99+ love shayari in hindi (New 2024)। हिंदी में लव शायरी

दोस्त आप अगर love shayari in hindi खोज रहे है तो आप सही जगह पे आये है। इस Post में हमने सबसे भेत्रिन वाले लव शायरी दिए है। जिन्हे आप अपने girlfriend और boyfriend को भेज सकते है।

यही नहीं आपको hd quality में यहाँ पर लव शायरी हिंदी के Photos भी मिल रहे है। जिन्हे आसानी से कही भी शेयर और Post या Status पे लगाया जा सकता है।

Love shayari in hindi

Love shayari in hindi New hd photos
Love shayari in hindi New hd photos

मुझे जीने के लिए साँसो की नहीं पर,
सिर्फ आपकी ज़रूरत है !!💞

कोई हो चाहे कितना भी अच्छा,
पर मुझे तो सिर्फ़ तुम चाहिए !!💖

New Update के लिए Join करे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यु तो सारी दुनिया देख ली मैंने,
पर तुमसे अच्छा कोई नहीं मिला मुझे !!❣️

मर्द चाहे कितना भी #बहादुर क्यू ना हो,
अपनी मनपसंद औरत को खोने से अक्सर डरता है !!.💕

हम दिखावा ही नहीं करते लेकिन,
प्यार बेशुमार करते है आपसे !!💞

तुम्हें पाना सिर्फ मेरी मंज़िल नहीं है ,
मेरी जान तुम्हें सारी उम्र देखना ही मेरा ख़्वाब है !!❣️

महोब्बत का तरीक़ा हमने सबसे थोड़ा जुदा रखा है,
ज़िक्र तो हर बात में है तेरा मगर बस नाम छुपा रखा है !!❤️

आज कल रातों में नींद कम और,
तुम्हारी यादे ज़्यादा आने लगी है !!💖

डगमगाते हुए कदम भी संभल जाते है,
जब दुख में अक्सर वो हमसफ़र सहारा बन जाते है !!💞

हाथ हमारा सही से पकड़ना जान तुमाहरे साथ अभी,
ज़िंदगी पार करनी है हमने सड़क नहीं !!💖

रिश्ता चाहे कोई भी हो बस मन से होना,
चाहिए #मतलब से नहीं !!❣️

New Love shayari in hindi photos

तुम्हें पाने की उतनी चाहत नहीं,
अब जितना तुम्हें खोने का ये डर लगा रहता है !!🥀

मोहब्बत के मामले में बदनसीब हूँ मैं,
जिसको भी चाहा उसी से दूर हु मैं !!💔

ये भी पढ़े – बीएफ के लिए शायरी हिंदी

कुछ यूँ चलेगा तेरा मेरा ये #रिश्ता उम्र भर,
तुम मिल गई तो होगी बातें लंबी ना मिले तो यादें लंबी !!💕

love शायरी इन हिंदी

दुख की शाम हो या सुख का हो सवेरा,
सब कुछ है क़बूल बस साथ हो तेरा !!💞

जुड़े तो सबसे है हम,
पर डूबे तो सिर्फ़ तुझमें है !!❤️

एक चेहरा अगर इस #दिल में बस जाए, तो
उससे लाख हसीन मिले फिर फ़र्क़ नहीं पड़ता !!💖

New Love shayari in hindi images 2024

मुझे तो सिर्फ़ दो ही चीज चाहिए,
एक तो तुम और तुम्हारा ये साथ !!💞

एक तुम ही तो हो जिसका Massage या Call,
नहीं आने पर ये दिल घबरा उठता है !!

