99+ जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी – दिल छूने वाली Breakup Shayari

जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी – दोस्त जब प्यार में दिल टूट जाता है, ना तो ज़िंदगी का सबसे दर्दनाक समय शुरू हो जाता है।

ऐसी ही अगर एक छोटी सी भी गलतफहमी हो या किसी कारण लड़ाई हो जाये तो ये दो दिलों के बीच इतनी दूरिया ले आती है, कि रिश्ते को बचाना बहुत मुश्किल हो जाता है। 💔

यही नहीं फिर ब्रेकअप होने के बाद उसकी यादें काफी तकलीफ़ dard देती है। और हर समय दिल दर्द से भर जाता है।

इस वक्त दिल सिर्फ एक ही काम करता है – पुराने पलों को याद करके रोना।

अगर आप भी किसी से बेइंतिहा प्यार करते थे और अब breakup के जुदाई का दर्द महसूस कर रहे है |

तो Breakup Shayari 2 Line आपके Filling को अच्छे से बया करने का सबसे आसान तरीका है।

इस पोस्ट में हम आपके लिए चुनकर लाए है सबसे दर्दभरी और दिल को छू लेने वाली ब्रेकअप शायरी, जिन्हें पढ़कर हर कोई आपकी Filling को आसानी से समझ जाएगा।

और इन शायरियों को आप अपने Social media जैसे की WhatsApp Status, Instagram Caption या Facebook Post में लगाकर अपने दर्द बयां कर सकते है।

तो चलिए, पढ़ते है वो Breakup शायरियां जो टूटे दिल की आवाज़ बन जाए❤️

zakhmi breakup shayari hindi - 2 Line
जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी - 2 Line

मैंने मोहब्बत करना छोड़ दिया है साहब,
अब लोगों का रिश्ता तुड़वाता हूँ .. !!

Maine mahobbat Karna Chod Diya Hai Sahab,
Ab Logo Ka Rishta Tudwata Hu..!!

Sad zakhmi breakup shayari hindi - 2 Line

पता नहीं ज़िंदगी में क्या हो रहा है,
चेहरा हंस रहा है और दिल अंदर से रो रहा.. !!

Pata Nahi Zindagi Mein Kya Ho Raha Hai,
Chahera Has Raha Hai, Or Dil Ander Se Ro Raha.. !!

आज़ाद कर दिया है तुम्हें, जाओ
खुश रहो उनके साथ, जो तुम्हें
हमसे ज़्यादा अहमियत देते है.. !!

breakup shayari 2 Line hindi

इतना जल्दी जुकाम भी नहीं उतरता,
जितना जल्दी इश्क़ होकर जुदाई भी हो जाती है .. !!

Itna Jaldi Zukham Bhi Nahi Utrta,
Jitna Jaldi Isq Hokar Judai Bhi Ho Jati Hai.. !!

मेरी ज़िंदगी में तुम हमेशा रहोगे,
चाहे मोहब्बत बनकर या दर्द बनकर.. !!

Meri Zindagi Mein Tum Hamesha Rahoge,
CHahe Mahobbat Bankar Ya Dard Bankar.. !!

Hey…
ये प्रपोज़ डे 😏
काश कोई जुदाई डे भी होता,
हम जैसे टूटे दिल वाले खुल के जश्न तो मनाते .. !!

bewafa zakhmi shayari

zakhmi breakup shayari 2 Line hindi

हवा चलती है तो पत्ते झड़ जाते है,
नए को पाकर पुराने भुला दिए जाते है.. !!

Hawa Chalti Hai To Patte Jhad Jate Hai,
Naye Ko Pakar Purane Bhula Diye Jate Hai.. !!

ब्रेकअप तो तेरा बस बहाना था पगली,
असल में, तेरा मन भर गया था मुझसे .. !!

Brekup To Tera Bas Bahana Tha Pagli,
Asal Mein, Tera Man Bhar Gaya Tha Mujhse.. !!

new zakhmi breakup shayari 2 Line hindi

तुम्हारे बाद जिसे गले लगाऊँ,
खुदा करे वो मेरी मौत हो.. !!

Tumhare Baad Jise Gale Lagau,
Khuda Kare Wo Meri Mooth Ho.. !!

जुदाई नहीं हुई थी हमारी,
बस उसकी खुशी के लिए उसकी राह से हट गया .. !!

new zakhmi breakup shayari in hindi 2 Line

तुम्हें हमारे जैसे हज़ार मिलेंगे,
लेकिन उन हज़ारों में हम नहीं मिलेंगे.. !!

Tumhe Hamare Jaise Hajar Milnge,
Lekin Un Hajaro Mein Ham Nahi Milnge.. !!

