बहुत नसी बवाली हूँ मैं
जो मुझे तुम्हारा साथ मिला ||
तुम दूर से ही निहार कर मुस्कुरा देना
हमारे करीब आए तो हम जाने नहीं देंगे ||
देख लेना आँसुओं से पुकारोगे
मुझे ज़रा दूर तो जाने दो ||
कितना सुकून है तेरी बाहों में
काश ऐसा हो कि ये पल थम जाए ||
सिर्फ मेरे हो तुम
अब प्यार समझो या हक़ ||
बेकार नहीं है तू
जो ऐसे ही खो दूं तुझे ||
अगर आप भी अपने BF को कुछ खास Filling करवाना चाहती है। तो ये romantic boyfriend shayari दिल की बात को कहने में काफी मदद करेगा। ऐसे ही 100+ और भी है, images के साथ निचे Read more पे देखे।