तुझे छुए बिना भी मेने तुम्हें मेहसूस किया है,
तेरे हर एहसास से भी इश्क़ किया है !!💕

बिना #बोले ही तुम ये हरबात मेरी समझ जाते हो,
हाय मेरी #जान तुम मुझे कितना चाहते हो !!💖

बस एक ही शख़्स मेरे दिल की ये ज़िद है,
ना कोई उसके जैसा चाहिए और ना
कोई उसके अलावा !!❤️

मुमकिन नहीं हमारा अब किसी और से दिल लगाना,
तुमसे प्यार ही हम इतनी शिद्धत से करते हैं !!💞

New Love shayari in hindi photos 2024

मेरी सांसों पर ये नाम सिर्फ़ तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूँ तो ये बहाना भी तुम्हारा है !!💖

71% ही पानी है इस धरती पर लेकिन,
मुझे फिर भी तेरे ही प्यार में अपनी कश्ती डुबाना है !!❣️

New love shayari in hindi 2 lines

कोई होगा क़िस्मत वाला जो ले जाएगा तुम्हें,
हम तो बस प्यार ही करते रह जायेंगे !!🥀

बेशक शब्द हमारे बयां नहीं कर पाते,
पर हाँ हमें मोहब्बत तुमसे बेइंतिहां है !!💞

Love Story तो वो ही है,
जिसमें प्यार भी भरपूर, लड़ाई, हसी मज़ाक़
भी भरपूर .!!💕

I Promise यूँ Jaan,
मेरे इस दिल में सिर्फ तुम ही रहोगी !!💖

पता नहीं कौन सा जादू है तुम्हारे प्यार में,
हर वक्त सिर्फ ख़्याल तुम्हारा आता है !!❣️

बड़ी मुश्किलों से मिलते है,
यु शिद्धत से चाहने वाले !!💞

तुम से मिलकर दिल को लगा,
अब क्या मिलना भला किसी और से !!💕

जो लड़का मोहब्बत के साथ पूरी इज्जत भी करे,
उस से अच्छा कोई हमसफ़र नहीं !!💖

मेरा आज भी तुम हो, मेरा आने वाला कल भी तुम,
मेरे हर एलक पल में शामिल भी तुम ही तुम !!❣️

तुम्हें तो एहसास भी नहीं की तुम क्या हो मेरे लिए,
पहले प्यार थी फिर आदत और अब हमारी ज़िंदगी हो !!💕

चाहे आए Life में कोई भी,
तेरी जगह हमेशा सबसे उप्पर रहेगी !!💖

कितना कम #पड़ जाता है ये वक़्त,
जब कभी हम और तुम मिलते है !!🥀

अब मंज़ूर नही की तुम्हें कोई और देखे,
बात ये शक की नहीं, हमारे हक़ की है !!💞

तुमसे मिल सकते नहीं, तुम्हे छू सकते नहीं,
अपना इश्क़ भी ये शाकाहारी है !!❤️

हमारे लिए तो तुम ही थे, तुम ही हो
और हमेशा सिर्फ तुम ही रहोगे !!❣️

थोड़ा थोड़ा करके न जाने कब,
बहुत ज़्यादा ही प्यार हो गया तुमसे !!💕

जितनी सच्ची मोहब्बत थी मेरे पास,
सब की सब हमने ये तुमसे कर ली !!💞

प्यार वो नहीं जो पूरी #दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार तो वो है जो बस दिल से निभाया जाए !!💖

तुम्हें दिन में #हज़ार बार याद करता हूँ,
मैं तुम्हें तुमसे भी कही ज़्यादा प्यार करता हूँ !!❤️

मेरे सुकून की बस दो ही वजह है,
एक तो तुम और दूसरी तुम्हारी ये आवाज़ !!💞

ये जीवन चाहे जितनी बार मिले,
हर बार मुझे यु तेरा प्यार मिले !!💖

sad shayari in hindi love

क़रीब सिर्फ उनके रहो,
जो तुमसे कभी दूर ना रह सके !!🥀

चाहे हो पूरी दुनिया ख़िलाफ़ मेरे
लेकिन आप कभी यु हमारा साथ मत छोड़ना !!💕

बेवजह हज़ारो से बातें नहीं करनी,
हज़ार बातें करनी जरूर है सिर्फ़ तुमसे !!🥀

इश्क़ तो वो भी करते है,
जिनकी मुलकाते ही नहीं होती !!🥀

काश हमारा कोई एक दिन ऐसा भी जाए,
जो पूरा दिन सिर्फ तेरी ही बाहों में बीत जाए !!💕

सच में बेहद खूबसूरत है वो इश्क़,
जो हमे सिर्फ तुमसे हुआ है !!💞

बेहतर भला किसे चाहिए,
मेरे लिये तो तुम ही बेहतरीन हो !!❤️

तुझे हज़ार बार देख कर भी ये दिल नहीं भरता,
हर बार दिल ने यही कहा बस एक बार और !!❣️