लोग जुदाई होने पर,
इतनी दर्द भरी लाइने इतनी ज्यादा लिखकर डालते है कि
समझ नहीं आता प्यार किया था या
शायर बनने का कोर्स 🤗 .. !!

udasi par shayari in hindi

bewafa shayari 2 line hindi

जुदाई के बाद उदास वही होते है,
जिन्हें दूसरा पटाना नहीं आता .. !!

Judai Ke Baad Udaas Wahi Hote Hai,
Jinhe Dusra Patana Nahi Aata.. !!

उसे पसंद है,
गर्दन झुकाए खड़ी भोली नारी,
मैं सर उठा कर चलती हूँ,
जुदाई तो होना ही था .. !!

ब्रेकअप के बाद
एक हलचल है मुझमें,
जो काफी चुप है .. !!

अगर रिश्ता तोड़ना चाहते हो तो
वो मोहब्बत नहीं, क्योंकि
सच्चे प्यार में कभी जुदाई 💔 नहीं होती .. !!

zakhmi bewafa shayari 2 line hindi

आदत मत डालो किसी से रोज़ बात करने की,
वक्त आने पर सब बदल जाते है.. !!

Aadat Mat Dalo Kisi Se Roj Baat Karne Ki,
Waqt Aane Par Sab Badal Jate Hai.. !!

अगर लिपस्टिक में मिर्च होती तो,
लड़कियां ब्रेकअप के बाद
एक नयी लाइन से ताना मारती –
मिर्च हराम तूने मेरा नमक खाया है .. !!

ब्रेकअप हो गया है मेरा,
ऐसा कौन सा गाना सुनूँ कि जिससे
मेरी आँखों में आँसू आ जाएं 😔 .. !!

अच्छा दौर भी देख लिया,
बुरा वक्त भी देख लिया,
अब तो बस,
मौत का ही इंतज़ार है .. !!

Breakup Shayari 2 Line

girlfriend bewafa shayari 2 line hindi

तड़प होती है मोहब्बत में मिलने से पहले,
रूबरू के कुछ दिन बाद जुदाई के कई बहाने .. !!

Tadap Hoti Hai Mahobbat Mein Milne Se Pahele,
Rubru Ke Kuch Din Baad Judai Ke Kayi Bahane.. !!

दुआ में उसकी खुशियाँ मांगी थीं,
अगले दिन ही जुदाई हो गई,
जालिम कहीं का 🤗 .. !!

चुप रहना ही सही लगता है क्योंकि
समझने वाला कोई नहीं,
और जो समझते है वो बात का अलग मतलब निकालते है.. !!

कुछ कहने से पहले सुन,
जुदाई के बाद लड़कियां यही बोलती है –
बेवफ़ा था वो कमीना,
और पता है लड़के क्या कहते है –
यार जान थी वो मेरी, फर्क समझो .. !!

जुदाई तो अफेयर में होती है,
प्यार में तो बिछड़ने के बाद भी मोहब्बत रहती है .. !!

Judai To Afeyar Mein Hoti Hai,
Pyar Mein To Bichdne Ke Baad Mahobbat Rahti Hai.. !!

एक वक्त बाद ज़िंदगी में,
किसी से कोई शिकवा नहीं रहता .. !!

Ek Waqt Baad Zindagi Mein,
Kisi Se Koi Sikwa Nahi Rahta.. !!

कुछ पाया, कुछ मिलने से पहले रह गया,
शायद सपना था,
जो आंख खुलते ही बिखर गया .. !!

लव ब्रेकअप शायरी हिंदी

तड़प होती है इश्क़ में मिलने से पहले,
रूबरू के कुछ दिन बाद जुदाई के कई बहाने .. !!

Tadap Hoti Hai Isqk Mein Milne Se Pahele,
Rubru Ke Kuch Din Baad Judai Ke Kyi Bahane.. !!

अगर लड़का बहस में
लड़की से जीत रहा है,
तो समझ लो जुदाई तय है,
और मैं बचपन से डिबेट विनर रहा हूँ .. !!

क्यों डरते हो जुदाई के बाद Arijit Singh के गानों से,
एक दिन सुनोगे, अगले दिन खुद आदत हो जाएगी .. !!

नज़र में है खराबी तो किसी चेकअप का क्या मतलब,
मोहब्बत है तुमसे फिर जुदाई का क्या मतलब,
तू सजती है संवरती है मगर इतना बता दे,
जो हम लड़के ना देखें तो तेरे मेकअप का क्या मतलब .. !!

जो तेरा है,
वो लौटकर ज़रूर आएगा,
जो तेरा नहीं,
वो आकर भी तेरा न बन पाएगा .. !!

ना किसी का दिल चाहिए, ना किसी की जान,
बस वो इंसान चाहिए जो समझ सके दिल का हाल.. !!

