
करे तो क़यामत तक जुदा न करे,
ये माना कि कोई मरता नहीं जुदाई में
लेकिन जी भी तो नहीं सकता तन्हाई में.. !!

काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूं रुसवा न किया जाता,
ये बेरुख़ी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता.. !!

ना पूछ मेरे सब्र की हद कहाँ तक है
तू सितम कर ले तेरी हसरत जहाँ तक है
वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी
हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है.. !!

वो मिले थे ऐसे कि कभी जुदा नहीं होंगे,
लेकिन अब दूर हैं, जैसे कभी हमारे रहे ही नहीं..
दिल तोड़ कर उन्होंने यूं रिश्ता तोड़ दिया,
कि जैसे कभी हम एक-दूसरे के थे ही नहीं.. !!

तुमसे मोहब्बत करने का जुनून कर बैठे,
दिल की दुनिया तेरे नाम कर बैठे,
सोचा था तुम सच्चे होगे,
मगर तुमसे वफ़ा की उम्मीद कर बैठे.. !!

heart touching bewafa shayari

वो बेवफ़ा हमें ऐसे छोड़ कर चले गए,
जैसे कभी हमारे रहे ही नहीं..
अब तन्हाई में उनसे सवाल करते हैं,
कि आखिर चाहत में वफ़ा क्यों नहीं.. !!

वादा किया था साथ निभाने का,
उसने ही तोड़ा हर कसम निभाने का..
धोखा दिया मुझे अपनी मोहब्बत में,
अब दर्द है बस दिल के हर बहाने का.. !!

दिल ने जिसे बेइंतेहा चाहा था,
उसने ही दिल को छल से तोड़ दिया..
अब मोहब्बत की गलियों से दूर हूँ,
क्योंकि उसने हर रिश्ता झूठा साबित कर दिया.. !!

किसी के झूठे वादों पर भरोसा किया था,
उसी के हाथों दिल का सौदा किया था..
अब वही बेवफ़ा बनकर छोड़ गया,
जिसने कभी मोहब्बत का इकरार किया था.. !!

वो मुस्कुरा कर मिले थे हमें,
हम समझे कि सारे ग़म खत्म हो गए..
पर उनको क्या खबर थी हमारे दिल का हाल,
वो तो हमें तन्हा करके चले गए.. !!

दिल के टूटने की आहट सुनाई नहीं देती,
हर किसी को बेवफ़ाई दिखाई नहीं देती..
कितना दर्द सह रहे हैं हम,
ये तन्हाई कभी जताई नहीं देती.. !!

वो कहती थी साथ निभाएँगे उम्रभर,
पर उनके वादे धोखा निकले,
आज जो हाथ में किसी और का हाथ है,
कभी वो मेरे साथ ख्वाबों में चलते थे.. !!

कभी दर्द तो कभी तन्हाई मार गई,
कभी याद आकर जुदाई मार गई..
इतनी दर्दनाक थी ज़िन्दगी हमारी,
कि आखिर में तेरी ख़ामोशी मार गई.. !!

Hindi mein new Bewafa Shayari

बेवफ़ा हो तो ऐसा कि यक़ीन भी मिट जाए,
वो आँखों में देखकर भी दिल से दूर हो जाए..
प्यार में धोखे की यही सच्चाई है,
कि मुस्कुराते हुए भी इंसान हमेशा चुप हो जाए.. !!

कभी उसकी मुस्कान ही जान थी मेरी,
आज उसकी यादें ही सजा बन गई..
जिसपे भरोसा किया हमने,
वही बेवफ़ा मेरी रूह से जुदा हो गई.. !!

इस दुनिया में मोहब्बत की
तक़दीर बदलती है,
आईना तो वही रहता है बस
तस्वीर बदलती है.. !!

बहुत उदास है कोई तेरे जाने से
हो सके तो लौट आ कोई बहाने से,
तू लाख खफ़ा सही मगर एक बार तो देख
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से.. !!

फ़र्ज़ था जो मेरा निभा दिया मैंने
उसने मांगा जो वो सब दे दिया मैंने
वो सुनके गैरों की बातें बेवफ़ा हो गई
समझ के ख्वाब आखिर उसको भुला दिया मैंने.. !!

दोस्त क्या आपका भी किसी ने दिल तोड़ा है, आप अपनी दर्द भरी कहानी हमारे साथ बाटना चाहते है। तो हमें आप email भी कर सकते है।

हम आपकी कहानी को आपके नाम को गुप्त रखेंगे और यहाँ post करंगे।

आशा करता हु दोस्तों आपको यह दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी पसंद आयी होगी और आपने अपने दोस्तों के साथ share भी कर दी होगी।

ऐसे ही bewafa shayari 2 line में और भी अच्छी अच्छी shayari आपको चाहिए तो हमें Comment करके जरूर बताये।

Scroll to Top