किसी और को अब क्यू चाहे ये दिल,
जब दिल में मेरे सिर्फ़ आप हो !!💖

दुनिया के सारे उलझनों और मसलों को तल कर,
चलो ना मिलते है कोई नया बहाना निकाल कर !!💕

तुम तो सोच भी नहीं सकती,
की कितना सोचते है हम तुम्हे !!

बस छोटी सी ये लिस्ट है ख़्वाहिशों की मेरी,
पहली भी तुम हो और आख़री भी सिर्फ तुम !! 💞

तुम्हे हम खोना नहीं चाहते थे इस लिए,
रिश्ते का नाम अपने दोस्ती रखा !!💖

वो ख़ुदा जाने की ये कैसा रिश्ता है तुमसे,
हज़ार अपनों के होने पर भी याद सिर्फ़ तुम आते हो !!💞

फ़िक्र मत करो जब हमने यइ दिल मिलाया है,
तो नसीब भी हम मिला ही देंगे !!❣️

तुमसे सिर्फ़ मेरा प्यार नहीं,
तुम मेरे लिए मेरी पूरी दुनिया हो !!💕

दूरी मैं उसकी सह नहीं पाता हूँ,
वो कह देती है पर मैं कह नहीं पाता हूँ !!🥀

चेहरा तो मिल जायेगा कोई तुम्हे हमसे भी खूबसूरत,
पर जब बात दिल की आएगी वहां तुम हार जाओगे !!❤️

कहा मिलेगा मेरे जैसा दीवाना शख़्स तुम्हें,
जो दूर रहकर भी बुसस तुमसे ही प्यार करता हो !!💖

जब भी कभी तुम्हें मेरा ख़्याल आए तो बस,
तुम अपना ही ख़्याल रखना जान !!💞

हमें आपसे इतना प्यार है की बस आपका साथ चाहिए,
उम्र चाहे जो भी हो !!💕

अब तुम ये हमारी आदत समझो या फिर ज़रूरत,
जो भी हो बस सिर्फ तुम ही हो !!❣️

तुम दिल में रहो हमारे इतना ही काफ़ी है,
मुलाक़ात की हमें अब ज़रूरत नहीं !!💞

भर देंगे तुम्हारे इस दिल को प्यार से इतना कि,
सांस भी लोगे तो सिर्फ़ यादे हमारी ही आएगी !!❤️

बस तुम साथ रहना हमारे तब तक,
इस दिल में हमारे धड़कन है जब तक !!💖

तेरा दिल हमरे लिए वो शहर है,
जिस शहर से जाके लौटा ही ना मैं कभी !!🥀

ज़िंदगी का हर वो खूबसूरत लम्हा,
सिर्फ़ तुम्हारे ही साथ जीना है ये ख्वाहिस है हमारी !!❣️

ये मत पूछो की तुम कैसे लगते हो,
जान हो तुम हमारी और सीधे इस दिल पे लगते हो  !!💞

मैं आपको बस इज्जत दे सकता हूँ
चाँद सितारे ये सब तो बस झूठे फ़साने है !!💕

अगर रूठ जाए हम तो माना लेना,
मगर हमसे कभी जुदा ना होना !!❤️

कुछ तो है अज्जेब सा जादू तेरे इस नाम में,
नाम सुनकर ही न जाने क्यों धड़कने बढ़ जाती है !!💖

सभी अपनी ज़िंदगी से प्यार करते है,
लेकिन हम अपनी ज़िंदगी से ज़्यादा सिर्फ तुमसे
ही प्यार करते है !!❤️

Hello दोस्तों हम आशा करते है, आपको यह love shayari in hindi पसंद आयी होगी। और आपने अपने दोस्तों को लव शायरी और photos शेयर कर दिए होंगे।

Leave a comment