Na Kisi Ka Dil Chahiye, Na Kisi Ki Jaan,
Bas Wo Insaan Chahiye Jo Samjh Sake Dil Ka Haal.. !!

अगर रिश्ता तोड़ना चाहते हो तो
वो प्यार नहीं, क्योंकि सच्चे इश्क़
में कभी जुदाई नहीं होती .. !!

टूटे हुए दिल को,
पूरी तरह से छोड़ दो,
जो बीत गया है कल, उसे हंसकर भूल दो .. !!

तू गलत है भाई,
जुदाई उसने
अब और किसी से रिचार्ज करवाने के लिए की है .. !!

लड़कियां चिंगारी लगाती है
सजने के बाद,
और लड़के आग लगाते है
जुदाई के बाद .. !!

जुदाई के बाद रोती हुई लड़की को सहारा देने वाला यार,
अगला प्रेमी बनने का
पक्का उम्मीदवार होता है .. !!

bewafa shayari 2 line

मैंने इश्क़ करना छोड़ दिया है साहेब,
मैंने लोगों को जुदाई के बाद टूटते देखा है .. !!

Maine Isqk Karna Chod Diya Hai Saheb
Maine Logo Ko Judai Ke Baad Tutte Dekha Hai.. !!

रिश्ता तभी तोड़ो,
जब तुम्हारे पास बैकअप हो .. !!

Rishta Tabhi Todho
Jab Tumhare Pass Backup Ho.. !!

अगर वो तुम्हें सुबह ब्लॉक करे
और शाम को फिर अनब्लॉक कर दे,
तो इसे जुदाई नहीं कहते,
प्यार का इंटरवल कहते है .. !!

समझ नहीं आता लोगों के
रिश्ते कैसे टूट जाते है,
यहाँ तो सेटिंग के ही लाले पड़े है .. !!

भले मोहब्बत होना शादी जैसा नहीं लगता,
पर जुदाई होना तलाक जैसा लगता है .. !!

जुदाई तक तो ठीक था,
लेकिन वो अपनी दी हुई Kiss😘
वापस मांग रही है .. !!

पहले जुदाई होती थी तो
एक-दूसरे को ब्लॉक कर देते थे,
अब स्टेटस डाल-डाल कर
तंग करते है .. !!

ताज़ा-ताज़ा जुदाई हुई होगी उसकी,
उसे भी कोई साथी चाहिए था
सँभलने के लिए .. !!

खामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते है,
मुस्कुराती आँखों में जख्म बहुत गहरे होते है.. !!

आज मेरा 25वां जुदाई का किस्सा हो गया,
मैंने तो बस इतना 😔
कहा था कि सजने के बाद तुमसे
अच्छी तो तुम्हारी मम्मी दिखती है .. !!

नया-नया प्यार मतलब ज़िंदगी उत्तराखंड,
जुदाई मतलब ज़िंदगी झारखंड 💔 .. !!

जुदाई के बाद तो अंधेरा
छाएगा ही क्योंकि सारे
“चाँद-तारे” तो तुम लोग इश्क़ में
पहले ही तोड़ लेते हो .. !!

इश्क़ किया बदनाम हो गए, चर्चे हमारे आम हो गए,
जालिम ने दिल उसी वक्त तोड़ा जब हम उसके दीवाने हो गए.. !!

जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी 2 Line

टूट गए अब उनसे भी रिश्ते,
जिनको देखकर लगता था कि,
ये पूरी उम्र साथ निभाएँगे.. !!

तमाशा बनकर रह गई है ये ज़िंदगी,
कुछ कहो तो भी हम गुनहगार,
और चुप रहो तो भी हम बुरे.. !!

बुरा नहीं हूँ मैं, मेरी भी एक कहानी है,
ये जो बदला-बदला लगता हूँ, ये सब अपनों की मेहरबानी है.. !!

ग़म मिला तो रो न सके,
खुशी मिली तो हँस न सके,
मेरी ज़िंदगी भी अजीब है,
जिसे चाहा उसे पा न सके.. !!

ज़िंदगी इतना तो सिखा रही है कि,
रिश्ता सब से रखो,
पर उम्मीद किसी से मत रखो.. !!

आशा करता हु दोस्तों आपको जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी पसंद आयी होगी और आपने अपने दोस्तों के साथ भी share किया होगा।

ऐसे ही Breakup Shayari 2 Line में पढ़ने के लिए हमें Insta पे Follow जरूर करे वह आपको images के साथ sad और Heart Touching shayari पढ़ने को मिलेगी।

और आपको यहाँ सबसे ज्यादा achhi कोनसी शायरी लगे हमें Comment करके जरूर बताये।

Scroll to Top